दोस्तों पिछले दो दिन से एक खबर सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है की राजस्थान में खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाकर फ्री राशन प्राप्त करने के लिये NFSA के फॉर्म ई-मित्र पर चालु हो गए है तो आज हम आपको इस खबर की पुरी सच्चाई बताने वाले है की क्या सच में NFSA FORM ई-मित्र पर चालु हो गए है या ये कोई फेक न्यूज़ है
तो आइये पहले जानते है की NFSA फॉर्म क्या है – तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की NFSA एक कानून है जिसका पुरा नाम है NATIONAL FOOD SECURITY ACT (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013) जो 2013 में हमारे देश में लागु हुआ था जिसके अंतर्गत गरीब वर्ग को राशन पहुँचाना एक कानून बन गया जिससे कोई भी व्यक्ति भुखा न सोये और इसके लिये राज्यों सरकारों को उचित पात्र व्यक्तियों का चयन कर केन्द्र को (NFSA FAMILY LIST) देनी होती है जिसके आधार पर राशन डीलरों के माध्यम से गरीब वर्ग तक राशन पहुचाया जाता है
लेकिन कोरोना महामारी में अचानक से लोग बेरोजगार हो गए और हर कोई अपना नाम इस लिस्ट(NFSA FAMILY LIST ) में जुडवाने के लिये कोशिश करने लगा जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान में इस सेवा(NFSA) को एकबारगी बंद कर दिया जिसको करीबन 10 महीने हो गए लेकिन अभी तक शुरू नही हुयी है,तो अब आप जानना चाहते हो की पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर चल रही खबर क्या है तो आइये बताते है आपको इस खबर की सच्चाई
सोशल मिडिया पर फ़ैल रही खबर सही है
- जैसा की हमने आपको बताया की ये खबर सही है, ई-मित्र पर NFSA SERVICE 1 अप्रेल 2022 से प्रारम्भ होगी
- और इस सर्विस के बारे में ई-मित्र पर कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन नहीं आया लेकिन सूत्रों के अनुसार यह खबर पुख्ता है
- सरकारी कागज व योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप समूह में जुड़े वहाँ आपको सही व सुरक्षित अपडेट ही दिया जाता है और फेक न्यूज के बारे में आपको वहाँ बार-बार सूचित भी किया जाता है
कब चालु होंगे NFSA FORM ई-मित्र पर :
- इस बारे में कोई ऑफिसियल अपडेट अभी तक नहीं आया है
- हालाँकि अभी अपात्र लोगो को NFSA LIST से हटाने का काम चल रहा है और जब तक वो पुरा नहीं हो जाता तब तक नये लोगो को जोड़ने का कोई प्लान सरकार का नहीं है
- क्युकी राजस्थान को मिलने वाले कोटे की मात्रा से ज्यादा लोग अभी इस योजना से जुड़ गए है सरकारी नोकरी व बड़े जमीदारों के नाम भी इस योजना में है जुड़ गए है जिन्हें हटाकर उनसे रिकवरी करने के पश्चात ही नये नाम जोड़े जायेंगे
- आपके आस-पास कोई अपात्र व्यक्ति इस योजना में जुड़ा हुआ है तो आप इसकी शिकायत एसडीएम ऑफिस में कर सकते है
- क्युकी जितने जल्दी और जितने ज्यादा अपात्र व्यक्तियों के नाम इस लिस्ट से हटाये जायेंगे उतेने जल्दी ही नये नाम जोड़े जायेंगे
- खाद्य सुरक्षा में नये नाम नहीं जोड़े जाने के कारण इस महामारी के पश्चात बहुत से लोग भूखे सोने को मजबूर हो रखे है
- सरकार ने इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया तो स्थति और भी विकट होने वाली है अत: इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये जिससे की जल्दी से जल्दी यह सेवा प्रारम्भ हो सके
अपने गांव में राशन पाने वाले लोगो की लिस्ट केसे चेक करे :
अपने गांव में NFSA में जुड़े हुए लोगो की लिस्ट प्राप्त करने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे –
आप नीचे दिए लिंक पर क्लीक करके हमारे व्हास्ट्सप समूह में शामिल हो सकते है जहाँ रोज आपको इसी तरह के सरकारी योजनओं व सरकारी कागजो के बारे में अपडेट मिलते रहते है और आपको सोशल मिडिया पर चल रही फेक न्यूज़ से भी हम आपको अवगत करवाते रहते है