Upi Charges 2023, अब 2000 से अधिक के डिजिटल पेमेंट पर देना होगा चार्ज,सही नियम यहां से जान ले

Upi Charges 2023 – नमस्कार दोस्तों हमारे देश में कोरोना काल के बाद में डिजिटल पेमेंट में काफी इजाफा हुआ है पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन लेनदेन की संख्या काफी बढ़ गई है और आम आदमी अब डिजिटल पेमेंट करने लगा है लेकिन आज एक बड़ी खबर एनपीसीआई की ओर से आ रही हैं खबर के अनुसार अब डिजिटल पेमेंट पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा जिसे इंटरचेंज शुल्क का नाम दिया गया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है तो हमने आज आपको यूपीआई पेमेंट पर किस तरह का चार्ज देना होगा क्या सभी यूजर को यह चार्ज देना होगा और कितना चार्ज देना होगा आदि सभी डिटेल नीचे उपलब्ध करवाई है

दोस्तों डिजिटल लेनदेन ने भारत में पिछले कुछ वर्षों में अप्रत्याशित वृद्धि की है और भारत सरकार द्वारा भी इसे लगातार प्रमोट किया जा रहा है लेकिन अब डिजिटल पेमेंट पर चार्ज लगाने की बात को सुनकर यूजर काफी चिंतित हो गए हैं कि क्या अब उन्हें अपना पैसा ट्रांसफर करने के लिए भी चार्ज देना होगा तो हम इसी विषय पर आज आपको संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं कि क्या आपको अपने बैंक के पैसों को ट्रांसफर करने पर चार्ज देना होगा,यह इंटरचेंज शुल्क क्या है आदि संपूर्ण जानकारी पढ़िए इस खबर में

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Upi Charges 2023
Upi Charges 2023

Upi Charges 2023 क्या सभी यूजर को देना होगा

यूपीआई चार्ज को लेकर आप की सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर हो रखी है कि क्या सभी यूज़र को यूपीआई पेमेंट करने पर चार्ज देना होगा तो हम आपको बताना चाहते हैं कि नहीं आपका यूपीआई पेमेंट पहले की तरह ही रहेगा लेकिन अगर आप अपने किसी पेटीएम, फोन पे,अमेजन पे आदि किसी वॉयलेट से पैसे किसी व्यापारी/दुकानदार को ₹2000 से अधिक ट्रांसफर करते हैं तभी आपक चार्ज देना होगा अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे हैं और आपको किसी अन्य दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करनी है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा इसके अलावा बैंक अकाउंट से किसी दुकानदार को पैसे ट्रांसफर करने पर भी चार्ज नहीं देना होगा यह पहले की तरह बिल्कुल फ्री रहेगा केवल आपको वॉयलेट से किसी व्यापारी को या दुकानदार को पैसे ट्रांसफर करने पर ही चार्ज देना होगा जिसके बारे में आप विस्तृत रूप से नीचे टेबल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

अकाउंट का प्रकारकिसी दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने पर चार्ज (P2P Transfer)किसी व्यापारी को 2000 रुपए से अधिक ट्रांसफर करने पर चार्ज (P2M Transfer)
वॉलेट (Paytm,Phone Pay,Google Pay आदि के वॉलेट अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करना ना की उनमें जुड़े बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करना)00₹1.1% चार्ज
Paytm,Phone Pay,Google Pay या अन्य कोई भी UPI अप्लिकेशन आदि में जुड़े बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर00₹00₹

Upi Charges 2023 कितना देना होगा

दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आपको कितना चार्ज किसी UPI वॉलेट से यूपीआई मर्चेंट पेमेंट पर देना होगा तो यह अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग निश्चित किया गया है, यह चार्ज आपको ₹2000 से अधिक पेमेंट करने पर ही देना होगा अपनी गाड़ी में तेल भरवाने के लिए आपको .5 परसेंट देना होगा इसके अलावा कृषि पर .7 % देना होगा इसके अलावा इंश्योरेंस,रेलवे टिकट के लिए 1% सभी केटेगरी की डिटेल हमने नीचे उपलब्ध करवाई है

Upi Charges 2023 Overview

Upi Charges 2023 – दोस्तों अब आप जान चुके होंगे कि आपका यूपीआई पेमेंट में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है केवल अगर आप कोई भी वॉलेट यूज करते हैं और उसमें पैसे रखते हैं उन्हें किसी व्यापारी को ट्रांसफर करने पर ही चार्ज देना होगा इसलिए आप निस्फिक्र रहे और इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर डिजिटल पेमेंट को लेकर लगा अफवाहें उड़ाई जा रही है उन पर लगाम कसी जा सके

क्या अब यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने पर चार्ज देना ?

जी नहीं केवल आपको यूपीआई पेमेंट में वॉलेट से पैसे किसी व्यापारी को ₹2000 से अधिक ट्रांसफर करने पर ही चार्ज देना होगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Upi payment per Kitna charge lagega ?

Upi Bank payment pahle Ki tarah bilkul free rahega इस पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा

Leave a Comment