Army Agniveer Bharti Live Demo Test Start, भारतीय सेना में सीबीटी टेस्ट के लिए लाइव डेमो शुरू, यहां से करें निशुल्क रजिस्ट्रेशन

नमस्कार दोस्तों भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती स्कीम लागू होने के पश्चात अब एक नई भर्ती स्कीम सेना लागू करने जा रही है जिसके बारे में हम आज आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं जी हां दोस्तों अब भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सीबीटी टेस्ट देना होगा जिसके लिए भारतीय सेना ने आज एक लाइव डेमो टेस्ट लिंक जारी किया है जिसके माध्यम से आप भी टेस्ट देखकर अपनी तैयारी पर रख सकते हैं तो आइए दोस्तों जानते हैं क्या है भर्ती की नई प्रक्रिया

दोस्तों भारतीय सेना में पिछले 2 सालों में भर्ती प्रक्रिया में काफी बदलाव हुआ है और अब एक बड़ा बदलाव भारतीय सेना करने जा रही है भारतीय सेना की भर्ती परीक्षा में अब अभ्यार्थियों को फिजिकल परीक्षा के बजाय उन्हें पहले सीबीटी परीक्षा देनी होगी जो कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी जिसमें अभ्यार्थियों को सफल होने पर फिजिकल व मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा तो आइए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं भारतीय सेना के नहीं सीबीटी परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Army Agniveer Bharti Live Demo Test Start
Army Agniveer Bharti Live Demo Test Start

Army Agniveer Bharti Live Demo Test Start – दोस्तों भारतीय सेना में अब वर्ष भर में कुल 25000 पदों पर अग्निवीर भर्ती स्कीम के माध्यम से सैनिकों की भर्ती की जाएगी उसके लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और नई नोटिफिकेशन से पहले सेना ने लाइव डेमो टेस्ट लिंक जारी किया है जिसके माध्यम से विद्यार्थी सीबीटी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि वह किस तरीके से सेना भर्ती का सीबीटी एग्जाम दे सकेंगे, हमने आज आपको अग्निवीर भर्ती के लिए नई चयन प्रक्रिया लाइव डेमो टेस्ट कैसे दें और सीबीटी एक्जाम के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन नीचे उपलब्ध करवाई है इसलिए सभी जानकारियों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि नई प्रक्रिया के बारे में आप आसानी से समझ सके

Army Agniveer Bharti Overview

Recruitment OrganizationIndian Army
Post NameAgniveer
Advt No.Army Agniveer Bharti 2023
Vacancies25000+
Salary/ Pay ScaleRs. 30000/- per month + Allowances
Job LocationAll India
Last Date to ApplyCheck ARO Wise Notification
Mode of ApplyOnline
CategoryIndian Army Agneepath Scheme Job
Official Websitejoinindianarmy.nic.in

Army Agniveer Bharti Education Qualification

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है जिसकी जानकारी हमने नीचे टेबल में उपलब्ध करवाई है आप अगर निम्न योग्यता रखते हैं तो इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए लाइव डेमो टेस्ट दे सकते हैं तो आइए दोस्तों जानते हैं शैक्षणिक योग्यता के बारे में

Post NameQualification
Agniveer (GD)10th Pass with 45 % Marks
Anniveer (Technical)12th with Non-Medical
Anniveer (Technical Aviation & Ammunition Examiner)12th Pass/ ITI
Agniveer Clerk/ Store Keeper (Technical)12th Pass with 60% Marks
Agniveer Tradesman (10th Pass)10th Pass
Agniveer Tradesman (8th Pass)8th Pass

Army Agniveer Bharti New Sellection Process

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती में सिलेक्शन प्रक्रिया में काफी बदलाव हो चुका है जहां पहले अभ्यार्थियों को सबसे पहले दौड़ प्रक्रिया से गुजरना होता था लेकिन उसके बजाय अब सीबीटी परीक्षा से गुजरना होगा उसके अलावा सीबीटी परीक्षा में सफल होने पर ही अभ्यार्थी दौड़, फिजिकल और मेडिकल परीक्षण में भाग ले सकेंगे दोस्तों सिलेक्शन प्रोसेस की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी गई है

