RTE Admission 2023-24, अपने बच्चे को फ्री में पढ़ाए प्राइवेट स्कूल में, ऑनलाइन आवेदन शुरू

राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवार के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है जिसके लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं सत्र 2023 24 में प्रवेश हेतु 29 मार्च से आवेदन शुरू हो चुके हैं जो 18 अप्रैल 2023 तक भरे जाएंगे अगर आप भी अपने बच्चे को प्राइवेट विद्यालय में निशुल्क पढ़ाना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस हमने यहां उपलब्ध करवाई है जिससे आप अपने बच्चे का एडमिशन निशुल्क प्राइवेट विद्यालय में करवा सकते हैं, आरटीई एडमिशन के लिए संपूर्ण जानकारी डीएम ने यहां नीचे उपलब्ध करवा दी है जिसे पढ़कर आप अपने बच्चे को निशुल्क प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं

RTE Admission 2023-24
RTE Admission 2023-24

सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

RTE Admission 2023-24 – राजस्थान सरकार द्वारा जारी शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश हेतु सत्र 2023 – 24 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें जो अभिभावक अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में बिना फीस दिए पढ़ान चाहता है वह आवेदन कर सकता है हमने यहां आपको निशुल्क शिक्षा के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों में बिना फीस के पढ़ाने के लिए चलाई गई सरकार की योजना के बारे में आज विस्तृत जानकारी और टाइम फ्रेम के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है जिसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि यह आवेदन कब से कब तक भरे जाएंगे इस आवेदन की क्या प्रोसेस है और क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज आपको तैयार करने होंगे इसलिए आज इस जानकारी को पूरा पढ़ें और अपने बच्चे को निशुल्क प्राइवेट विद्यालय में प्रवेश दिलवाए

RTE Yojana क्या है

RTE (RIGHT TO EDUCATION ) यह योजना वर्ष 2009 में राजस्थान में लागू की गयी जिसके अंतर्गत गरीब,असहाय, अनुसूचित जाति-जनजाति व विकलांग मुखिया के परिवारों जिनकी वार्षिक आय 250000 (ढाई लाख) रूपये से कम है उनके बच्चों को कक्षा एक से आठवी तक निजी विधालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर निशुल्कः प्रवेश मिलता है जिनकी सम्पूर्ण फीस सरकार द्वारा वहन की जाति है l

RTE योजना के लिए पात्रता

  • बालक निजी विधालय के नजदीक होना चाइये जिसका अर्थ है की जिस ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड में निजी विधालय स्थित है प्रवेश करने वाला बालक भी उसी ग्राम पंचायत या वार्ड का निवास करने वाला होना चाइये शहरी क्षेत्र में अगर उक्त विधालय के वार्ड में पर्याप्त बच्चे न हो तो उसी शहरी निकाय के अन्य नजदीकी वार्ड के बच्चे भी आर टी ई (RTE ONLINE ADMISSION 2021) योजना में प्रवेश ले सकते है
  • बालक दुर्बल वर्ग या असुविधाग्रस्त वर्ग से सम्बंधित होना चाइये –

दुर्बल वर्ग -ऐसे बालक जिनके परिवार की आय ढाई लाख रूपये से कम हो l

असुविधाग्रस बालक

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

अनुसूचित जाति/जनजाति के बालक ,अनाथ बालक, HIV या केंसर से ग्रसीत बालक या इनसे ग्रसीत माता-पिता की सन्तान,युद्ध विधवा,विकलांग माता-पिता या विकलांग बालक एवं BPL परिवारों के बालक

  • आर टी ई (RTE Admission 2023-24) प्रवेश लेने वाले बालक की आयु 5 से 7 वर्ष के मध्य होनी चाइये आयु की गणना 31 मार्च 2022 को आधार मानकर की जायेगी और इनको प्रवेश केवल प्रथम कक्षा में ही मिलता है l

RTE योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

नीचे बताए गए दस्तावेज को आपको आर टी ई (RTE Admission 2023-24) ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करना होगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

निवास का प्रमाण पत्र –

  • राशन कार्ड
  • मूल निवास
  • आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र जिसमे बालक का निवास स्थान या अभिभावक का निवास स्थान स्पष्ट शब्दों में लिखा हो l
  • नोट-उपर दिए गए दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज आवश्यक है

आय प्रमाण पत्र

दुर्बल वर्ग के बालको के लिए आय प्रमाण पत्र उनके अभिभावक के नाम से होना आवश्यक

है ,जो सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर द्वारा सत्यापित हो

आयु का प्रमाण पत्र

  • ए एन एम द्वारा जारी जन्म के संदर्भ में कोई प्रमाण पत्र या होस्पिटल में बच्चे के जन्म के पश्चात जारी किया गया डिस्चार्ज टिकट इत्यादि
  • आंगनबाडी द्वारा जन्म के लिए जारी कोई प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड

नोट -उपर दिए गए दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज आर टी ई (RTE Admission 2023-24) रजिस्ट्रेशन के समय आवश्यक होगा लेकिन प्रवेश के समय जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है और प्रवेश के समय दी गयी जन्म तिथि में भविष्य में कोई फेरबदल नही होगा l

जाति प्रमाण पत्र – केवल अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के बालको के लिए

RTE Admission 2023-24 Apply Process

सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके अपने बच्चे का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे

  • आर टी ई (RTE ONLINE ADMISSION) के लिये आपको सबसे पहले पोर्टल पर अपने बच्चे की सामान्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आपको एक लोगिन आईडी व पासवर्ड मिलेगा उसे सुरक्षित रखे और उसे भरकर आगे अपने बच्चे की सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी व ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने होंगे
  • अगर लोटरी में आपके बच्चे का चयन होता है तो आपको लोगिन आईडी व पासवर्ड से अपने बच्चे की आईडी खोलकर उसमे YES या NO टेब सलेक्ट करना होगा अगर आप उस स्कुल में प्रवेश के लिये इच्छुक है तो YES सलेक्ट करे अन्यथा NO आपके YES सलेक्ट करते ही सम्बन्धित विधालय में आपके बच्चे का प्रवेश हो जायेगा जहां आप अपने बच्चे के सभी दस्तावेज व फॉर्म की कॉपी जमा करवाकर अपने बच्चे का प्रवेश सुनिश्चित कर सकते है
  • आप नजदीकी ई -मित्र के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन करके आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर सकते है अन्यथा आप गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान प्राइवेट स्कुल ऐप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • ऑनलाइन आवेदन के समय बालक के स्वयं का एव माता-पिता के नाम में वर्तनी की शुद्धता का ध्यान रखे कोई गलती न करे
  • आर टी ई (rte free admission in private school) प्रवेश प्रकिर्या में ऑनलाइन आवेदन के समय अपने सही मोबाइल नम्बर जरूर दे ताकि आपको प्रवेश सम्बन्धित सुचना मैसेज द्वारा प्राप्त हो सके और आपके बच्चे का चयन होने पर विधालय द्वारा आपसे सम्पर्क किया जा सके
  • आर टी ई (RTE FREE ONLINE ADMISSION 2021) ऑनलाइन आवेदन के समय अपने नजदीकी 5 विधालय का आप चयन कर सकेंगे जो वेबसाइट पर अपडेट मिल जायेगी
  • अगर कोई विधालय केवल लड़कियों के लिए संचालित है तो उसका चयन लडके के आर टी ई (RTE FREE ONLINE ADMISSION 2021) प्रवेश के लिए आवेदन न करे
  • आर टी ई (RTE FREE ONLINE ADMISSION 2021) ऑनलाइन आवेदन के पश्चात विधालय द्वारा प्राप्त आवेदनों को क्रमबद्ध करके विधालय की कक्षा 1 की कुल सीटों के 25% सीटों के लिए लोटरी निकाली जायेगी
  • लोटरी में विधालय जिस ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड में स्थित है उसके इच्छुक बालको को वरीयता दी जायेगी अत आप अपने आवेदन के समय विधालयों के चयन में सर्वप्रथम अपनी पंचायत के विधालय का ही चयन करे
  • लोटरी में आपके बालक का चयन होने के पश्चात उपर दी गयी दिनांक को विधालय में उपस्थित होकर बच्चे का एडमिशन करवाये ,आवश्यक दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड या मूल निवास ,आय प्रमाण पत्र ,आवेदन प्रपत्र,अनुसूचित जाति या जन जाति वर्ग के बालको के लिए जाति प्रमाण पत्र व ऑनलाइन सबमिट किये गए आवेदन का प्रिंट अवश्य लेकर जाये
  • आपके बालक के दस्तावेजों की जाँच करके आपके बालक को विधालय में प्रवेश दे दिया जायेगा जिसके लिए किसी भी तरह की कोई फीस,चंदा,एडमिशन शुल्क इत्यादि विधालय द्वारा नही मांगी जायेगी अगर कोई विधालय आपसे इस तरह की मांग करे तो जिला शिक्षा अधिकारी के पास आप इसकी शिकायत कर सकते है
Rte Admission Apply Start29 मार्च से
Online ApplyClick here
Official WebsiteClick here
Official NotificationClick here
Join Our WhatsApp GroupClick here

RTE Admission 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

RTE Admission 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2023 रखी गई है

RTE Admission 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ?

RTE Admission 2023 के लिए आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है

2 thoughts on “RTE Admission 2023-24, अपने बच्चे को फ्री में पढ़ाए प्राइवेट स्कूल में, ऑनलाइन आवेदन शुरू”

Leave a Comment