नमस्कार दोस्तों अपना पहला वोट देने का उत्साह सभी को होता है लेकिन वोटर लिस्ट में नाम ना जुड़ा होने पर वोट नहीं दे सकते इसलिए निर्वाचन विभाग द्वारा 1 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों के नाम वोटर लिस्ट(voter list) में जोड़ने के लिए संपूर्ण भारत में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आप कुछ सामान्य से प्रोसेस करके अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं और अपना पहला वोट दे सकते हैं
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
वोटर लिस्ट(voter list) मैं नाम जुड़वाने व कोई बदलाव करवाने के लिए वर्तमान में 2 तरीके निर्वाचन विभाग द्वारा संपूर्ण भारत में चलाए जा रहे हैं पहला तरीका है आप अपने एरिया के बीएलओ के पास जाकर अपनी दो फोटो व जन्म एवं पत्ते की कोई एक एक आईडी देकर अपना नाम वोटर लिस्ट(voter list) में जुड़वा सकते हैं व करेक्शन करवा सकते है
इसके अलावा दूसरा तरीका है जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे अपना नाम वोटर लिस्ट(voter list) में जुड़वा सकते हैं व किसी भी तरह का बदलाव आप अपनी वोटर कार्ड(voter card) में करवाना चाहते है तो उसके लिए कुछ सामान्य सी प्रोसेस आपको करनी पड़ती है तो आइए जानते हैं कैसे हैं आप अपना नाम ऑनलाइन वोटर लिस्ट (voter list)में जुड़वा सकते है और केसे अपनी आईडी(voter id) में करेक्शन करवा सकते है
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम केसे जुड़वाए :-
ऑनलाइन वोटर लिस्ट(voter list) में नाम जुडवाने के लिये सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे
उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आपके सामने एक नयी विंडो खुल जायेगी जो निर्वाचन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट है जिसमे आपसे आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर व पासवर्ड पूछे जायेंगे जिसके लिये आपको सबसे पहले Don’t have account, Register as a new user पर क्लीक करके स्वयं को रजिस्टर करना होगा
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
- रजिस्टर करने के लिये आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नम्बर लिखने होंगे और SEND OTP पर क्लीक करना होगा
- आपके पास एक 6 अंकीय OTP आएगा जिसे दर्ज करके वेरीफाई पर क्लीक करना होगा
- उसके बाद अगर आपके पास पहले से वोटर ID बनी हुई है और आप करेक्शन करना चाहते है तो I HAVE EPIC NUMBER पर क्लीक करना होगा और अपनी वोटर ID के नम्बर लिखने होंगे
- अगर आप नयी वोटर ID(voter id) बनवाना चाहते है तो I DONT HAVE EPIC NUMBER पर क्लीक करना होगा
- उसके बाद आपको अपना नाम व अपनी मेल ID दर्ज करनी होगी
- यह करने के बाद आपको अपना एक लोगिन पासवर्ड बनाना होगा जो आप अपनी इच्छानुसार कुछ भी बना सकते हो और यह सब करने के पश्चात आपको रजिस्टर पर क्लीक कर देना है
- आप निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर हो जाओगे और आपने जो मोबाइल नम्बर दिया है व जो पासवर्ड बनाया है उसकी मदद से आप अब निर्वाचन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर लोगिन कर पाओगे
- लोगिन के पश्चात आपके सामने 5 ओप्शन आ जायेंगे जिनमे आपके सामने सबसे पहला ओप्शन होगा (Fresh Inclusion/Enrollment) का जिस पर क्लीक करके आप आपणी नयी वोटर आईडी के लिये आवेदन कर पाओगे व कुछ सामान्य सी जानकारी भरकर आप अपनी वोटर id के लिये ऑनलाइन आवेदन कर पाओगे
- दूसरा ओप्शन है Migration to other palace जिसमे अगर आप अपनी वोटर आईडी के एड्रेस में बदलाव के लिये ऑनलाइन रिक्वेस्ट कर पाओगे
- तीसरे ओप्शन correction in personal details में आप अपनी निजी जानकारी में कुछ बदलाव करना चाहते है तो आप उसके लिये ऑनलाइन आवेदन कर पाओगे
- चोथे ओप्शन deletion of self/family में आप अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम ऑनलाइन डिलीट करवाने के लिये आवेदन कर पाओगे
- पांचवे व अंतिम ओप्शन replacement of elector’s photo in identi card में आप अपनी वोटर id में फोटो बदलने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर पाओगे
- इस तरह आप आसनी से वोटर लिस्ट के लिये आवेदन कर पाओगे व किसी बदलाव के लिये भी आप ऑनलाइन आवेदन कर पाओगे
दोस्तों इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर अवश्य करे ताकि सभी को जानकारी मिल सके व ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वोटर आईडी बनवा सके
इसी तरह की और भी रोचक,जनकल्याणकारी,सरकारी योजना व कागजो की जानकारी का अपडेट सबसे पहले व सबसे सटीक पाने के लिये आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके हमारे व्हाट्सप ग्रुप में शामिल हो सकते है आपको जहां रोज इसी तरह का नया अपडेट मिलता रहेगा