Risf 3072 Post Vacancy 2023 राजस्थान में इंडस्ट्रियल फोर्स की बड़ी भर्ती, यहां से करें आवेदन

Risf 3072 Post Vacancy 2023 – राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए लगातार नई भर्तियों की घोषणा की जा रही है और अब एक और बजट घोषणा की भर्ती सरकार द्वारा की जा रही है राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2023 के बजट में राजस्थान में इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स बटालियन गठन करने की घोषणा की थी जिसके लिए अब बजट भी जारी कर दिया गया है और 3072 पदों पर नई बटालियन का गठन किया जाएगा जिसके लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा

Risf 3072 Post Vacancy 2023

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान में इस वर्ष चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा लगातार युवाओं के हेतु नई नई भर्तियां जारी की जा रही है और अब सरकार ने एक और नई भर्ती राजस्थान इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के नाम से जारी करने का निर्णय ले लिया है इस भर्ती में चयनित होने वाले युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा हेतु लगाया जाएगा यह सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स सीआईएसएफ की तरह काम करेगी

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

राजस्थान इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स बटालियन

राजस्थान सरकार द्वारा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के लिए कुल 3 बटालियन का गठन किया जाएगा जिसमें अलग-अलग जिले अलग-अलग बटालियन में निर्धारित किए गए हैं भिवाड़ी बटालियन के कार्यक्षेत्र में जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर जिले हैं। इनमें 381694 पंजीकृत उद्यम/इकाईयां है। चित्तौड़गढ़ बटालियन में भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बारां, बूंदी जिले की 239339 पंजीकृत इकाईयां है। वहीं, बालोतरा बटालियन में जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली, हनुमानगढ़, बाड़मेर, नागौर, चूरू, जालोर, सिरोही और जैसलमेर जिले शामिल होंगे।

Risf 3072 Post Vacancy 2023 Details

राजस्थान इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स भर्ती 2023 कुल 3072 पदों पर करवाई जाएगी श्री अशोक गहलोत ने तीनों बटालियन के लिए कुल 3072 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। इनमें प्रति बटालियन कमाण्डेंट, डिप्टी कमाण्डेंट का एक-एक पद, सहायक कमाण्डेंट के 10, कम्पनी कमाण्डेंट के 9 पद, प्लाटून कमाण्डर के 45 पद, हैड कॉनिस्टेबल के 200 और कॉनिस्टेबल के 734 पद, सहायक लेखाधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, चिकित्सक, नर्स का एक-एक पद, वरिष्ठ सहायक, चपरासी के दो-दो पद, कनिष्ठ सहायक के चार पद, कुक के 10 पद स्वीकृत किए गए है।

Risf 3072 Post Vacancy 2023 आधिकारिक नोटिफिकेशन

राजस्थान इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने में अभी समय लग सकता है सरकार ने 3072 पदों के लिए नए पद सर्जन करने हेतु मंजूरी प्रदान करत है नए पदों का सृजन होने के पश्चात इन पदों पर भर्ती एजेंसी का निर्धारण किया जाएगा और संबंधित विभाग द्वारा अभ्यर्थना भर्ती एजेंसी को भेजी जाएगी तत्पश्चात इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होंगे संभवत यह भर्ती सितंबर माह में बेरोजगार युवाओं को देखने को मिल सकती है

Leave a Comment