Rajasthan berojgari bhata yojana, rajasthan berojgari bhata status,rajasthan berojgari bhata online apply,mukhyamantri yuva sambal yojana 2021,mukhyamantri yuva sambal yojana 2021,berojgari bhata 2021, rajasthan berojgari bhata 2021,berojgari bhata ke naye niyam,rajasthan berojgari bhata yojana, rajasthan berojgari bhata elegblity, rajasthan unemployment berojgari bhata,berojgari bhata form, rajasthan unemployment bhata form,राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना क्या है ?,राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के लिए योग्यता या पात्रता,राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में इंटरशिप प्रकिर्या क्या है ?,बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण क्या है ?,मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?,मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में आवेदन कैसे करे ?,मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में आवेदन कैसे करे ?,मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में आवेदन कब करें ? राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है?
Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana-राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के बारे में आपने सुना तो होगा लेकिन इसकी कम्प्लीट जानकारी के बारे में युवाओं को अभाव है इसलिए आज हम लेकर आये है राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) के बारे में कम्प्लीट जानकारी और आप किस तरह इस योजना में आवेदन करके राजस्थान बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) प्राप्त कर सकते हैं
Rajasthan berojgari bhata yojana kya ha ?
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना क्या है ?
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) राजस्थान के बेरोजगार युवक-युवतियों को आर्थिक सहायता (rajasthan berojgari bhata) उपलब्ध करवाने के लिए बजट 2021 में लाई गयी
- हालांकि यह योजना राजस्थान में पहले से राजस्थान बेरोजगारी भते (rajasthan berojgari bhata) के रूप में राजस्थान में लागू थी जिसमें बहुत से बदलाव करके इसे मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का नाम दिया गया है
- इस योजना में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 4000₹ व महिलाओं एवं निःशक्त जनों को 4500₹ की मासिक सहायता बेरोजगारी भते के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है
- इस योजना में स्नातक पास युवाओं को 2 साल तक यह सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती हैं
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के लिए योग्यता या पात्रता
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी योग्यता है बेरोजगार युवक-युवती स्नातक (graduation) पास हो
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) प्राप्त करने के लिए स्नातक पास करने के बाद वह आगे अध्ययन नही कर रहा हो अगर वह आगे की किसी भी कक्षा या किसी डिग्री के लिए अध्यन कर रहे है तो वो इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) प्राप्त करने के पात्र नही है
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) का लाभ लेने के लिए अब युवाओं को स्किल डवलपमेंट कोर्स,व्यवसायिक या डिप्लोमा कोर्स (ITI) करना भी जरूरी हो गया है पहले यह लागू नही था
- इसके अलावा युवाओं को अब मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) के अंतर्गत राजस्थान बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) प्राप्त करने के लिए इंटरशिप करना भी अनिवार्य कर दिया है
- इंटरशिप के अंतर्गत अब युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए किसी भी राजकीय विभाग में प्रति दिन 4 घंटे अपनी सेवाएं देनी होगी जिसके लिए राज्य सरकार ने सभी विभागों की लिस्ट जारी कर दी है अब बेरोजगारी भत्ता इंटरशिप करने पर ही युवाओं को मिलेगा और इंटरशिप न करने पर बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा
- इंटरशिप का प्रमाण पत्र प्रतिमाह जिला बेरोजगार कार्यालय में प्रमाणित किया जाएगा जो कि आपको ऑनलाइन अपलोड करना होगा तभी आपको उस महीने का बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) मिल पाएगा इंटरशिप में सरकारी छुट्टियों को छोड़कर महीने में 1 दिन का ही अवकाश मिल पाएगा उससे ज्यादा अवकाश लेने पर बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) काट लिया जाएगा
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) में बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदक व महिला एवं विशेष योग्यजन के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष व अन्य सभी के लिए 30 वर्षों की होगी
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) में पात्रता के लिए आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है इसके अलावा वह किसी राजकीय या निजी क्षेत्र में सेवारत नहीं होना चाहिए और प्रार्थी के पास किसी भी तरह का खुद का रोजगार नहीं होना चाहिए इसके अलावा प्रार्थी पहले से किसी भी प्रकार के सरकारी भता या छात्रवृत्ति की वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं कर रहा होना चाहिए
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) में आवेदक पहले से किसी राजकीय सेवा से पदच्युत नहीं हुआ हवा होना चाहिए
- दूसरे राज्य से विवाहित होकर आने वाली महिलाएं भी इस योजना में (rajasthan berojgari bhata) पाने के पात्र है लेकिन उनके पति का मूल निवास आवेदन के समय अपलोड करना आवश्यक है
- यदि एक परिवार में दो से अधिक बेरोजगार युवक युवतियां है तो उस परिवार में एक जन आधार कार्ड पर दो ही आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) उन्ही आवेदकों को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक वायु ₹200000 से कम है
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में इंटरशिप प्रकिर्या क्या है ?
- राजस्थान में पहले युवाओं को केवल स्नातक पास होने पर ही बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) देय था लेकिन अब इसमें इंटरशिप प्रकिर्या को ओर जोड़ दिया गया है
- इंटरशिप प्रकिर्या के अंतर्गत अब युवाओं को काम करने पर ही बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होगा
- 1 जनवरी 2022 के बाद पहले से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को भी इंटरशिप करना अनिवार्य है बगैर इंटरशिप उन्हें भत्ता नही मिल पायेगा उनको मिलने वाले भते पर तुरन्त रोक लगा दी जाएगी और एक बार रोक लगने के बाद दुबारा भत्ता कभी नही मिल पायेगा
- इंटरशिप प्रकिर्या के अंतर्गत युवाओं को सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी जैसे,पटवारी,ग्रामसेवक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,चिरंजीवी योजना में हेल्प डेस्क या राज्य के सरकारी विभागों की टोल फ्री हेल्पलाइन आदि में से किसी भी एक कार्य मे प्रतिदिन 4 घण्टे कार्य करना होगा वह इन विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों के सहायक के रूप में कार्य करना होगा
- इंटरशिप न करने पर बेरोजगारी भत्ता तुरन्त रोक दिया जायेगा बेरोजगार युवाओं को हर माह अपना इंटरशिप प्रमाण पत्र अपनी SSO ID से पोर्टल पर अपलोड करना होगा
- इंटरशिप के दौरान युवाओं को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) के लिए जो ड्रेस उपलब्ध करवाई जाएगी वह पहनकर ही उपस्थित होना होगा तभी उन्हें राजस्थान बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) मिल पायेगा
बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण क्या है ?
- राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को पहले केवल स्नातक पास करने पर ही बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) दिया जाता था लेकिन अब उन्हें एक कौशल विकास प्रशिक्षण भी करना होगा
- 1 जनवरी 2022 के पश्चात पहले से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवक-युवतियों को भी कौशल विकास प्रशिक्षण करने पर ही अपने 2 वर्ष में से शेष रहे महीनों का बेरोजगारी भत्ता मिल पायेगा
- कौशल विकास प्रशिक्षण राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा 3 महीने का करवाया जाने वाला कोर्स है जिसमें युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए स्किल डेवलपमेंट किया जाता है
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) में बिना कौशल विकास प्रशिक्षण के अब बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पाएगा यह कोर्स आरएसएलडीसी के माध्यम से उसके द्वारा मान्य प्राप्त संस्थानों द्वारा करवाया जाएगा
- बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए कौशल प्रशिक्षण कोर्स का सर्टिफिकेट एवं प्रतिमाह कोर्स के दौरान उपस्थित होने का प्रमाण पत्र अपलोड करने पर ही बेरोजगारी भता मिल पाएगा
- यदि किसी आवेदक ने पूर्व में ही प्रोफेशनल कोर्स (B.Ed, बीटेक, एमबीबीएस,बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा) डिग्री इत्यादि या कोई डिप्लोमा कोर्स किया हुआ है तो उसे 3 महीने के कौशल विकास प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होगी
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?
