Rajasthan Vidya Sambal Recruitment 2022, राजस्थान विद्या संबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

Rajasthan Vidya Sambal Recruitment 2022,Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022,Rajasthan Vidya Sambal Bharti 2022,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Bharti 2022,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Kya Hai,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Bharti Last Date, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Post Details, राजस्थान विद्या संबल योजना की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और आवेदन की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई हैं

Rajasthan Vidya Sambal Recruitment 2022
Rajasthan Vidya Sambal Recruitment 2022

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana 2022 – माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने विद्या संबल योजना के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी के आधार पर स्टाफ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने सभी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर विद्यालय में रिक्त पदों की सूचना मांगी थी और देर रात तक सभी जिलों की गेस्ट फैकल्टी भर्ती हेतु लिस्ट जारी कर दी गई है जिसे डाउनलोड करने का ऑप्शन नीचे दिया गया है और आज से आवेदन शुरू हो चुके हैं जो 7 Nov तक भरे जाएंगे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

राजस्थान की सभी सरकारी भर्तियों के अपडेट सबसे पाने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana 2022 – राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2021 – 22 में विद्या संबल योजना का प्रस्ताव बजट में पारित किया था इस योजना के अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों,महाविद्यालयों एवं अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में स्टाफ की कमी को दूर करने एवम बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से गेस्ट फैकल्टी पर स्टाफ भर्ती करवाने का प्रस्ताव पारित किया था और आज शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों व सभी सरकारी विद्यालय में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए गेस्ट फैकल्टी भर्ती आयोजित करवाने हेतु निर्देश जारी कर दिए हैं और जिले वाइज रिक्त पदों की सूचना भी जारी कर दी है जिसे आप हमारे नीचे दिए गए डाउनलोड सेक्शन के ऑप्शन से डाउनलोड कर सकते हैं

Tag – Rajasthan Vidya Sambal Recruitment 2022,Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022,Rajasthan Vidya Sambal Bharti 2022,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Bharti 2022,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Kya Hai,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Bharti Last Date, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Post Details

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana 2022 Important Dates

विद्या संबल योजना के अंतर्गत भर्ती की विज्ञप्ति 1 नवंबर 2022 को जारी की जाएगी जबकि आवेदन 2 से 7 नवंबर 2022 तक लिए जाएंगे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan Vidya Sambal Recuritment Sallary

Rajasthan Vidya Sambal Recuritment – राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी पर चयनित होने वाले बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा निम्न दरों से अधिकतम मानदेय देय होगा

पद कक्षा प्रति घंटा मानदेयअधिकतम मासिक मानदेय
अध्यापक – लेवल प्रथम, लेवल द्वितीय1– 830021,000
वरिष्ठ अध्यापक9-1035025,000
प्रधानाध्यापक11-1240030,000
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक30021,000
प्रयोगशाला सहायक30021,000
Rajasthan Vidhya Sambal Yojana Recuritment

Rajasthan Vidya Sambal Recuritment Post Details

Rajasthan Vidya Sambal Recuritment – राजस्थान विद्या संबल योजना में प्रयोगशाला सहायक प्रथम श्रेणी अध्यापक,द्वितीय श्रेणी अध्यापक और चपरासी के पदों पर भर्ती करवाई जा रही है, अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 93000 पद सरकारी स्कूलों में रिक्त है जिनमे से 64000 पदों पर भर्ती करवाई जाएगी, यह भर्ती पूर्णत: संविदा पर करवाई जा रही है इसमें अभ्यर्थियों का चयन रीट परीक्षा के 25% अंकों और शैक्षणिक योग्यता के 75% अंकों का योग करके फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan Vidya Sambal Recuritment Required Documents List

Rajasthan Vidya Sambal Recuritment – राजस्थान विद्या संबल योजना भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यार्थी के पास दस्तावेज होना आवश्यक है

  • आवेदक के सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र।
  • अभी तक का आधार कार्ड या पहचान पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र।
  • राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र।
  • विकलांग प्रमाण पत्र।
  • शिक्षा क्षेत्र संबंधी अन्य कोई प्रमाण पत्र।

Rajasthan Vidya Sambal Recuritment Education Qualification

Rajasthan Vidya Sambal Recuritment – राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों व सरकारी विद्यालयों में होने

पदनामशैक्षिक योग्यताआवश्यक अतरिक्त योग्यता
व्याख्याता जीव विज्ञानप्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / जीव-प्रौद्योगिकी में वि.अ.आ. द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी स्नातकोत्तर या समतुल्य परीक्षा परन्तु उन्होंने स्नातक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान का अध्ययन किया होBED
व्याख्याता (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित)सुसंगत विषय में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य परीक्षा वैकल्पिकBED
वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा)वेकल्पिक विषय के रूप में सम्बन्धित विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षाBED
वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान)भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैवप्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षाBED
वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान)इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षाBED
अध्यापक लेवल-द्वितीय ( अंग्रेजी / गणित )न्यूनतम 50% अंको सहित गणित / अंग्रेजी ( संबंधित पद हेतु ) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातकBED/D.Ele.Ed +न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैधता अवधि समाप्त नहीं हुई हो
अध्यापक लेवल प्रथम50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्णD.Ele.Ed +न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैधता अवधि समाप्त नहीं हुई हो
शारीरिक शिक्षा शिक्षककिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षाC.P.Ed Or D.P.Ed Or B.P.Ed
पुस्तकालयाध्यक्षकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षापुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण पत्र/पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में डिप्लोमा
प्रयोगशाला सहायकभौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी
Rajasthan Vidhya Sambal Yojana Recuritment Education Qualification

