BIRTH certificate

BIRTH certificate SARKARIKAGAJ.COM

भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास वक्त की कमी है और इसी वक्त की कमी में हम अपने जरूरी काम भी भूल जाते है और उन जरूरी काम को भूलने का खमियाजा हमे फिर ज्यादा पैसा और ज्यादा वक्त खर्च करके चुकाना पड़ता है और बात जब कोई सरकारी कागज की हो तो निश्चित ही इसका खामियाजा हमे भुगतना पड़ता है और अधिकांश भारतीय अपने सरकारी कागज जरूरत पड़ने पर ही बनवाते है और कई बार तो उन्हें इसका बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ता है इसी लिए हम आपके लिए लेकर आये है एसी वेबसाइट जिससे आप सरकारी कागज बिना किसी विभाग के कार्यालय ,csc केन्द्रों या ई -मित्र के चक्कर काटे अपने मोबाईल से ही घर बैठे खाली समय में बनवा सको और अपने समय एवं पैसे दोनों की बचत कर सको

आज हम राजस्थान वासियों को बताने जा रहे है जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का तरीका जिसके लिए राज्य सरकार ने एक समय सीमा घटित कर रखी है 21 दिन जिसका मतलब की जन्म-मत्यु की घटना का 21 दिन में रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है अन्यथा फिर एक वर्ष के अंतराल में बनवाते है तो BDO एव उससे अधिक समय बाद बनवाते हो तो तहसीलदार का शपथ पत्र देना होता है जिसमे समय एव पैसे दोनों अधिक खर्च होते है इसलिए आप इन घटनाओ का रजिस्ट्रेशन तुरंत अपने मोबाइल से कर ले ताकि आप किसी परेशानी में न पडे !

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

जन्म प्रमाण -पत्र बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल से GOOGLE में PEHCHAN लिखना है या आप सीधा इस लिंक पर क्लीक करके उस वेबसाइट पर जा सकते हो

https://pehchan.raj.nic.in/pehchan2/PublicInstructionForm.aspx?MmVjZTc0NTE=OGQ3ZGQ1NzdiOTlmYmVlNzM5YzcwZTg=

इस लिंक को खोलने के बाद आपको कुछ ये आवश्यक दिशा निर्देश दिखाई देंगे

1.यह विकल्प नागरिको को पंजीकरण हेतु आवेदन प्रपत्र भर कर प्रिंट प्राप्त करने हेतु उपलब्ध करवाया गया है। प्राप्त प्रिंट को अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार को प्रस्तुत करने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात ही आपका पंजीकरण पूर्ण माना जायेगा।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

2.आवेदन के दौरान आपके द्वारा चुने गये पासवर्ड को सुरक्षित रखे। यह पासवर्ड आपको आवेदन मे संशोधन हेतु जरूरी रहेगा।

3.आपका पासवर्ड कम से कम 6 अक्षरों का व ज्यादा से ज्यादा 10 अक्षरों का होना चाहिए। उसमे एक कैपिटल लेटर व इनमे से कोई एक (*,#,@) Special character होना अनिवार्य है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

4.आवेदन के 15 दिवस में आप अपना पंजीकरण पूर्ण करले, अन्यथा आपका आवेदन निरस्त माना जायेगा 

5.अपना डिजिटली हस्ताक्षरित / ई – साइन प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रपत्र में अपना ईमेल एड्रेस अवशय भरे

@-ये दिशा निर्देश पढ़ने के बाद आपको चार ओप्शन दिखाई देंगे उनमे जन्म प्रमाण पत्र का ओप्शन चयन कर ले

@-यह चयन करते ही आपको नया PAGE खुल जायेगा जिसमे आपको नए आवेदन हेतु का चयन करके जो कोड दिख रहा है वो डालकर प्रवेश करे पर क्लीक करना !

@-इसके बाद नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको सबसे पहले बच्चे की जन्म तारीख भरनी होगी ,लिंग का चयन करना है !

@-अब आपको बच्चे का नाम भरना है हिंदी और अंग्रेजी में अगर आपने अभी कोई नाम भी रखा है अभी तक तो खाली छोड़ सकते है बाद में भी भरा जा सकता है

@-अब शिशु के पिता का नाम भरना है अंग्रेजी व् हिंदी में ध्यान रहे नाम वही भरना है जो उनके आधार कार्ड में है क्युकी नाम अगर आधार कार्ड से मेच नही हुआ तो आधार वेरीफाई नही हो पायेगा, नाम लिखने के बाद पिता के आधार कार्ड नम्बर लिखकर आधार सत्यापन करवाना है

@-इसी तरह शिशु की माता का नाम हिंदी व् अंग्रेजी में देना है आधार कार्ड नम्बर अगर पिता का डे दिया है तो माता का आधार कार्ड नम्बर देना अनिवार्य नही है दोनों में से किसी एक का ही आधार कार्ड नम्बर देना आवश्यक है

@-उसके बाद माता – पिता का स्थाई पता चयन करना है और क्या बच्चे के जन्म के समय भी माता – पिता के निवास का पता भी वही है अगर हा तो ओप्शन में हा पर सलेक्ट कर दे अन्यथा नही पर करके माता – पिता का वर्तमान पता भरना है

@-उसके बाद बच्चे के जन्म का पता भरना है अस्पताल में हुआ है तो संस्थागत चयन करके अस्पताल का नाम सलेक्ट करना है वैसे अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चे का जन्म – प्रमाण पत्र अस्पताल द्वारा अपने आप ही सम्बंधित कार्यालय में प्रेषित कर दिया जाता है उस स्थति में आपको यहा रजिस्ट्रेशन नही करना है और बच्चे का जन्म घर पर हुआ है तो जन्म का पता सलेक्ट करना है

@-उसके बाद इतला देने वाले के नाम पर अपना नाम लिखना है अपना पता लिखना है आधार कार्ड अनिवार्य नही है मोबाइल नम्बर देना आवश्यक है और फिर सुचना की दिनांक में आप जिस दिन रजिस्ट्रेशन करवा रहे है वो चयन कर लेना है

@-फिर माता के निवास के गाँव या शहर का नाम लिखना है ,धर्म का चयन करना है ,माता व् पिता कितने पढे हुए है वो सलेक्ट करना है क्या कार्य करते है वो सलेक्ट करना है !

@-फिर माता के विवाह के समय की आयु लिखनी है और बच्चे के जन्म के समय की आयु लिखनी है और फिर इस बच्चे को सम्मिलित करते हुए कितने बच्चे है कुल उनकी जानकारी देनी है

@-फिर प्रसव डॉक्टर के द्वारा हुआ है या अन्य किसी दाई के द्वारा वह चयन करना है फिर गर्भावस्था के समय के सप्ताहों का चयन करके submit कर देना है !

@- submit करने के पश्चात आपको इसका प्रिंट या फिजिकल फॉर्म भरकर ले जाकर अपने एरिया के ग्राम-सेवक/नगर परिषद /नगर पालिका को जमा करवाकर अपना जन्म -प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेना है !

अगर आपको इस सेवा में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप कमेन्ट जरूर करे हम निश्चित ही उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे

यह जानकारी पढकर आप स्वंय तक सिमित न रखे अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को शेयर करे जिससे अधिक से अधिक लोगो को जानकारी मिल सके और उनके भी पैसे व समय की बचत हो

आप हमे टेलीग्राम चेनल पर भी follow कर सकते है जिससे आपको नई सरकारी योजनाओ की जानकारी तुरंत मिल सके और उनका लाभ आप ले सके ,teligram में जाकर सर्च करे – SARKARIKAGAJ

अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी कागज बनवाते है तो एक बार WWW. SARKARIKAGAJ.COM पर जरूर आकर सर्च करे जिससे आपके पैसे व समय दोनों की बचत होगी और आपको उस कागज के लिए बेवजह परेशान नही होना पडेगा !

हम राजस्थान के निवासियों के काम आने वाले सभी सरकारी कागज बनवाने का तरीका पोस्ट कर रहे जिससे आपको एक ही जगह सभी सरकारी कागज की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी पुरे विस्तार से तो आप इस नाम को अभी से अपने दिमाग में बिठा ले

SARKARIKAGAJ.COM

आपकी सेवा ही हमारा उदेश्य है

Leave a Comment