ICICI Bank Credit Card Apply Process, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

ICICI Bank Credit Card Apply Process,ICICI Bank Credit Card Apply Kese Kare,ICICI Bank Credit Card Online Apply Process,ICICI Bank Credit Card Apply Link,ICICI Credit Card Apply Process, ICICI Bank Credit Card Apply Kese Kare, ICICI Bank Credit Card Type,ICICI Bank Credit Card Benifit, ICICI Bank Credit Card Charge, आईसीआईसीआई बैंक द्वारा फ्री में क्रेडिट कार्ड दिया जाता है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है

ICICI Bank Credit Card Apply Process
ICICI Bank Credit Card Apply Process

ICICI Bank Credit Card Apply Process – नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे द्वारा आपको रोज नई-नई काम आने वाली जानकारी सरकारी नौकरियों के साथ उपलब्ध करवाई जाती है और आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इस त्योहारी सीजन में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी जी हां दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आईसीआईसी बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई (ICICI Bank Credit Card Apply Process) की संपूर्ण प्रोसेस और आप घर बैठे आईसीआईसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें

जैसा कि आप सभी जानते हैं त्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर काफी छूट प्राप्त होती है लेकिन (एटीएम) डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड मिलना आसान काम नहीं होता है और कुछ लोगों को तो क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है इसकी जानकारी भी नहीं होती है इसलिए हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि आप आईसीआईसी बैंक का निशुल्क क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें और इस क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं अप्लाई की क्या प्रोसेस है संपूर्ण जानकारी आज हमने यहां नीचे उपलब्ध करवाइ हैं

आज हमने यहां आपको नीचे दी गई जानकारी में आईसीआईसीआई बैंक के तीन प्रकार के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उनमें मिलने वाले संपूर्ण फायदे और क्या-क्या योग्यता क्रेडिट कार्ड लेने के लिए रखी गई है उसकी डिटेल दी गई है और नीचे हमने आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लेने की संपूर्ण प्रोसेस (ऑनलाइन माध्यम) से बताइ है

ICICI Bank Credit Card Type

1. ICICI Bank Amazon pay Credit Card 

ICICI Bank Credit Card मैं अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड होता है,इस कार्ड हेतु किसी प्रकार की एनुअल फीस पे करने की जरूरत नहीं है यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड को लेने हेतु आपकी न्यूनतम मासिक सैलरी 25,000 रुपए होनी चाहिए।

  • अगर आप amazon के प्राइम मेंबर हैं तो 5% कैशबैक और नॉन प्राइम मेंबर है तो 3% शॉपिंग बेनिफिट मिलता है अमेजन से शॉपिंग पर 
  • अमेजन पे पार्टनर से शॉपिंग पर 2% कैशबैक और अन्य कैटेगरी पर 1% का कैशबैक 
  • डायनिंग ऑफर – न्यूनतम 15% ऑफ पार्टनर रेस्टोरेंट पर 
  • फ्यूल अधिभार छूट – भारत के सभी फ्यूल पंप पर 1% का छूट

2. ICICI Bank Coral Contactless Card

ICICI Bank Credit Card – आईसीआईसी बैंक का यह क्रेडिट कार्ड में मिलता है लेकिन इसमें सुविधा काफी मिलती हैइस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपए + GST है और इस कार्ड को लेने हेतु आपकी न्यूनतम आय 25,000 रुपए तक होनी चाहिए। 

  • माइलस्टोन बेनिफिट्स – हर साल आईसीआईसीआई बैंक पुरस्कारों से 10,000 पेबैक प्वाइंट अर्जित करें।
  • पेबैक प्वाइंट – अपने कार्ड पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए (ईंधन को छोड़कर) पर 2 पेबैक पॉइंट अर्जित करें
  • प्रत्येक 100 रुपए खर्च पर 1 पेबैक पॉइंट प्राप्त करें उपयोगिताओं और बीमा श्रेणियों पर 
  • मूवी बेनिफिट – Buy One Get One के तहत हर महीने 2 मानार्थ मूवी टिकट www.bookmyshow.com के माध्यम से बुक करने पर
  • डाइनिंग छूट – पार्टनर रेस्टोरेंट में डाइनिंग बिल पर कम से कम 15% की छूट।  
  • सुविधा शुल्क छूट – 4000 रुपये से कम के ईंधन लेनदेन पर 1% छूट HPCL पंपों पर।
  • प्रति तिमाही एक कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट

ICICI Bank Rubyx Credit Card

ICICI Bank Credit Card – आईसीआईसीआई बैंक का यह क्रेडिट कार्ड सबसे महंगा है लेकिन इसकी सुविधाएं भी बहुत शानदार है,इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 2000 रुपए + GST है और इस कार्ड हेतु आपकी न्यूनतम आय 35,000 रुपए प्रति माह होनी चाहिए और इस कार्ड की यूजर रेटिंग 4 स्टार की है।

  • लाउंज एक्सेस: प्रति तिमाही चुनिंदा हवाई अड्डे और रेलवे लाउंज में 2 रेलवे लाउंज एक्सेस और 2 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्राप्त करें।
  • रिवॉर्ड प्वॉइंट: ग्राहक निम्नलिखित तरीके से पेबैक प्वॉइंट अर्जित करते हैं: 2 पेबैक प्वॉइंट प्रति 100 रुपए घरेलू रूप से खर्च किए गए,ईंधन खरीद पर मान्य नहीं
  • प्रति 100 रुपए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खर्च करने पर 4 पेबैक पॉइंट्स मिलते हैं।  
  • मास्टरकार्ड एक्सक्लूसिव ऑफर: मास्टरकार्ड विभिन्न श्रेणियों पर बहुत सारी छूट, ऑफर प्रदान करता है।  ग्राहक होटल में ठहरने, परिधानों, भोजन आदि पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।

ICICI Bank Credit Card Apply Process

ICICI Bank Credit Card Apply Process – आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसकी संपूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप हमने नीचे बताइए जिसे फॉलो करके अगर आप नीचे दी गई योग्यताएं पूर्ण करते हो तो आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाएगा

  • Step 1. ICICI Bank क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने हेतु सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें और इंस्ट्रक्शन फॉलो करे।
  • Step 2. यहां आपको सारे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट मिल जायेगी जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन करना चाहते है उसके नीचे अप्लाई का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • Step 3. अब आप अपना पूरा नाम, e-mail ID, शहर, pan card number दर्ज कर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
  • Step 4. इसके बाद एम्प्लॉयमेम्ट टाइप चुने और अपनी इनकम, कंपनी चुन कर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • Step 5. अब अगर आपका ICICI bank में अकाउंट है या नहीं वह चुने।जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर कर गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे और वेरीफाई कर लेंगे जिसके बाद आपकी क्रेडिट कार्ड हेतु एलिजिबिलिटी आ जायेगी।
  • Step 6. फिर आप अपना जन्म तिथि दर्ज करके केप्च को फिल करेंगे और टर्म एंड कंडीशन को अग्री करेंगे और सबमिट कर देंगे।
  • Step 7. इसके बाद ICICI Bank Credit Card का एक एजेंट आपसे कांटेक्ट करेगा और ई केवाईसी करेगा जिसके बाद पोस्ट से आपको क्रेडिट कार्ड भेज दिया जायेगा।
  • Step 8. अब आप ICICI Bank Credit Card की एप्लीकेशन डाउनलोड कर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर ले आपके सामने आपका वर्चुअल कार्ड शो होगा और यही से आप अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं और स्टेट्स चेक व बिल पे कर सकते हैं।
  • दोस्तों इस तरह आसानी से आप आईसीआईसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर के आसान से घर बैठे क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

Icici Bank Credit Card के लिए पात्रता

Icici Bank Credit Card आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:
भारत का नागरिक हो।
आयु सीमा 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच हो और अगर सैलरीड है तो 65 वर्ष अधिकतम आयु सीमा होनी चाहिए।
अगर सेल्फ एंप्लॉयड है तो आवेदन के समय मांगी गई न्यूनतम आय होनी चाहिए।

Icici Bank Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

क्रेडिट कार्ड को लेने हेतु आपको 3 प्रकार के क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ सकती है :रेसिडेंस प्रुफआईडेंटिटी प्रूफइनकम प्रुफसैलरी स्लिप या आईटीआर

Icici Bank Credit Card Apply Link

Icici Bank Credit Card Apply LinkClick here for ICICI Credit Card Apply
Official Website Click here
Join WhatsApp Group Click here
Join telegram Click here

पढ़ाई के साथ कमाई प्रतियोगिता के तीनो प्रश्न

राजस्थान के किस जिले में अनुसूचित जाति की जनसंख्या अधिक हैउतर देने के लिए यहां क्लीक करें
शेखावाटी की किस महिला ने किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था ?उतर देने के लिए यहां क्लीक करें
मेवाड़ का मैराथन युद्ध किसे कहा गया हैं ? उतर देने के लिए यहां क्लीक करें
नाथ सम्प्रदाय के केंद्रीय मठ की स्थापना किस स्थान पर हुई थी ?उतर देने के लिए यहां क्लीक करें
किसी कोड संकेत में ENEMY को FPHQD दिखाया जाता है, तो उसी संकेत में HERO को क्या लिखा जाएगा ?उतर देने के लिए यहां क्लीक करें

Leave a Comment