E sim Card,अब बिना सिम कार्ड के कॉल करें और इंटरनेट चलाएं,ये है नई प्रोसेस

E sim Card,अब बिना सिम कार्ड के कॉल करें और इंटरनेट चलाएं,ये है नई प्रोसेस – नमस्कार दोस्तों अगर आपको यह सुनने में बड़ा अजीब लग रहा होगा कि आप बिना सिम कार्ड के इंटरनेट कैसे चला सकते हैं और कॉल भी कैसे कर सकते हैं तो हम आपको आज इसीलिए जानकारी देने जा रहे हैं इस सिम के बारे में जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल में बिना सिम कार्ड डाले ही सिम कार्ड से होने वाले सभी कार्य कर सकते हैं जी हां मोबाइल कंपनियों ने अब भारत में भी इस सिम लॉन्च कर दिया है तो आज हम आपको E सिम की संपूर्ण डिटेल उपलब्ध करवाने जा रहे हैं

E Sim क्या होता हैं

दोस्तों यह सिम कार्ड एक तरह से आपके सामान्य सिम कार्ड की तरह ही होता है लेकिन इसमें मोबाइल में फिजिकली डालने की जरूरत नहीं होती है डायरेक्ट ऑनलाइन माध्यम से यह सिम आपके मोबाइल में एक्टिव रहता है हालांकि यह फीचर सभी मोबाइल के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन भारत में काफी मोबाइल अब इस सिम सपोर्ट करने वाले आ गए हैं एप्पल ने भी आईफोन 14 मई सिम का ऑप्शन दे दिया है, अगर आपका मोबाइल इस सिम को सपोर्ट करता है तो आप नीचे दी गई प्रोसेस को पढ़कर आप भी ई सिम का फायदा उठा सकते हैं जिससे आपको अब बार-बार सिम कार्ड डालने की आवश्यकता नहीं रहेगी और ई सिम कार्ड को आप आसानी से किसी भी दूसरी कंपनी में पोर्ट भी करवा सकते हैं तो आइए जानते हैं ई सिम कार्ड लेने की प्रोसेस

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

E Sim Card लेने की प्रोसेस

अगर आप जिओ कंपनी की E सिम कार्ड लेना चाहते हैं या आपके पास पहले से जिओ की फिजिकल सिम कार्ड है और इसलिए इस सिम में बदलना चाहते हैं तो आपको जिओ रिटेल स्टोर पर जाना होगा और वहां से आपको E सिम चालू कर दिया जाएगा, इसके अलावा वोडाफोन आइडिया की सिम लेने के लिए आपको एक मैसेज भेजना होगा इस मैसेज में आपको सबसे पहले Esim लिखना होगा और स्पेस देखकर ईमेल आईडी लिखनी होगी और 199 पर इस मैसेज को भेजना होगा आपके पास एक कॉल आएगा जिसमें आपसे E सिम के लिए अनुमति मांगी जाएगी और उसके पश्चात दी गई मेल आईडी पर एक क्यूआर कोड प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप अपनी इस सिम एक्टिव कर सकेंगे

वही हम बात करें एयरटेल की तो एयरटेल में e सिम प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले 121 पर एसएमएस करना होगा इस समय के साथ में आपको अपनी ईमेल आईडी लिखकर भेजनी होगी अगर आपकी मेल आईडी भेज दें हैं तो आपको s.m.s. मिलेगा और आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इसमें खरीदना चाहते हैं इसके पश्चात आपको कंफर्म में एक लिखकर भेजना है अब आपको इस प्रोसेस को 60 सेकंड में पूरा करना है इसके बाद में कॉल के जरिए अनुमति मांगी जाएगी और क्यूआर कोड का मैसेज प्राप्त होगा।

Leave a Comment