दोस्तों बहुत से सरकारी कागज है उनकी जानकारी न होने के कारण हमे उन्हें बनवाने में काफी समय और पैसे खर्च करने पड़ते है क्युकी हमे उन्हें बनवाने का सही तरीका मालूम नही होता है जबकि राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी कागजो के लिए एक निश्चित राशि तय कर रखी है फिर भी हमे उसकी जानकारी नही होती और दलालों के चक्कर में पड़कर या ई-मित्र धारको द्वारा ठगी के शिकार हो जाते है हमने लोगो की इसी परेशानी को समझकर ईस वेबसाइट की शुरुआत की ताकि लोगो को जागरूक करके उन्हें ठगी से बचाया जा सके और उसी कड़ी में हम आज आपको मूल-निवास बनवाने का तरीका,लगने वाला समय और उसकी पुरी प्रोसेस बताने जा रहे और भविष्य में आपको सभी तरह के सरकारी कागजो व सरकारी योजनओं की जानकारी ईस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाते रहेंगे और आपको जब भी कोई सरकारी कागज बनवाना हो या सरकारी योजना का लाभ लेना हो तो आप हमारी वेबसाइट sarkarikagaj.com पर एक बार आकर पुरी जानकारी जरूर ले उससे आपको निश्चित ही फायदा होगा !
मूल निवास बनवाने का कुल खर्चा –
मूल निवास बनवाने के लिए राज्य सरकार ने 80 रुपये तय कर रखे है
- 60रूपये मूल निवास की अप्लिकेशन e-mitra के माध्यम से ऑनलाईन करवाने के
- 20 रूपये मूल निवास का e-mitra के माध्यम से प्रिंट निकलवाने के लिए ,जिसमे से आप स्वंय आपकी पंचायत में लगी e-mitra plus मशीन के माध्यम से प्रिंट निकाल कर 10 रूपये की अतरिक्त बचत भी कर सकते है !
मूल निवास बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
@- मूल निवास बनवाने के लिए आपका राजस्थान में 10 साल से अधिक का निवास होना आवश्यक है और उसके लिए आपको 10 वर्ष पुरानी आपके माता -पिता या स्वंय की वोटर आईडी कार्ड ,10 वर्ष पुराने बिजली या पानी के बिल,आपके माता – पिता का 10 साल से अधिक पुराना मूल निवास प्रमाण पत्र इनमे से कोई एक होना आवश्यक है
@-इसके अतरिक्त आपके पास राजस्थान राज्य का राशन कार्ड होना आवश्यक है !
@-इसके अतरिक्त आपने अगर राजस्थान में अध्ययन किया है तो उसकी बोर्ड परीक्षा की अंक तालिका लगा देवे अगर नही अध्ययन किया तो आवश्यक नही है !
@-आपकी स्वयं की पहचान का जेसे आपका आधार कार्ड, आपका वोटर आईडी कार्ड,आपका पेन कार्ड इनमे से कोई एक दस्तावेज जरूर साथ लगावे !
@- एक आपका पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो !
आप जब भी मूल निवास बनवाने ई-मित्र पर जाये तो आपको जो दस्तावेज बताए गए है वो जरूर साथ में लेकर जाये सामान्यतः आप पहले ई -मित्र वाले को एक दिन यह पूछने के लिए जाते है की क्या दस्तावेज आवश्यक है ?तो आगे से आप ध्यान रखे इन्ही दस्तावेज को ले जाकर आप मूल निवास बनवा सकते है इसके अतरिक्त कोई दस्तावेज आवश्यक नही है
मूल निवास बनवाने का तरीका –
@–मूल निवास बनवाने के लिए सबसे पहले आपको मूल निवास प्रमाण पत्र का फॉर्म लेना होता है जो आप किसी भी ई-मित्र की दुकान या निचे दिए गए लिंक (download)पर क्लीक करके PDF फाइल डाउनलोड कर सकते है !
@-इस फॉर्म में सामान्य जानकारी भरनी है और आपको कोई दिक्कत आती है तो हमे कमेन्ट करे हम आपकी फॉर्म को भरने में सहायता करेंगे
@-फॉर्म को भरने के बाद उसमे सबसे पहले आपको अपने एरिया के सरपंच,पार्षद,विधायक या किसी अन्य जनप्रतिनिधि या गजीटेड अधिकारी (इनमें कॉलेज प्राचार्य, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, शासकीय स्कूलों के प्राचार्य, तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर, कलेक्टर जैसे अधिकारी आते हैं) से फॉर्म में चिपकाई फोटो और दो जगह दिए गए उतराधिकारी व्यक्तियों के सत्यापन में मोहर सहित सत्यापन यानि उनके (sign) करवाने है
@-यह करवाने के बाद आपको यह फॉर्म किसी भी ई-मित्रा की दुकान पर देकर इसको ऑनलाईन करवा देना है ध्यान रहे इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 60 रूपये निर्धारित किये गए है ज्यादा मांग करने पर आप 181 टोल फ्री नम्बर पर शिकायत कर सकते है और इस झांसे में न फंसे की कोई जल्दी approve करवाने के नाम से आपसे रिश्वत मांगे और आप दे दे क्युकी इसके लिए राज्य सरकार ने ज्यादा से ज्यादा 7 दिन का समय निश्चित कर रखा है और आप जितना जल्दी ओनलाइन करवाओगे उतना जल्दी approve होकर आएगा,तहसीलदार कार्यलयों में इन्हें approve ( सिक्वेंस) यानि क्रमानुसार करने का ही नियम है कोई कर्मचारी चाहकर भी किसी आवेदन को पहले या बाद में approve नही कर सकता है उसे यह कार्य क्रमानुसार ही करना पड़ता ह इसलिए जल्दी बनवाने के झांसे में न पड़े आपके आवेदन का नम्बर आएगा तब ही approve हो पायेगा !
@-सक्षम अधिकारी द्वारा approve होने पर आपने जो मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रेशन में दिए थे उन पर मेसेज आ जायेगा और आप अपने टोकन नम्बर (ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के समय मिलते है ) देकर किसी भी ई-मित्रा से मूल निवास का प्रिंट निकलवा सकते है जिसका चार्ज 20 रूपये निर्धारित है अन्यथा आप अपनी ग्राम – पंचायत में रखी e-mitra plus मशीन से 10 रूपये में ही इसका प्रिंट निकाल सकते है !
इस तरह से आप मूल निवास आसानी से बनवा सकते है कम खर्च और कम समय में हम आशा करते है की आप इस जानकारी को अवश्य समझ पाए है और इस महत्वपूर्ण जानकारी को सभी लोगो के पास अवश्य शेयर करेंगे जिससे सबको इस जानकारी का लाभ मिल सके और भविष्य में आप अन्य किस सरकारी कागज की जानकारी चाहते है हमे कमेन्ट करके जरूर बताए
अगर आप एक टेलीग्राम यूजर है तो आप हमारे टेलीग्राम चेनल sarkarikagaj से जुडकर सभी सरकारी योजनओं से अपडेट रह सकते है !