UPI Qr Code Payment New Rule 2023 दोस्तों वर्तमान समय में डिजिटल पेमेंट के युग में आप जब भी कहीं पर खरीदारी करने या बाजार में जाते हैं तो आजकल पैसे कैश देने के बजाय ऑनलाइन माध्यम से ही पेमेंट करते हैं और अधिकतर जगहों पर आजकल ऑनलाइन पेमेंट के लिए QR कोड उपलब्ध रहता है जिस पर आप तुरंत जाते ही पेमेंट कर देते हैं लेकिन अब आपको सावधान होने की जरूरत है आज इसी को लेकर आज हमने बड़ी जानकारी उपलब्ध करवाई है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी ने अपना एक पुराना सोफा ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाला और उस पर एक खरीदार ने जवाब दिया और पेमेंट की बात हुई तो ग्राहक ने कहा कि वह पहले कुछ पैसे डालकर चेक करेगा फिर वह पूरे पैसे ट्रांसफर कर देगा. हर्षिता के खाते में अकाउंट चेक करने के नाम पर कुछ पैसे डाल दिए गए और फिर उस ग्राहक ने एक क्यूआर कोड भेज कर उसे स्कैन करने के लिए कहा ताकि तय रकम हर्षिता के अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सके
हर्षिता ने जैसे ही उस क्यूआर कोड को स्कैन किया तो हर्षिता के अकाउंट से फौरन 20 हज़ार रुपये कट गए. हर्षिता ने इसकी शिकायत की तो ग्राहक ने गलती हो जाने की बात कही और फिर से वही प्रक्रिया अपनाया. हर्षिता के अकाउंट से दुबारा पैसे कट गए. इस बार अकाउंट से 14 हज़ार रुपये कट गए थे. यानी कुल 34 हज़ार रुपये क्यूआर कोड के ज़रिए हर्षिता के अकाउंट से लूट लिए गए.
दोस्तों इस तरह के डिजिटल Qr कोड नकली बनाए जाते हैं और इन्हें स्कैन करते ही पैसे कट जाते हैं इसलिए आप भी इस तरह के नकली Qr कोड की पहचान अवश्य करें और नकली Qr कोड को स्कैन करके कभी भी कोई पेमेंट ना करें इसलिए जानते हैं नकली और असली कर कोड की पहचान कैसे करें
UPI Qr Code Payment 2023
दोस्तों Qr कोड के माध्यम से होने वाले पेमेंट में अब आमजन को ठगी का शिकार किया जा रहा है क्योंकि आप जब भी कहीं ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो Qr कोड को स्कैन करके बिना किसी जानकारी लिए ही तुरंत पेमेंट कर देते हैं और कई बार आप ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान भी Qr कोड के ऊपर पेमेंट कर देते हैं जिससे आपको ठगी का शिकार होना पड़ सकता है क्योंकि इस तरह के पेमेंट में आपको पता ही नहीं चलता और आप जिसे पेमेंट करने जा रहे हैं उसके बजाय दूसरी जगह आपका पेमेंट चला जाता है और आप ठगी के शिकार हो जाते हैं
तो दोस्तों आप इस तरह की ठगी से बचने का उपाय भी जानना चाहते होंगे इसलिए हमने आपको नीचे आज Qr कोड से हो रही ठगी से से बचने का उपाय बताया है ताकि आपको कभी भी इस तरह की ठगी का शिकार न होना पड़े तो लिए दोस्तों जानते हैं Qr कोड से हो रही ठगी से बचने का उपाय
UPI Qr Code Payment में सावधानी
आमतौर पर सभी QR कोड एक जैसे ही देखे जाते हैं. आपको Google Pay, PhonePe, Paytm और अन्य UPI पेमेंट के समान QR कोड देखने को मिलेंगे। ऐसे में आपको सही क्यूआर कोड की पहचान बहुत सावधानी से करनी चाहिए।
1 रुपये भेजकर चेक करने से पहले देख लें कि क्यूआर कोड में उस व्यक्ति का नाम है या नहीं जिसे आप पैसे भेज रहे हैं।ई-मेल, मैसेज या अन्य ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त क्यूआर कोड को बहुत बारीकी से जांच लें। किसी भी पेमेंट ऐप से स्कैन करने से पहले फोन के क्यूआर कोड स्कैनर से कोड जांच लें। इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि कोड का यूआरएल आपको कहां रीडायरेक्ट कर रहा है। ऐसे में आपके लिए सही QR कोड की पहचान करना आसान हो जाएगा.