  • Online Written Exam (CBT)
  • Physical Efficiency Test and Physical Measurement Test (PET and PMT)
  • Trade Test (if required for a post)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Army Agniveer Bharti Live Demo Test Important Guidelines

सामान्य अनुदेश

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  1. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  2. सर्वर पर घड़ी लगाई गई है तथा आपकी स्क्रीन के दाहिने कोने में शीर्ष पर काउंटडाउन टाइमर में आपके लिए परीक्षा समाप्त करने के लिए शेष समय प्रदर्शित होगा। परीक्षा समय समाप्त होने पर, आपको अपनी परीक्षा बंद या जमा करने की जरूरत नहीं है । यह स्वतः बंद या जमा हो जाएगी।
  3. स्क्रीन के दाहिने कोने पर प्रश्न पैलेट, प्रत्येक प्रश्न के लिए निम्न में से कोई एक स्थिति प्रकट करता है:1आप अभी तक प्रश्न पर नहीं गए हैं।2आपने प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है।3आप प्रश्न का उत्तर दे चुके हैं।4आपने प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है पर प्रश्न को पुनर्विचार के लिए चिन्हित किया है।5प्रश्न जिसका उत्तर दिया गया है और समीक्षा के लिए भी चिन्हित है , उसका मूल्यांकन किया जायेगा ।
  4. पुनर्विचार के लिए चिह्नित (Marked for Review) स्थिति सामान्यतः अनुस्मारक के रूप में कार्य करती है जिसे आपने प्रश्न को दुबारा देखने के लिए सेट किया है।
    1. आप प्रश्न पैलेट को छुपाने के लिए, “>” चिन्ह पर क्लिक कर सकते है, जो प्रश्न पैलेट के बाईं ओर दिखाई देता है, जिससे प्रश्न विंडो सामने आ जाएगा. प्रश्न पैलेट को फिर से देखने के लिए, ” < ” चिन्ह पर क्लिक कीजिए जो प्रश्न विंडो के दाईं ओर दिखाई देता है।
  5. सम्पूर्ण प्रश्नपत्र की भाषा को परिवर्तित करने के लिए आप को अपने स्क्रीन के ऊपरी दाहिने सिरे पर स्थित प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करना होगा। प्रोफाइल इमेज को क्लिक करने पर आपको प्रश्न के अंतर्वस्तु को इच्छित भाषा में परिवर्तित करने के लिए ड्राप-डाउन मिलेगा ।
  6. आपको अपने स्क्रीन के निचले हिस्से को स्क्रॉलिंग के बिना नेविगेट करने के लिए  और ऊपरी हिस्से को नेविगेट करने के लिए पर क्लिक करना होगा ।

किसी प्रश्न पर जाना :

  1. उत्तर देने हेतु कोई प्रश्न चुनने के लिए, आप निम्न में से कोई एक कार्य कर सकते हैं:
    1. स्क्रीन के दायीं ओर प्रश्न पैलेट में प्रश्न पर सीधे जाने के लिए प्रश्न संख्या पर क्लिक करें ध्यान दें कि इस विकल्प का प्रयोग करने से मौजूदा प्रश्न के लिए आपका उत्तर सुरक्षित नहीं होता है।
    2. वर्तमान प्रश्न का उत्तर सुरक्षित करने के लिए और क्रम में अगले प्रश्न पर जाने के लिए Save and Next पर क्लिक करें।
    3. वर्तमान प्रश्न का उत्तर सुरक्षित करने के लिए, पुनर्विचार के लिए चिह्नित करने और क्रम में अगले प्रश्न पर जाने के लिए Mark for Review and Next पर क्लिक करें।

प्रश्नों का उत्तर देना :

