
Ssc CGL Online Form 2021- स्नातक पास बेरोजगार युवाओं के लिए एसएससी ने सीजीएल 2021 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 23 दिसंबर 2021 से 23 जनवरी 2022 तक भरे जाएंगे और 25 जनवरी 2021 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं एसएससी स्नातक पास युवाओं के लिए हर वर्ष सरकारी नौकरियों में शामिल होने के लिए सीजीएल भर्ती का आयोजन करवाती है ओर इस साल के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो चुके हैं
एसएससी सीजीएल ऑनलाइन फॉर्म (Ssc CGL Online Form 2021) के लिए नीचे आपको लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अपना एसएससी सीजीएल ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं,एसएससी सीजीएल फॉर्म (Ssc CGL Online Form 2021) के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही फॉर्म भरे ताकि आपका एडमिट कार्ड आने में कोई परेशानी नहीं हो
हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिये यहाँ क्लीक करे
Ssc cgl online form age limit
- Ssc cgl online form age limit– 18- 30 वर्ष,अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गयी है जिसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें
- आयु सिमा की गणना 01/01/2022 को आधार मानकर की जायेगी
Ssc cgl online form fees
- सामान्य/ओबीसी/ई डब्लू एस – 100 ₹
- अन्य सभी आवेदकों के लिए निःशुल्क
- फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा
Ssc cgl online form important dates
- Online form start – 23/12/2021
- Online form last date – 23/01/2022
- Online fees last date – 25 /01/2022
- Offline fees last date – 27/01/2022
- Admit card – notify later
- Tire l exam – april 2022
Ssc cgl online form Qualification
- Junior statistical officer – स्नातक डिग्री के साथ 60% अंको के साथ 12 वी में गणित विषय होना आवश्यक है
- इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए स्नातक डिग्री किसी भी विषय मे होना अनिवार्य है
Ssc cgl online form photo upload guidelines
CGL2021 (फोटो अपलोड के नियम)
- फ़ोटो 3 महीने से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिये ।
- फोटो कलर वाली चाहिये, ब्लैक न वाइट नहीं ।
- Size 20KB से 50KB के बीच होना चाहिये ।
- Dimension 3.5 cm (width) X 4.5 cm (height) होना चाहिये ।
- फोटो लेते समय टोपी या चश्मा नहीं लगे होने चाहिये, और दोनों कान साफ नज़र आने चाहिये।
- फोटो धुंधला नहीं बिल्कुल क्लियर होना चाहिये।