BJP Rajasthan Vidhansabha Election Candidate List आचार संहिता की घोषणा के साथ ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब पार्टियों ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है आज सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 41 विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा यह लिस्ट जारी की गई है जिसकी संपूर्ण जानकारी आज हमारे द्वारा यहां दी गई है
दोस्तों राजस्थान में चुनाव आयोग द्वारा 23 नवंबर की तारीख विधानसभा चुनाव के लिए निर्धारित की गई है और 3 दिसंबर को नतीजे भी आ जाएंगे इसी कारण अब आमजन चुनाव की चर्चा में लग चुका है और पार्टियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है भाजपा द्वारा आज 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है जिसमें महत्वपूर्ण विधानसभाओं के उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं तो लिए आज इस लिस्ट का करते हैं विश्लेषण
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिन 41 नामों की घोषणा की गई है उनमें 7 सांसदों को भी टिकट दी गई है इन 7 सांसदो में दीया कुमारी,राज्यवर्धन राठौङ,बाबा बालकनाथ,नरेंद्र कुमार,डा किरोङीलाल मीणा,भागीरथ चौधरी, देवजी पटेल का नाम पहली लिस्ट में ही आ गया है जिससे अब राजस्थान के विधानसभा चुनाव काफी ज्यादा रोचक हो चुके हैं क्योंकि 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार राजस्थान में अपने सांसदों की परीक्षा लेने जा रही है
राजस्थान बीजेपी पहली लिस्ट में चौंकाने वाले नाम
दोस्तों राजस्थान में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही लक्ष्मणगढ़ सबसे ज्यादा हॉट सीट बन गई है क्योंकि सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से 6 माह पहले ही आए सुभाष महरिया को टिकट देकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के मुश्किलें खड़ी कर दी है इसके साथ ही फतेहपुर से सीएलसी निदेशक श्रवन चौधरी जिन्होंने कुछ दिन पहले बीजेपी ज्वाइन कि हैं उन्हें भी टिकट दिया गया है इसी के साथ ही झोटवाड़ा सीट से राजपाल सिंह शेखावत की टिकट काटकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है और जयपुर के विद्याधर नगर से पूर्व राष्ट्रपति भेरू सिंह शेखावत के के रिश्तेदार नरपत सिंह राजवी के स्थान पर भी दिया कुमारी को टिकट दिया गया है
BJP Rajasthan Vidhansabha Election Candidate List
भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुल 41 नाम की घोषणा की गई है उनकी संपूर्ण लिस्ट नीचे दी गई है जिसमें आप उन 41 विधानसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं जिनकी टिकट भारतीय जनता पार्टी द्वारा फाइनल कर दी गई है
- श्रीगंगानगर से जयदीप बिहानी
- भादरा से संजीव बेनीवाल
- डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत
- सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल
- झुंझुनूं से बबलू चौधरी
- मंडावा से नरेंद्र कुमार
- नवलगढ़ से विक्रम जाखल,
- उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी
- फतेहपुर से श्रवण चौधरी
- लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया
- दांतारामगढ़ से गजानंद कुमावत
- कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर
- दूदू से प्रेमचंद बैरवा,
- झोटवाड़ा से राजवर्द्धन राठौड़
- विद्याधर नगर से दीया कुमारी
- बस्सी से चंद्रमोहन मीणा
- तिजारा से बाबा बालकनाथ
- बानसूर से देवी सिंह शेखावत
- अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव
- नगर से जवाहर सिंह बेड़म
- वैर से बहादुर सिंह कोली
- हिंडौन से राजकुमारी जाटव
- सपोटरा से हंसराज मीणा
- बांदीकुई से भागचंद डाकरा
- लालसोट से रामविलास मीणा
- बामनवास से राजेंद्र मीणा
- सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा
- देवली-उनियारा से विजय बैंसला
- किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी
- केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम
- बिलाड़ा से अर्जुनलाल गर्ग
- बायतू से बालाराम मूंड
- सांचौर से देवजी पटेल
- खेरवाड़ा से नानालाल आहरी
- डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा
- सागवाड़ा से शंकर डेचा
- चोरासी से सुशील कटारा
- बागीदौरा से कृष्णा कटारा
- कुशलगढ़ से भीमा भाई डामोर
- मांडल से उदयलाल भड़ाना
- सहाड़ा से लादूलाल पितलिया
दोस्तों यह थी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित की गई पहली लिस्ट जिसमें सभी 41 विधानसभा उम्मीदवारों की जानकारी हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई है विधानसभा चुनाव की लगातार हमारे द्वारा आपको कंप्लीट अपडेट उपलब्ध करवाई जाएगी इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल में अवश्य जुड़े रहे