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  1. बहुविकल्प प्रकार प्रश्न के लिए
    1. अपना उत्तर चुनने के लिए, विकल्प के बटनों में से किसी एक पर क्लिक करें।
    2. चयनित उत्तर को अचयनित करने के लिए, चयनित विकल्प पर दुबारा क्लिक करें या Clear Response बटन पर क्लिक करें।
    3. अपना उत्तर बदलने के लिए, अन्य वांछित विकल्प बटन पर क्लिक करें।
    4. अपना उत्तर सुरक्षित करने के लिए, आपको Save & Next पर क्लिक करना जरूरी है।
    5. किसी प्रश्न को पुनर्विचार के लिए चिह्नित करने हेतु Mark for Review & Next बटन पर क्लिक करें।
  2. किसी प्रश्न का उत्तर बदलने के लिए, पहले प्रश्न का चयन करें, फिर नए उत्तर विकल्प पर क्लिक करने के बाद Save & Next बटन पर क्लिक करें।

अनुभागों द्वारा प्रश्न पर जाना:

  1. इस प्रश्नपत्र में स्क्रीन के शीर्ष बार पर अनुभाग (Sections) प्रदर्शित हैं। किसी अनुभाग के प्रश्न, उस अनुभाग के नाम पर क्लिक करके देखे जा सकते हैं। आप वर्तमान में जिस अनुभाग का उत्तर दे रहे हैं, वह अनुभाग हाइलाइट होगा।
  2. किसी अनुभाग के लिए अंतिम प्रश्न के Save & Next बटन पर क्लिक करने के बाद, आप स्वचालित रूप से अगले अनुभाग के प्रथम प्रश्न पर पहुंच जाएंगे।
  3. आप परीक्षा में निर्धारित समय के दौरान किसी भी समय प्रश्नावलियों और प्रश्नों के बीच अपनी सुविधा के अनुसार आ-जा (शफल कर) सकते हैं।
  4. परीक्षार्थी संबंधित सेक्शन की समीक्षा को लीजेन्ड के भाग के रूप में देख सकते हैं ।
  5. प्रश्न में दी गई छवि को झूम करने के लिए उस पर माउस से रोल करें ।

Army Agniveer Bharti Live Demo Test Process

दोस्तों आर्मी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अब सबसे पहले सीबीटी परीक्षा से गुजरना होगा जिसके लिए इंडियन आर्मी ने आज एक लिंक जारी कर दिया है जिसके माध्यम से अभ्यार्थी लाइव डेमो टेस्ट देखकर इस प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हमने आपको लाइव डेमो टेस्ट में शामिल कैसे हो यह जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई है

  • इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले सीबीटी परीक्षा देनी होगी जिसके लिए आपको इंडियन आर्मी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके अलावा आप नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी आसानी से लाइव डेमो टेस्ट के पोर्टल पर चले जाएंगे
  • यहां आपको सबसे पहले आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस को चुनना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा यह डेमो टेस्ट है इसलिए आपको कुछ भी नहीं भरना है और डायरेक्ट साइन इन बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने महत्वपूर्ण निर्देश आएंगे जिन्हें पढ़कर आप लाइव डेमो टेस्ट की प्रक्रिया को समझ सकते हैं इन्हें पढ़कर आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  • अगर आपने सभी दिशानिर्देश पढ़ लिए हैं तो चेक बॉक्स में क्लिक करके I am Ready to Begin के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने लाइव डेमो टेस्ट शुरू हो जाएगा जिसमें आप से प्रश्न पूछे जाएंगे सही उत्तर का चयन करके सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हुए आपको सभी प्रश्नों के उत्तर देने हैं
  • सभी प्रश्नों के उत्तर देने के पश्चात आप रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं इस तरह आप आसानी से लाइव डेमो टेस्ट देकर अपनी तैयारी परख सकते हैं इसके अलावा किस तरह से सीबीटी टेस्ट देना होगा यह प्रक्रिया भी आप जान सकते हैं
Army Agniveer 2023 Short NoticeShort Notice
Agniveer CBT Demo TestCBT Demo
Agneepath Army Recruitment 2022 Apply Online (Soon)Apply Online
Army Agneveer Rally Schedule 2023-34Upload Soon
Join Indian Army Official WebsiteJoin Indian Army

Leave a Comment