जाति प्रमाण पत्र (CAST CERTIFICATE ) का नाम आपने बहुत बार सुना होगा या आपने अपने परिवार के किसी सदस्य का बनवाया भी होगा अगर आपने बनवाया होगा तो आपको पता होगा की इसे बनवाने के लिए आपको कितनी जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और काफी पैसा व समय भी आपका खर्च हुआ होगा लेकिन हम आपको आज बताने जा रहे है इस सरकारी कागज को बनवाने का सबसे आसान तरीका और पुरी जानकारी जिससे आपको जब भी इस कागज की आवश्यकता पड़े तो आसानी से बनवा सके
जाति प्रमाण पत्र कितने प्रकार का होता है –
राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र (CAST CERTIFICATE) के लिये चार 4 श्रेणी निर्धारित है
- अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र (OBC CAST CERTIFICATE)
- अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र (SC CAST CERTIFICATE)
- अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र (ST CAST CERTIFICATE)
- सामान्य जाति प्रमाण पत्र (GENERAL CAST CERTIFICATE)
जाति प्रमाण (CAST CERTIFICATE ) बनवाने के लिए आपको ई-मित्र की दुकान पर निम्न दस्तावेज लेकर जाना होगा
- आधार कार्ड /वोटर ID/ड्राइविंग लाईसेंस या अन्य कोई फोटो युक्त आपका पहचान पत्र
- राशन कार्ड /बिजली बिल /मूल निवास प्रमाण पत्र /आपके या आपके माता -पिता के नाम जमीन है तो उसकी जमाबन्दी नकल या कोई अन्य राजस्थान के निवासी होने का पहचान पत्र
- अगर आप विधार्थी है तो बोर्ड कक्षा की अंक -तालिका /बोर्ड से प्राप्त प्रमाण पत्र
उपर दी गयी तीनों श्रेणी में से आपको कोई एक-एक दस्तावेज लेकर जाना होगा एवं इसके अतरिक्त आपको एक स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जानी होगी
नोट –अगर आप अनुसूचित जनजाति (ST) प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको अपने पूर्वजो की जमाबन्दी रिपोर्ट लगानी होगी जिसे आप अपनी जिला कलेक्ट्रेट से निकलवा कर लगा सकते है , मीणा व मिना विवाद कारण l
जाति प्रमाण पत्र (CAST CERTIFICATE ) के लाभ –
- सरकारी नोकरियो में आरक्षण का लाभ प्राप्त करने बाबत
- सरकारी महाविधालयों में आरक्षण का लाभ लेने बाबत
- पंचायती राज चुनावो / विधानसभा व लोकसभा चुनाव में आरक्षित सिट पर चुनाव लड़ने के लिए
- अंतरजातीय विवाह के रजिस्ट्रेशन के समय
- अन्य बहुत सारी विशेष वर्गों के लिए चलाई जाने वाली सरकारी योजनओं का लाभ लेने के लिए l
सामान्य जाति प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीएफ (GENERAL CAST CERTIFICATE FORM PDF) डाउनलोड करने के लिये निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे
अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीएफ (OBC CAST CERTIFICATE FORM PDF )राजस्थान व सेंट्रल का फॉर्म –Download
आप उपर दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो या ई-मित्र से भी फॉर्म प्राप्त कर सकते हो
- जाति प्रमाण पत्र (cast certificate) बनवाने के लिए सबसे पहले आपको फिजिकल फॉर्म आप जिस केटेगरी(SC,OBC,ST,GENRAL) में आते है उसके अनुसार ई-मित्र या उपर दिए गए लिंक से प्राप्त कर ले
- फिजिकल फॉर्म को सावधानी पूर्वक भर ले
- फिजिकल फॉर्म को भरने के बाद उसे सरपंच /वार्ड पार्षद /जन-प्रतिनिधि या किसी भी दो गजीटेड ऑफिसर से सत्यापित करवाये व अपने एरिया के पटवारी से पटवारी रिपोर्ट करवाये
- यह सब करवाने के बाद जाति प्रमाण पत्र फॉर्म (CAST CERTIFICATE FORM) व उपर बताए गए दस्तावेज ले जाकर ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन कर दे जिसका 40 रूपये शुल्क है इससे अधिक मांगने पर आप 181 नम्बर पर शिकायत दर्ज करवा सकते है
- अधिकतम 7 दिनों में आपका जाति प्रमाण पत्र (CAST CERTIFICATE) का आवेदन तहसील व SDM कार्यालय से सत्यापित हो जायेगा जिसे आप ई-मित्र के माध्यम से निकलवाते है तो 20 रूपये व पंचायत भवन में रखी ई-मित्र PLUS मशीन से स्वयं निकालते है तो 10 रूपये चार्ज लगेगा
अगर कोई ई-मित्र धारक या दलाल आपसे जल्दी CAST CERTIFICATE बनवाने के चक्कर में अतरिक्त चार्ज मांगता है तो उसे न देवे क्युकी इसके जल्दी बनने की कोई अलग प्रक्रिया नही है आप जितना जल्दी उपर बताई गयी प्रकिर्या करके आवेदन को ओनलाइन करवा देते है आपका दस्तावेज उतना जल्दी ही बनकर आ जायेगा आवेदन सत्यापन की प्रकिर्या ओनलाइन किये गए समय के क्रम में ही होती है ऐसा नही है की आपके द्वारा किये गए आवेदन के बाद में कोई आवेदन करके आपसे पहले अपना द्स्तावेज प्राप्त कर सके इसलिये किसी बहकावे में न आये l
नोट – अगर आपको किसी कारणवश यह दस्तावेज जल्दी चाइये तो आप सीधा तहसील कार्यालय में सम्पर्क करे अगर आपका कारण उचित होगा तो आपको बिना किसी को रिश्वत दिए आपका दस्तावेज अर्जेंट में मिल जायेगा l
इस तरह आप आसानी से अपना जाति प्रमाण(CAST CERTIFICATE) पत्र बनवा सकते है मात्र 60 रूपये के खर्च में आपसे निवेदन है इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये ताकि सबको जानकारी मिल सके l
सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –
जेसा की हम रोज अखबारों में ओनलाइन ठगी के शिकार लोगो की कहानी पढ़ रहे की राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के फर्जी लिंक WHATSAAP व FACEBOOK पर भेजकर आपके जीवन की गाढ़ी कमाई को ठगों द्वारा कुछ ही सेकण्डो में उड़ाया जा रहा है और उसके बाद आप उनका कुछ नही कर पाते है इसलिए ऐसे ठगों से सावधानी ही उपाय है और विश्वसनीय WEBSITE के माध्यम से ही सरकारी योजनाओ की जानकारी लेना फायदेमंद रहता है l
हम आपकी इस विश्वसनीयता पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करते है और इसी लिये हम राजस्थान के निवासियों के काम आने वाले सभी सरकारी कागज बनवाने का तरीका बता रहे जिससे आपको एक ही जगह सभी सरकारी कागज की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी और जो भी सरकारी योजनाये है उनका लाभ केसे ले सकते है यह भी हमारे द्वारा लगातार इस वेबसाइट पर अपडेट किया जा रहा है
और आपसे निवेदन है फालतू लिंक खोलने की बजाय आप सीधा WWW.SARKARIKAGAJ.COM लगाकर राजस्थान राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ व कागजो की पुरी जानकारी ले सकते हो और अगर किसी योजना की जानकारी अगर अपडेट नही मिलती है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हो हम आपको उस योजना की जानकारी जल्द से जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देंगे
आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके उन्हें भी सरकारी कागजो व योजनओं की जानकारी देने के हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके