Parshasan gaon ke sang abhiyan 2021

अपने मकान का पट्टा कैसे बनवाये,प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021,राजस्थान प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021,प्रशासन गांवों के संग अभियान क्या है,प्रशासन शहरों के संग अभियान,राजस्थान पट्टा अभियान,आवासीय भूमि का पट्टा कैसे बनवाये,मकान का पट्टा कैसे बनवाये,Parshashan ganvo ke sang abhiyan 2021, rajasthan Parshashan ganvo ke sang abhiyan 2021,Parshashan ganvo ke sang abhiyan 2021 kya ha,aawasiya bhumi ka pata kaise banwaye,patta kese banta h,मकान का पट्टा कैसे बनवाये,पट्टा बनवाने के लिए फॉर्म,आवासीय भूमि का पट्टा कैसे बनवाये,पट्टा कैसे बनता है,राजस्थान में मकान का पट्टा कैसे बनवाये,मकान का पट्टा बनवाने का कम्प्लीट फॉर्म,राजस्थान पट्टा फॉर्म पीडीएफ,पट्टा बनवाने का फॉर्म,parshasan gaon ke sang abhiyan,prashasan gaon ke sang abhiyan

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 (prashasan gaon ke sang abhiyan) – राजस्थान के आम जनता के लिए राज्य सरकार एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है 2 अक्टूबर गांधी जयंती से राजस्थान के प्रत्येक गांव व शहरों में प्रशासन गांव के संग (prashasan gaon ke sang abhiyan) व प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत की जा गयी है जिसमें कुल 21 विभागों की सेवाएं आम जनता को उन्हीं के गांव में उपलब्ध करवाई जाएगी

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

प्रशासन गांवों के संग अभियान(parshasan gaon ke sang abhiyan) एक तरह से आमजन एवं गरीब किसानों के लिए प्रशासन को उनके गांव तक पहुंचाने का अभियान है जिसमें आमजन को किसी विभाग संबंधित समस्या है या फिर किसी भी विभाग से संबंधित कोई शिकायत है तो उसका तुरंत समाधान उसके गांव में ही हो जाएगा इसलिए इस अभियान में आप जरूर हिस्सा ले और अपनी कोई भी अगर किसी भी तरह की सरकारी विभागों से समस्या है तो उसका समाधान तुरंत करवाएं

प्रशासन गांव के संग अभियान (parshasan gaon ke sang abhiyan) वैसे तो कुल 21 विभागों की योजना एवं आमजन की समस्याओं को लेकर चलाया गया है लेकिन इसमें मुख्य काम आवासीय भूमि का पट्टा जारी करना ही है इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपनी आवाज से भूमि का पट्टा प्रशासन गांव के संग अभियान में तुरंत बनवा सकेंगे उससे पहले हम आपको यह बताने जा रहे हैं की प्रशासन गांव के संग अभियान (parshasan gaon ke sang abhiyan) में कौन-कौन से विभाग के अधिकारी आपके गांव में आने वाले हैं

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021

  1. राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग
  2. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग
  3. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग
  4. कृषि विभाग
  5. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  6. ऊर्जा विभाग
  7. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  8. सैनिक कल्याण विभाग
  9. महिला एवं बाल विकास विभाग
  10. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग
  11. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  12. आयोजना विभाग
  13. पशुपालन विभाग
  14. श्रम विभाग
  15. आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग
  16. शिक्षा विभाग
  17. सार्वजनिक निर्माण विभाग
  18. सहकारिता एवं राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि.
  19. वन विभाग
  20. रोडवेज
  21. जल संसाधन

ऊपर दिए गए सभी 21 विभाग के कर्मचारि व अधिकारी आपके गांव में इस अभियान के अंतर्गत आएंगे इसलिए आपको जिस विभाग से संबंधित कार्य कोई भी शिकायत या आपका निजी कार्य है आप सभी तुरंत वहीं पर करवा पाएंगे

प्रशासन गांवों के संग अभियान में आवासीय भूमि का पट्टा जारी कैसे करवाये

प्रशासन गांव के संग अभियान (parshasan gaon ke sang abhiyan) में आवासीय भूमि का पट्टा जारी करवाने के लिए हम आपको यहां पूरी प्रोसेस बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से अपना आवासीय भूमि का पट्टा प्रशासन गांवों के संग अभियान में बनवा सकेंगे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताए गई प्रोसेस को फॉलो करके अपना पटा अवश्य बनवाएं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

आवासीय भूमि का पट्टा जारी करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवासीय भूमि का पट्टा फॉर्म 2021

आवासीय भूमि का पट्टा बनवाने की कम्प्लीट प्रोसेस

  • प्रशासन गांवो के संग अभियान में केवल आवासीय भूमि का ही पट्टा जारी किया जाएगा
  • यह आवासीय भूमि केवल पैतृक सम्पति होनी चाइये जो आपको अपने माता-पिता द्वारा विरासत में मिली हो
  • अगर इस भूमि पर कोई मकान नही है तो पट्टा बनवाने के लिए आपको डीएलसी दर से भुगतान करना होगा और अगर मकान बने हुए है तो आपको निशुल्क पट्टा दिया जाएगा
  • कृषि भूमि पर आवासीय पट्टा बनवाने के लिए आपको ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा यह आपको अभियान में जारी नही किये जायेंगे
  • पट्टा बनवाये जाने वाली जगह का किसी तरह से कोई कोर्ट विवाद नही होना चाइये

ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज अभियान से पहले तैयार करके एक फाइल बनाकर रखे,अभियान में यह फ़ाइल जमा करवाकर रसीद अवश्य प्राप्त करें,ग्राम पंचायत द्वारा आपके आवेदन की जांच करके पट्टा जारी कर दिया जायेगा,आपको पट्टा फाइल के लिए कम्प्लीट फॉर्म की पीडीएफ नीचे उपलब्ध करवा दी गयी हैं जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा ले अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो सकते हैं व किसी भी विभाग सम्बंधित समस्या के लिए एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं

इसी तरह के सरकारी नोकरियों,योजनाओ व कागजो की जानकारी का सबसे तेज व सबसे सही अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप समूह में जुड़ सकते है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Click
Click

Leave a Comment