Aadhaar Card New Service: UIDAI ने लॉन्च की AI बेस्ड नई सर्विस, घर बैठे होगा हर काम

UIDAI Aadhaar Card New Service- कोई भी छोटा कार्य हो या फिर कोई बड़ा कार्य सभी में आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भी अपनी सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों की सुविधा और जरूरत को देखते हुए समय-समय पर UIDAI द्वारा अपडेट लाए जाते हैं।जैसा कि आप सब जानते ही हैं आज के युग में आधार कार्ड भारत में एक ज़रूरी document के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। स्कूल में दाखिला लेने से नौकरी लगने तक आधार कार्ड ही मांगा जाता है। जी हां दोस्तों अब आपको अगर आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का कोई भी अपडेट करवाना है तो आपको कहीं भी बाहर घूमने की जरूरत नहीं है ना ही किसी ई मित्र पर जाने की जरूरत है आप स्वयं ही घर बैठे बैठे खुद के द्वारा अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का चेंज कर सकते हैं यूआईडीएआई के द्वारा अब यह एक आधार कार्ड में नया अपडेट दिया है

Aadhaar Card New Service
Aadhaar Card New Service

Aadhaar Card New Service 2023

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि जब हम आधार कार्ड सेंटर से नया आधार कार्ड बनवाते हैं तो कभी कबार आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति से उसमें कोई त्रुटि हो जाती है जिस को सही करवाने के लिए हम आधार कार्ड सेंटर के चक्कर लगाते रहते हैं कई बार तो काम हो जाता है और कई बार नहीं भी होता है जिससे युवक को तकलीफों का सामना करना पड़ता है लेकिन दोस्तों अब ऐसा नहीं है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण-UIDAI ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए AI Chatbot Aadhaar MitraAI की शुरुआत की है। जैसे नाम में गलती, डेट ऑफ बर्थ में गलती, गलत एड्रेस पर जाना, फोटो अपडेट करना, सिग्नेचर अपडेट करना आदि सभी तरह के अपडेट आप घर बैठे भी कर सकते हैं आइए दोस्तो आपको बताते है AI Chatbot Aadhaar Mitra के बारे में विस्तार पूर्वक

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

AI Chatbot Support क्या है

यूआईडीएआई ने लोगों की तकलीफ देखते हुए एक नया फीचर लांच किया है जिसमें आधार कार्ड से जुड़ी गलतियों को घर बैठे आधार कार्ड धारक ठीक कर सकता है इस नए पिक्चर का नाम ‘Aadhaar Mitra’ रखा गया है। New AI Chatbot Aadhaar Mitra के माध्यम से आसानी से आधार कार्ड से जुड़े काम कर सकते हैं

How to use AI Chatbot Aadhaar Mitra

  • जैसा कि आप सब जानते हैं सबसे पहले यूआईडीएआई आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर राइट साइड में नीचे की तरफ आधार मित्रा का बॉक्स दिखाई देगा।
  • “AI Chatbot Aadhaar Mitra” पर टेप करने के बाद वह ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद “GET STARTED” पर क्लिक करें।
  • अब आप आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या को दूर कर सकते है।

3 thoughts on “Aadhaar Card New Service: UIDAI ने लॉन्च की AI बेस्ड नई सर्विस, घर बैठे होगा हर काम”

Leave a Comment