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Sellection Process

  • महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में साक्षात्कार के माध्यम से पदस्थापन उपरान्त स्वीकृत पदों में से रिक्त रहे पदों पर विद्या सम्बल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकेगी इसके अलावा हिंदी माध्यम विद्यालय में भी अब गेस्ट फैकेल्टी पर नियुक्तियां दी जाएगी
  • इन गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में उनके अतिरिक्त 02 वरिष्ठतम शिक्षकों की कमेटी द्वारा महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के स्तर पर की जाएगी। यदि दो वरिष्ठतम शिक्षक उपलब्ध नहीं हो तो समिति में संबंधित CBEO ब्लॉक के अन्य MGGES विद्यालयों में से दो वरिष्ठ सदस्यों की नियुक्ति करेंगे।
  • संस्था – प्रधान द्वारा रिक्तियों का प्रकाशन विभागीय वेबसाईट एवं विद्यालय नोटिस बोर्ड एवं अन्य सार्वजनिक प्लेट फार्म पर किया जाकर योग्य आशार्थियों के आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर आमंत्रित किए जाएगें। उक्त प्रकाशन के लिए कलैण्डर निदेशालय से जारी होगा। किसी भी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर वरीयता सूची तैयार कर वरीयतानुसार नियुक्ति दी जाएगी।
  • विभाग में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के सेवा निवृत्त अध्यापक यदि B.Ed उत्तीर्ण है तो अध्यापक लेवल-द्वितीय के लिए संबंधित विषय अनुसार एवं यदि BSTC / D.Ele.Ed उत्तीर्ण है तो अध्यापक लेवल- प्रथम के लिए पात्र होंगे।
  • वरीयता सूची का निर्माण पद की न्यूनतम वांछित योग्यताओं में शैक्षणिक योग्यता व प्रशैक्षणिक योग्यता का अंकभार क्रमशः 75% व 25% लिया जाकर कुल प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
  • समान अंकभार होने की स्थिति में अधिक आयु के आशार्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यार्थी से ऊपर रखा जाएगा।
  • आवेदन प्राप्त करने की अवधि व नियुक्ति जारी करने का कलैण्डर निदेशालय से जारी किया जाएगा।
  • चयनित अभ्यर्थी को गैस्ट फैकल्टी के पद हेतु दिये गये प्रस्ताव पर सात दिवस में सहमति प्रदान करनी होगी तथा संस्था प्रधान द्वारा तय किये गये समय पर वे कार्य करने आएंगे। निर्धारित अन्तिम तिथि तक सहमति नहीं दिये जाने पर वरीयता सूची के अग्रिम क्रमांक के अभ्यार्थी को गैस्ट फैकल्टी में नियुक्ति दी जाएगी।
  • गैस्ट फैकल्टी पर सत्रान्त अथवा नियमित प्रक्रिया से पद भरे जाने तक जो भी पहले हो, तक पूर्णतः अस्थाई तौर पर रखा जाएगा।
  • गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों को उन्हीं दिशा-निर्देशों के अध्यधीन रखा जाएगा जो वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक: 30.03.2021 में वर्णित है।

Rajasthan Vidya Sambal Recuritment 2022 Important Links

Apply Start02/11/2022
Apply Last Date07/11/2022
OFFICIAL WEBSITECLICK
Official Notification Partap GarhCLICK
Official Notification BarmerCLICK
Official Notification BharatpurCLICK
Official Notification ChittorgarhCLICK
Official Notification DausaCLICK
Official Notification DungarpurCLICK
Official Notification HanumangarhCLICK
Official Notification JaipurCLICK
Official Notification JaisalmerCLICK
Official Notification JhunjhunuCLICK
Official Notification JodhpurCLICK
Official Notification KotaCLICK
Official Notification BundiCLICK
Official Notification NagaurCLICK
Official Notification SawaiMadhopurCLICK
Official Notification SikarCLICK
Official Notification JhalawarCLICK
Official Notification PaliCLICK
Official Notification BhilwaraCLICK
Official Notification Shri Ganga NagarCLICK
Official Notification AjmerCLICK
Official Notification ChuruCLICK
OFFICIAL NOTIFICATION BaranCLICK
Official Notification AlwarCLICK
Official Notification JaloreCLICK
Official Notification KarualiCLICK
Official Notification RajsamandCLICK
OFFICIAL NOTIFICATION UdaipurCLICK
OFFICIAL NOTIFICATION BikanerCLICK
OFFICIAL NOTIFICATION TonkCLICK
OFFICIAL NOTIFICATION KotaCLICK
OFFICIAL NOTIFICATION DholpurCLICK
OFFICIAL NOTIFICATION BundiCLICK
JOIN OUR TELEGRAM CHANLECLICK
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK
Rajasthan Vidhya Sambal Yojana 2022

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana Kya hai ?

राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों,महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट फैकल्टी पर भर्ती आयोजित करवाई जाती है

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana me aawedan kese kare ?

राजस्थान विद्या संबल योजना में आवेदन के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं जिसमे सभी जिलों के रिक्त पदों की लिस्ट दी गई हैं

Leave a Comment