Rajasthan Uttar Matric Scholarship Scheme 2023, Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form Last Date,UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN,UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN 2022-23,UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN 2022,UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN,income certificate for UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN, complete guidelines for UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN, राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 जनवरी 2022 कर दी गई है विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है
UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN- हमारे देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गए लेकिन हमारा शिक्षा का स्तर आज भी बहुत नीचा है क्युकी गरीब,अनाथ बच्चों तक शिक्षा की पहुच नही है और न ही उनके लिये चलाई जा रही योजनओं की उनको जानकारी है इसी लिये हम अभी तक सो प्रतिशत साक्षरता के नजदीक भी नही पहुच पाये है,सरकारे योजनाये बनाती है लेकिन उसके असली हकदारो तक योजनाये पहुंच ही नही पाती इसलिए आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है उतर मेट्रिक छात्रवृति योजना (UTAR MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME) के बारे में ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब छात्र इस योजना (UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN) का फायदा उठा सके
Click to join whatsaap group
Tag- Rajasthan Uttar Matric Scholarship Scheme 2023, Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form Last Date,UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN,UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN 2022-23,UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN 2022,UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN,income certificate for UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN, complete guidelines for UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN,
दोस्तों शेक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये राजस्थान राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग/आर्थिक पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग/विधवा या विधवा की सन्तान,BPL परीवार,विकलांग परिवार के वह छात्र जिन्होंने 10 वी कक्षा पास कर ली है और कक्षा 11 एवं 12 राजकीय विधालय में अध्ययन कर रहे है एवं जो 12 वी कक्षा पास कर चुके है और राजकीय या निजी महाविधालय में उच्च शिक्षा (B.A., BSC,Bcom,,Bed,stc) आदि की पढाई कर रहे है उनको अपनी पढाई जारी रखने के लिये राजस्थान सरकार द्वारा छात्रवृति (UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP RAJASTHAN) प्रदान की जाती है उसके ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो गए है , राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2022 से लेकर 31 जुलाई 2022 तक भरे जाने प्रस्तावित किए गए थे जिसके लिए अब अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 जनवरी 2023 कर दी गई हैं, अब आप 21 जनवरी 2023 तक राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकते हैं
उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना राजस्थान के आवश्यक दस्तावेज
1जनआधार कार्ड या नामांकन नंबर
2.आधार कार्ड
3.जाति प्रमाण पत्र
4.नए फॉर्मेट में आय प्रमाण पत्र सत्र ( 2020-21 )
5.फीस की रसीद ( पूरी जमा) 6.मूलनिवास (डिजिटल)
7.बैंक पासबुक
8.Sso Id, Password (यदि हो तो ) 9. दसवीं,12वीं की एवं जो आपने अंतिम वर्ष में कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट
UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP योजना का लाभ कौन ले सकता हैं
- (अ) अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विशेष समूह योजना ( पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग – SBC) डॉ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग ( EBC), अन्य पिछडा वर्ग (OBC) एवं डॉ. अम्बेडकर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु ( DNT) के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में 2.50 लाख रु. तक वार्षिक आय सीमा वाले परिवारों के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
- डॉ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग (EBC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं डॉ. अम्बेडकर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु ( DNT ) में निम्नलिखित 17 श्रेणियों वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। जैसे- बी.पी.एल. कार्डधारक की पुत्री / पुत्र, अन्त्योदय कार्डधारक की पुत्री / पुत्र, स्टेट बी.पी. एल. कार्डधारक की पुत्री / पुत्र, अनाथ बालिका / बालक, विधवा स्वयं, विधवा की पुत्री / पुत्र, तलाकशुदा महिला स्वयं, तलाकशुदा महिला की पुत्री/पुत्र, विशेष योग्यजन स्वयं, विशेष योग्यजन की पुत्री / पुत्र | ( उक्त श्रेणी के गत परीक्षा में न्यनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जावेगी )
- मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में 5.00 लाख रू. से कम वार्षिक आय सीमा वाले सभी जाति के परिवारों के राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं (विभाग द्वारा सूचीबद्ध) में अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
How To Apply Rajasthan Uttar Matric Scholarship Scheme
- सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन स्वंय पासवर्ड सृजित कर अथवा ई-मित्र / साइबर कैफे / शैक्षणिक संस्थान से आवेदन करने पर समस्त प्रविष्टियों की जांच स्वंय कर लें तथा यदि कोई त्रुटि है तो आवेदन पत्र को सुधार करने के उपरान्त ही आवेदन पत्र को ऑनलाईन फाइनल सबमिट करें ।
- छात्र / छात्रा मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी स्वंय की ही दें ।
- दस्तावेजः – उक्तानुसार छात्रवृति योजनाओं में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को आवेदन पत्र ऑन लाईन करते समय निम्नलिखित वांछित दस्तावेज / सूचनाऐं तैयार रखना आवश्यक होगा सभी दस्तावेज जनाधार / राज ई वोल्ट / डीजी लॉकर से ऑनलाइन ही लिये जाएंगे जैसे – आय का विवरण, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिकाऐं आदि । वांछित दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होने पर मूल दस्तावेज को रंगीन स्कैन कर पोर्टल पर यथास्थान अपलोड करना होगा। जैसे गत अंतिम परीक्षा की अंकतालिका, फीस की मूल रसीद, अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु चिन्हित श्रेणी अनुसार वांछित दस्तावेज आदि ।
- विद्यार्थियों की आधारभूत सूचना व आय विवरण में परिवर्तन :- नाम, जाति, लिंग, आयु, पिता का नाम, माता का नाम, धर्म, बैंक खाता संख्या मोबाईल नम्बर, आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय का विवरण आदि जनाधार पोर्टल से ली जा रही है। विद्यार्थी के शैक्षणिक रिकार्ड एवं जनाधार पोर्टल पर उपलब्ध डाटा में कोई भिन्नता होने पर शैक्षणिक रिकार्ड के अनुसार जनाधार पोर्टल में अंकित सूचना में ही संशोधन करवाया जाना आवश्यक होगा।
- जनाधार आई.डी. तथा आधार नम्बर के अभाव में विद्यार्थी की छात्रवृति स्वीकृत नहीं की जा सकेगी।
- विद्यार्थी का बैंक विवरण:- छात्रवृति आवेदन में विद्यार्थी स्वयं का ही खाता संख्या जनाधार के माध्यम से उपलब्ध करावें । अन्यथा छात्रवृति राशि जनाधार कार्ड में अंकित परिवार के मुखिया के बैंक खाता में हस्तान्तरित होगी। विद्यार्थी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है कि उसके द्वारा अंकित किया हुआ बैंक खाता निम्न प्रकार है:
- विद्यार्थी का बैंक खाता आधार बेस्ड अकाउण्ट ही हो ।
- छात्रवृत्ति आवेदन आवेदन पत्र में जो खाता उनके द्वारा अंकित किया जा रहा है, वह बैंक नियमों के अनुसार के.वाई.सी. (KYC) पूर्ण स्वंय का खाता हो।
- छात्र के खाते में लेन-देन भी बैंक द्वारा निर्धारित समय – अन्तराल में हो एवं छात्र को प्राप्त होने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृति की कुल धनराशि छात्र के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर के लिए कोई ऐसी सीमा (LIMIT) निर्धारित न हो जिससे कि धनराशि अन्तरण सम्भव न हो पाये।
- बैक खाता बन्द न हो अर्थात बैंक नियमों के अनुसार न्यूनतम राशि सरकारी बैंक में 1000 एवं निजी बैंक में 5000 भुगतान के समय उपलब्ध हो ।
- यदि बैंक खाता माईनर है एवं छात्रवृति की राशि 25000 रूपये से ज्यादा है, तो बैंक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वयस्क खाते में परिवर्तित करावें ।
सहयोग योजना की जनाकारी प्राप्त करने के लिये यहाँ क्लीक करे
click to join whatsaap group
UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP 2022 IMPORTANT LINKS
ONLINE APPLY START | 01 July 2022 |
ONLINE APPLY LAST DATE | 21 Jan 2023 |
ONLINE APPLY | CLICK |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK |
Date Extend Notification | CLICK |
OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK |
JOIN OUR TELEGRAM CHANLE | CLICK |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK |
UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP 2022 मैं आवेदन की अंतिम तिथि क्या रखी गई है ?
UTTAR MATRIC SCHOLARSHIP 2022 मैं आवेदन कैसे करें ?
उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा