दोस्तों आप राजस्थान में निवास करते हैं और इस बात के लिए चिंतित हैं कि उनका नाम एनएफएसए(NFSA FAMILY LIST) मैं है या नहीं आपके नाम से सरकारी राशन (GOVT RASHAN) आता है या नहीं या आप यह जानना चाहते हैं कि आपके गांव में या आपके वार्ड में किस किसको सरकारी राशन मिलता है आज हम आपको आपके गांव की सरकारी राशन मिलने वाले परिवारों की संपूर्ण लिस्ट (NFSA FAMILY LIST)कैसे चेक करते हैं यह जानकारी देने वाले हैं
जी हां दोस्तों आज हम आपको राजस्थान में किस-किस परिवार को सरकारी राशन मिलता है,पुरे गांव में कितने परिवारों को सरकारी राशन मिलता है एव सरकारी राशन मिलने वालो की नयी लिस्ट(NFSA FAMILY LIST) केसे चेक करे यह जानकारी देने वाले है
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
जैसा की हम जानते है भ्रष्टाचार रोकने के अनेक उपाय सरकारों द्वारा करने के पश्चात भी हमारे देश में भ्रष्टाचार पर लगाम नही लग सकी है और सरकारी राशन में भ्रष्टाचार तो आम बात है आम जन के नाम से फ्री का सरकारी राशन उठाकर उसे महंगे भावों में बेच दिया जाता है या फिर साधन सम्पन्न व्यक्ति भी अपना नाम NFSA में जुड़वाकर फ्री का सरकारी राशन उठा रहा है इसलिये आज हम आपको बताने जा रहे है आपके गांव में किन-किन परिवारों को सरकारी राशन मिलता है और इस लिस्ट में आपका नाम भी है या नही
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
NFSA FAMILY LIST केसे चेक करे :-
NFSA FAMILY LIST चेक करने के लिये सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे
उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप राजस्थान सरकार के जनसुचना पोर्टल(JANSOOCHNA PORTAL) पर ऑनलाइन हो जाओगे
- जिसमे आप सबसे पहले अपना क्षेत्र चुने अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो शहरी चुने और ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो ग्रामीण चुने
- उसके बाद आप अपने जिले एव पंचायत समिति का चयन करे और खोजे पर क्लीक करे
- यह करते ही आपके सामने आपकी पंचायत समिति के सभी गाँवो की लिस्ट आ जायेगी
- इस लिस्ट में आप अपने गांव के आगे लिखे अधिक जानकारी पर क्लीक करे अगर आपके गांव का नाम दिखाई नही दे रहा है तो आगे के पेज का ओप्शन निचे दिया गया है जिस पर क्लीक करके आगे के पेज में अपने गांव का नाम चेक कर ले और फिर अधिक जानकारी पर क्लीक करे
- आपके सामने आपके गांव के सम्पूर्ण राशन मिलने वाले परिवारों की लिस्ट (NFSA FAMILY LIST) आ जायेगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है और अपने नाम के आगे लिखे अधिक जानकारी पर क्लीक करे
- यह करते ही आपके राशन कार्ड की सम्पूर्ण जानकरी आ जायेगी जिसमे आपके परिवार के सदस्यों के नाम व आपके द्वारा प्राप्त किये गए राशन की जानकारी आ जायेगी
- इस जानकारी में आप देख सकते है की आपके राशन कार्ड से कुल कितना राशन विगत महीनों में उठाया गया है और कही इसमें फर्जीवाडा तो नही है एव आपके नाम से राशन कोन व्यक्ति लेकर गया था इसकी जानकारी भी आपको मिल जायेगी
- इस तरह आप आसानी से अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है और आपके गांव में किस-किसको फ्री राशन मिलता है यह भी चेक कर सकते है
इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे ताकि लोगो को जागरूक किया जा सके और हमारे देश से भ्रष्टाचार को जड से खत्म किया जा सके आपके सहयोग से हमने काफी लोगो को जागरूक किया है और आशा है आप इस जानकारी को भी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करके आम जन को जागरूक करने में हमारा सहयोग जरूर करेंगे
इसी तरह की और भी रोचक,जनकल्याणकारी,सरकारी योजना व कागजो की जानकारी का अपडेट सबसे पहले व सबसे सटीक पाने के लिये आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके हमारे व्हाट्सप ग्रुप में शामिल हो सकते है आपको जहां रोज इसी तरह का नया अपडेट मिलता रहेगा
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
JitendraKumarraiswal2002@gmail.com