Rajasthan Ration Card list 2023,Rajasthan Ration Card New list 2023, Rajasthan Ration Card Status, राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2023 के लिए नए राशन कार्ड की लिस्ट पोर्टल पर अपडेट कर दी है आप नीचे दी गई प्रोसेस के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि आपको वर्ष 2023 में राशन मिलेगा या नहीं आपके राशन कार्ड से कितना राशन उठाया गया है आदि संपूर्ण जानकारियां
Rajasthan Ration Card list 2023 – नमस्कार दोस्तों राजस्थान में राशन कार्ड से सरकारी राशन प्राप्त करने के लिए आपका राशन कार्ड एनएफएसए श्रेणी में होना अनिवार्य है और इस श्रेणी में सरकार द्वारा अभी कुछ नए राशन कार्ड को जोड़ा गया है इसलिए आप नीचे दी गई प्रोसेस के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि आपका राशन कार्ड एनएफएसए श्रेणी में जुड़ा हुआ है या नहीं जिससे आपको जानकारी मिल सके कि आपको सरकारी राशन वर्ष 2023 में मिलेगा या नहीं मिलेगा
Rajasthan Ration Card list 2023 – दोस्तों हमारे द्वारा आपको सरकारी योजनाओं सरकरी नौकरियों और सरकारी कागजों के बारे में समय-समय पर जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है आज हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं आपके गांव में मिलने वाले राशन कार्ड धारकों की लिस्ट की संपूर्ण जानकारी और आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें यह भी जानकारी आज हमने यहां उपलब्ध करवाई है इसलिए सभी जानकारियों को आप ध्यान पूर्वक पढ़ कर अपने राशन कार्ड का स्टेटस आवश्य चेक करें
जैसा की हम जानते है भ्रष्टाचार रोकने के अनेक उपाय सरकारों द्वारा करने के पश्चात भी हमारे देश में भ्रष्टाचार पर लगाम नही लग सकी है और सरकारी राशन में भ्रष्टाचार तो आम बात है आम जन के नाम से फ्री का सरकारी राशन उठाकर उसे महंगे भावों में बेच दिया जाता है या फिर साधन सम्पन्न व्यक्ति भी अपना नाम NFSA में जुड़वाकर फ्री का सरकारी राशन उठा रहा है इसलिये आज हम आपको बताने जा रहे है आपके गांव में किन-किन परिवारों को सरकारी राशन मिलता है और इस लिस्ट में आपका नाम भी है या नही
NFSA (राशन मिलने वाले परिवार) FAMILY LIST केसे चेक करे
NFSA FAMILY LIST चेक करने के लिये सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे
उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप राजस्थान सरकार के जनसुचना पोर्टल(JANSOOCHNA PORTAL) पर ऑनलाइन हो जाओगे
- जिसमे आप सबसे पहले अपना क्षेत्र चुने अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो शहरी चुने और ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो ग्रामीण चुने
- उसके बाद आप अपने जिले एव पंचायत समिति का चयन करे और खोजे पर क्लीक करे
- यह करते ही आपके सामने आपकी पंचायत समिति के सभी गाँवो की लिस्ट आ जायेगी
- इस लिस्ट में आप अपने गांव के आगे लिखे अधिक जानकारी पर क्लीक करे अगर आपके गांव का नाम दिखाई नही दे रहा है तो आगे के पेज का ओप्शन निचे दिया गया है जिस पर क्लीक करके आगे के पेज में अपने गांव का नाम चेक कर ले और फिर अधिक जानकारी पर क्लीक करे
- आपके सामने आपके गांव के सम्पूर्ण राशन मिलने वाले परिवारों की लिस्ट (NFSA FAMILY LIST) आ जायेगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है और अपने नाम के आगे लिखे अधिक जानकारी पर क्लीक करे
- यह करते ही आपके राशन कार्ड की सम्पूर्ण जानकरी आ जायेगी जिसमे आपके परिवार के सदस्यों के नाम व आपके द्वारा प्राप्त किये गए राशन की जानकारी आ जायेगी
- इस जानकारी में आप देख सकते है की आपके राशन कार्ड से कुल कितना राशन विगत महीनों में उठाया गया है और कही इसमें फर्जीवाडा तो नही है एव आपके नाम से राशन कोन व्यक्ति लेकर गया था इसकी जानकारी भी आपको मिल जायेगी
- इस तरह आप आसानी से अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है और आपके गांव में किस-किसको फ्री राशन मिलता है यह भी चेक कर सकते है
इसी तरह की और भी रोचक,जनकल्याणकारी,सरकारी योजना व कागजो की जानकारी का अपडेट सबसे पहले व सबसे सटीक पाने के लिये आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके हमारे व्हाट्सप ग्रुप में शामिल हो सकते है आपको जहां रोज इसी तरह का नया अपडेट मिलता रहेगा
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे