RAJASTHAN CET EXAM 2022, राजस्थान भर्ती परीक्षाओं के नए नियम जारी

RAJASTHAN CET EXAM 2022,WHAT IS CET EXAM,NEW RULE OF CET RAJASTHAN,CET KYA H,WHAT IS CET,CET EXAM RAJSTHA,CET 2022, RAJASTHAN CET EXAM,CET EXAM NEW RULE आदि सभी जानकारी यहां दी गई है

RAJASTHAN CET EXAM 2022
RAJASTHAN CET EXAM 2022

RAJASTHAN CET EXAM 2022 – राजस्थान में सरकारी भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी घोषणा की हैं, राजस्थान के युवाओं के लिए राज्य सरकार ने बार बार आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं से निजात दिलाने के लिए एक ही भर्ती परीक्षा सेट (CET -Comman Elegibility Test ) आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसको लेकर राजस्थान सरकार ने नए नियम जारी कर दिए हैं, आज हम आपको सेट परीक्षा क्या है किस तरह इसका आयोजन होगा और कौन-कौन सी भर्तियों को इसमें शामिल किया जाएगा कंप्लीट जानकारी यहां उपलब्ध करवाने वाले हैं इसलिए इस जानकारी को ध्यानपुर्क अवश्य पढ़ें

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

केंद्र सरकार ने पहले से ही सेट परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी और अब राज्य सरकार ने राजस्थान में होने वाली भर्तियों के लिए CET सेट परीक्षा आयोजन को लेकर कंपलीट गाइड लाइन जारी कर दी है जिसकी कमप्लिट जानकारी यहां दी गई है

राजस्थान की सभी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

RAJASTHAN CET EXAM क्यों लागू की गई हैं

  • हमारे देश के युवाओ की यह एक काफी पुरानी मांग थी
  • इसके गठन से पहले युवाओ को अलग-अलग विभागों में नोकरी पाने के लिये अलग-अलग परीक्षा देनी पड़ती थी
  • अलग-अलग विभागों की नोकरियों के लिये युवाओ को परीक्षा देने के लिये दूर-दूर की यात्राये करणी पड़ती थी जिसमे उनका काफी पैसा व समय बर्बाद होता था
  • सभी भर्तियों के लिये अलग-अलग फॉर्म भरने होते थे जिसमे काफी पैसा बर्बाद युवाओ का हो रहा था
  • सभी भर्तियों का अलग-अलग पेटर्न था जो अब योग्यता के अनुसार एकसमान होगा जिससे भर्तियों की तैयारी करने में आसानी होगी

RAJASTHAN CET EXAM के फायदे

  • यह लागु होने के बाद युवाओ को अलग-अलग भर्तियों के लिये अलग -अलग फॉर्म नही भरने होंगे
  • बहुत बार दो तरह की एग्जाम एक साथ आ जाती है जिससे एक एग्जाम छूट जाती है जो CET लागु होने के बाद नही होगा
  • अलग-अलग फॉर्म भरने में खर्च होने पैसे व समय की बचत होगी
  • भर्तियों के एग्जाम देने के लिये दूर-दूर की यात्राये नही करणी पड़ती है लेकिन CET का सेंटर नजदीक ही आ जायेगा जिससे भी युवाओ को पैसे व समय की बचत होगी
  • एक योग्यता वाली भर्तियों के लिये एक ही एग्जाम होगा जिससे युवाओ को अलग-अलग स्तर की तेयारी नही करनी पड़ेगी व पुरा ध्यान एक ही एग्जाम पर दे सकेंगे

RAJASTHAN CET EXAM PATTERN

  • CET का स्कोर 1 साल तक वैध माना जाएगा
  • CET का आयोजन साल में 1 बार होगा
  • इन भर्तियों में शामिल होने के लिए रिक्त पदों के 15 गुणा अभ्यर्थियों को इनमें शामिल किया जाएगा
  • किसी कैटेगरी के अभ्यर्थी कम पड़ने पर अतिरिक्त आमंत्रित किए जा सकते है
  • जैसे अगर आगे पटवारी की 3000 की भर्ती आती है तो केवल 3000*15= 45000 अभ्यर्थियों को ही पटवार परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा । 15 गुणा मेरिट आधारित होंगे कोई आरक्षण नहीं
  • ऐसे में अगर किसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का 15 गुणा प्रतिनिधित्व नहीं होता है तो अतिरिक्त आमंत्रित कर सकते है ।
  • ऐसे ही अगर किसी विभाग में 100 भर्ती आती है तो CET के टॉप 1500 अभ्यर्थियों को ही उस परीक्षा में बैठने को मौका मिलेगा अन्य को नहीं
  • CET को अभी इन सभी पोस्ट के लिए एक Pre परीक्षा की तरह मान सकते हो
  • हर भर्ती के लिए CET की कट ऑफ अलग अलग रहेगी
  • राजस्थान सेट परीक्षा के लिए दो अलग-अलग लेवल रखे गए हैं ग्रेजुएशन और सेकेंडरी लेवल जिसमें अलग-अलग प्रकार की भर्तियों को रखा गया है जिस की जानकारी नीचे दी गई है

Lewal Wise Vacancy Details

  • ग्रेजुएट लेवल :-
  • प्लाटून कमांडर
  • जिलेदार
  • कनिष्ठ लेखाकर
  • तहसील राजस्व लेखाकार
  • पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)
  • पर्यवेक्षक
  • उप- जेलर
  • • छात्रावास अधीक्षक ग्रेड ll
  • सीनियर सेकंडरी : (12वीं) : वनपाल
  • • छात्रावास अधीक्षक
  • ● लिपिकवर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड |
  • लिपिकवर्गीय सेवा
  • कनिष्ठ सहायक
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग लिपिकवर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड ॥
  • (निवारक | जमादार ग्रेड || शाखा )
  • कांस्टेबल

RAJASTHAN CET EXAM Important Links

OFFICIAL WEBSITECLICK
OFFICIAL NOTIFICATION CLICK
JOIN OUR TELEGRAM CHANLECLICK
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK

Leave a Comment