- मूल निवास प्रमाण पत्र (राज्य से बाहर स्नातक उतीर्ण विवाहित महिला को अपने पति का मूल निवास अपलोड करना होगा)
- 10 वी की अंकतालिका
- स्नातक (Graduation) की अंकतालिका
- Rbi द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बैंक की एकल बचत खाता(जॉइंट अकाउंट नही होना चाइये) की बैंक डायरी
- प्रार्थी के परिवार का आय प्रमाण पत्र (Annexure I & K) नोटेरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रार्थी द्वारा जाति प्रमाण पत्र
- कौशल विकास प्रशिक्षण / व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
- हिंदी में स्वघोषणा पत्र
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में आवेदन कैसे करे ?
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज एकत्रित करें
- उसके पश्चात नजदीकी ई-मित्र केंद्र या स्वयं की SSO ID के माध्यम से स्वयं को स्थानीय बेरोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत करें
- उसके पश्चात ई-मित्र या स्वयं की SSO ID से स्थानीय बेरोजगार कार्यालय में राजस्थान बेरोजगारी भते (rajasthan berojgari bhata) के लिए ऑनलाइन आवेदन करें,आवेदन के दौरान सभी दस्तावेज की ओरिजनल कॉपी स्कैन करके अपलोड जरूर करे
- आपके बेरोजगारी भते (rajasthan berojgar bhata) आवेदन की बेरोजगार कार्यालय द्वार जांच करके आपका आवेदन अप्रूव किया जाएगा जिसे पश्चात आपको नजदीकी किसी भी सरकारी कार्यालय में इंटरशिप के लिए आदेश आएगा
- प्रति माह आपको उस कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान 4 घण्टे की सेवाएं देनी होगी और माह समाप्ति पर अपना इंटरशिप प्रमाण पत्र sso id से अपलोड करना होगा
- आपके इंटरशिप प्रमाण पत्र की स्थानीय बेरोजगार कार्यालय में जांच करने के पश्चात आपके अकाउंट में बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) डाल दिया जाएगा
- इस तरह से आप अपना बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर सकते हैं
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए आवेदन कब करें ?
- मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) में प्रतिवर्ष 2 लाख युवाओं को भत्ता मिल पायेगा
- मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना(Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) में आवेदन के लिए प्रतिवर्ष 1 अप्रेल से 30 जून तक पोर्टल को एक बार खोला जाएगा
- प्राप्त आवेदनों के अनुसार हर वर्ष 2 लाख आवेदकों को ही भत्ता मिलेगा
- शेष रहे युवाओं को अगले वर्ष भत्ता देय होगा
- इन 2 लाख युवाओं से अधिक आवेदक होने पर सबसे पहले उन आवेदकों का चयन किया जाएगा जो अधिक आयु के है शेष रहे युवाओं को अगले वर्ष स्वतः ही पोर्टल द्वारा चयनित कर लिया जायेगा
- 1 जनवरी 2022 के बाद पहले से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को कौशल विकास एवं इंटरशिप करने पर ही 2 वर्ष से शेष रहा बेरोजगारी भत्ता मिलेगा इसलिए या तो वो अभी अपना कोर्स कर ले या 1 जनवरी 2022 के बाद अपना कोर्स कम्प्लीट करके अपलोड करके बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर सकते है
दोस्तो यह थी मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Rajasthan mukhyamantri yuva sambal yojana) के बारे में कम्प्लीट जानकारी जिसमे आपको राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता (rajasthan berojgari bhata) प्राप्त करने के बारे में कम्प्लीट जानकारी उपलब्ध करवायी गयी है ,आपको यह जानकारी कैसी लगी ? और अभी भी आपको इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी चाइये तो आप हमारे व्हाट्सएप समूह में शामिल होकर एडमिन से सीधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
महत्वपूर्ण लिंक (Important links)