RAJASTHAN GOVERNMENT RT-PCR REPORT ONLINE UPLOAD PORTAL FOR MIGRANT
RAJASTHAN GOVERNMENT RT-PCR REPORT ONLINE UPLOAD PORTAL FOR MIGRANT– दोस्तों जैसा कि पता है राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण अब राजस्थान सरकार ने एक निर्णय लिया है कि अब जो बाहर से राजस्थान में प्रवेश करने वाले प्रवासी हैं उन्हें अपनी 72 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट (RT-PCR TEST REPORT) सबमिट करने के बाद ही राजस्थान में प्रवेश दिया जाएगा
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आरटी पीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR REPORT) कोरोना की जांच रिपोर्ट होती है और यह अगर नेगेटिव होती है तो यहां कंफर्म हो जाता है की यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं है और इसी कारण राजस्थान सरकार ने बाहर से आने वाले प्रवासियों के कारण कोरोना महामारी नहीं बढ़ पाए यह निर्णय लागू किया है
आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे की आप किस तरह अपने मोबाइल से अपनी rt-pcr रिपोर्ट राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं इसलिए आप स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर सावधानी पूर्वक अपना फॉर्म भरकर अपनी rt-pcr रिपोर्ट राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड(RT-PCR REPORT ONLINE UPLOAD ON RAJASTHAN GOVERNMENT PORTAL) कर सकेंगे
RAJASTHAN GOVERNMENT RT-PCR REPORT ONLINE UPLOAD PORTAL FOR MIGRANT
कैसे अपलोड करें अपनी rt-pcr रिपोर्ट राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर –
HOW TO UPLOAD RAJASTHAN GOVERNMENT RT-PCR REPORT ONLINE ON RAJASTHAN GOVERNMENT PORTAL FOR MIGRANT
अपनी rt-pcr रिपोर्ट राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
RAJASTHAN GOVERNMENT RT-PCR REPORT ONLINE UPLOAD PORTAL FOR MIGRANT
STEP 1 –
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए अनुसार एक पोर्टल खुल जाएगा
- इसमें आपको सबसे पहले अगर आप भारत के किसी राज्य से राजस्थान में प्रवेश कर रहे हैं तो इंडिया सेलेक्ट करें और अगर आप विदेश से सफर कर रहे हैं तो abroad सेलेक्ट करें और नीचे के कोलम में अगर आपके पास जन-आधार कार्ड है तो उसके नम्बर लिखे अन्यथा अपने वोटर आईडी के नम्बर भर दे
- उसके बाद जो सदस्य है उनके क्रमशः नाम,लिंग,उम्र,अपने व्यवसाय के बारे में जानकारी दे की आप राजस्थान किस कारण से आ रहे है अगर आप राजस्थान के रहने वाले है और बाहर मजदूरी या कोई प्राइवेट नोकरी करते है बाहर तो migran labour सलेक्ट करे
- अब आपको अपनी कोरोना रिपोर्ट अगर पोजिटिव है तो yes अन्यथा no सलेक्ट करना है और कोरोना रिपोर्ट की दिनाक सलेक्ट करने के बाद उसी सदस्य की कोरोना रिपोर्ट अपलोड करनी है
- अगर आपके साथ और सदस्य है तो इसी प्रकार add mamber के ओप्शन पर सलेक्ट करके उनकी भी सही जानकारी भरकर कोरोना रिपोर्ट अपलोड करे
RAJASTHAN GOVERNMENT RT-PCR REPORT ONLINE UPLOAD PORTAL FOR MIGRANT
STEP-2
उसके बाद आपके सामने नीचे दिए गए अनुसार ओप्शन आ जायेगा
- जिसमे आपको सबसे पहले अपना चालु मोबाइल नम्बर भरना होगा
- ट्रांसपोर्ट टाइप में आपको यह भरना है की आप अपने निजी वाहन,बस,ट्रेन किसके द्वारा राजस्थान में प्रवेश कर रहे है
- अगर आपके पास खुद का वाहन है तो OWN VEHICLE सलेक्ट करे और उसके नम्बर भर दे
- इसके पश्चात आप राजस्थान में प्रवेश कब लेंगे यह भर दे उसकी दिनाक भर दे
- यह सब करने के पश्चात आप भारत के किसी राज्य या अन्य किसी भी जगह से भी आ रहे है तो उसकी जानकारी भर दे
RAJASTHAN GOVERNMENT RT-PCR REPORT ONLINE UPLOAD PORTAL FOR MIGRANT
STEP-3
उपर दी गयी जानकारी भरने के पश्चात आप नीचे दिए गए अनुसार आगे की जानकारी भरे
- उपर दी गयी जानकारी सही-सही भरने के पश्चात आपको राजस्थान में किस जगह जाना है वो जानकारी भरनी है
- जिसके लिये आप सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में जाना है तो RURAL अन्यथा URBAN सलेक्ट करे और फिर अपना सम्भाग चुने उसके बाद अपना जिला चुने जिसमे आपको जाना है
- उसके पश्चात आप अपनी तहसील चुने और आगे अपना एड्रेस जहाँ आपको जाना है वो भर दे
- उसके बाद आप राजस्थान में जहाँ जा रहे है वहाँ के किसी भी एक लोकल व्यक्ति का नाम और मोबाइल नम्बर भर दे
- उसके बाद आप राजस्थान में क्यू आना चाहते है उसका उचित कारण भरकर नीचे दिए गए टिक मार्क के ओप्शन को भरकर SUBMIT बटन पर क्लीक कर दे
इस तरह आप आसानी से अपनी RT-PCR रिपोर्ट राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर पाओगे अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी आती है तो हमे कमेन्ट करे हमारी टीम द्वारा आपकी निश्चित ही सहायता की जायेगी
इसी तरह के जन-कल्याणकारी,सरकारी कागजो व योजनओं के अपडेट पाने के लिये नीचे दिए लिंक पर क्लीक करके हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल हो सकते है जहाँ आपको सरकारी कागजो व योजनओं के रोज नये-नये अपडेट मिलते रहेंगे