mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan

How to register online in Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान

How to register online  in Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana- दोस्तों राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जिस योजना की चर्चा चल रही रही है वो है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) जी हा दोस्तों इस योजना के बारे में सम्पूर्ण राजस्थान में काफी उत्साह है लेकिन इस योजना को काफी श्रेणियों में बाँट देने के कारण आम जन परेशान है की वह कोनसी श्रेणी में है और फेक न्यूज़ के कारण आम जन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) के बारे में समझ नहीं पा रहा की उसे क्या करना है तो आइये आज हम आपके सभी सवालों के जवाब देते है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथी 31 मई तक बढ़ाई गयी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है -*
1. 30 अप्रैल 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवार का बीमा लाभ 1 मई 2021 से शुरू होगा ।
2. 1 मई 2021 से 31 मई 2021 के मध्य रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवार का लाभ रजिस्ट्रेशन की दिनांक से शुरू होगा ।
नोट :- 1 जून से 31 जुलाई 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवार का लाभ 1 अगस्त 2021 से शुरू होगा ।

How to register online in Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana rajasthan

दोस्तों यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में आयुष्मान भारत (aayushman bharat) के नाम से चलाई जा रही है जिसे राजस्थान में नाम बदलकर (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से 1 मई से लागु किया जा रहा है,केन्द्र सरकार द्वारा NFSA योजना के लाभार्थी व SEEC 2011 जनगणना के लाभार्थियों को ही इस योजना में शामिल किया गया था लेकिन राजस्थान में इस योजना में लघु एवं सीमांत क्रषक व राज्य सरकार के संविदा कर्मीयो को बिल्कुल फ्री में 5 लाख तक के केशलेस इलाज की सुविधा दी जायेगी इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को छोडकर बाकि सभी को एक सामान्य प्रीमियम देकर सम्मिलित करने का प्रावधान भी रखा गया है इसलिये इस योजना में अलग-अलग केटेगरी बनाई गयी है और उसी अनुसार उन्हें अपने जन-आधार में सामान्य सी प्रविष्ठीया करवाकर इस योजना में सम्मिलित हो जाना है तो आइये जानते है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Contents hide

मुख्यंमत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है :-

What is mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan

  • इस योजना में अगर आप सम्मिलित होते है तो आप राज्य के योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में सामान्य बीमारी में 50000 रूपये तक और और गम्भीर बीमारी के लिये 4 लाख 50000 रूपये तक आपके परिवार का केशलेस इलाज करवा सकते है यह एक तरह से आपके परिवार का एक हेल्थ बीमा है
  • इस योजना में अलग-अलग केटेगरी बनाई गयी है और उसी के अनुसार आमजन को इसका फायदा मिलेगा
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने एक अलग से योजना RGHS लॉन्च की है उनको रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में न करवाकर RGHS में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा वो तभी इस योजना का फायदा ले सकेंगे

How to register online in Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana rajasthan

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

मुख्यंमत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अलग-अलग केटेगरी कोनसी है ?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) के अंतर्गत कुल 5 केटेगरी बनाई गयी है जो निम्न है

  1. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (nfsa) योजना के लाभार्थी या सरल भाषा में कहे तो जिन्हें राशन मिलता है वो परिवार
  2. सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011(seec 2011) के पात्र परिवार
  3. संविदा कार्मिक (जो राज्य या केन्द्र सरकार के कर्मचारी तो नहीं है लेकिन सरकार के साथ अनुबंध पर काम करते है (जैसे-पंचायत सहायक,आंगनबाडी कार्मिक,पंचायत सुरक्षा गार्ड,अनुबंधित नर्सिंग कम्पाउंडर व अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक)
  4. लघु एवं सीमांत क्रषक (2 हेक्टर से कम क्रषि भूमि वाले किसान)
  5. वे अन्य परिवार जो राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा मेडिक्लेम/मेडिकल अटेंडेंस नियमों के अंतर्गत लाभ नहीं ले रहे (अन्य सभी परिवार जिनमे कोई सदस्य राज्य या केन्द्र सरकार के कर्मचारी नहीं है)

आवश्यक दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड परिवार के सभी सदस्यों के
  • भामाशाह या जन आधार कार्ड अन्यथा जन आधार नामांकन की रसीद
  • अगर आप seec 2011 के अंतर्गत पात्र है तो seec नम्बर

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिये आम जन को क्या करना होगा :-

How to get benefits of mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan –इस योजना (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) के अंतर्गत लाभ लेने के लिये आपको अपनी केटेगरी के अनुसार ही अपने जन-आधार में कार्य करवाना होगा अन्यथा आप लाभ नही ले सकेंगे तो पहले तो आप उपर बताई गयी केटेगरी के अनुसार निर्धारित कर ले की आपका परिवार किस श्रेणी में आता है और फिर अलग-अलग केटेगरी के लिये आप नीचे दिए गए तरीके से अपने जन-आधार में एडीट करवा ले

1.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में चयनित परिवार :-

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) परिवारों के बारे में अफवाह फेलाई जा रही है की इन्हें इस योजना (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) में पात्रता के लिये कुछ नही करना होगा जबकि उन्हें दो काम अपने जन-आधार कार्ड में ईमित्र के माध्यम से करवाने चाइये जिससे उनके परिवार के सभी सदस्यों को इस योजना का लाभ मिल सके अगर नीचे दिए गए दोनों काम नही करवाते है तो केवल परिवार के मुखिया या जिन सद्स्यों के नाम जन-आधार कार्ड में जुड़े है और राशन कार्ड की सीडिंग भी पहले से हो चुकी है उन्हें ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल पायेगा इस लिए जान लीजिए वो दोनों काम जो आपको करने है
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले परिवारों के लाभार्थियों को प्रीमियम जमा नहीं करवाना होगा उनके प्रीमियम की राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा उनका रजिस्ट्रेशन भी स्वतः ही हो चुका है लेकिन ये दो काम और करवाकर अपने परिवार के सभी सदस्यों को इस योजना के अंतर्गत कवर कर सकते है
  • पहला काम तो उन्हें अपने जन-आधार कार्ड में अपने राशन कार्ड की सीडिंग करवानी होगी हालाँकि हो सकता है आपके राशन कार्ड जन-आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो लेकिन एक बार नजदीकी ई-मित्र से आप चेक जरूर करवा ले
  • दूसरा काम आप यह सुनिश्चित कर ले की आपके जन-आधार कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड जुड़े हुए है अगर नहीं है तो आप जल्द ही अपने नजदीकी ई-मित्र धारक से जुड़वाँ ले
  • उपर बताए गए दोनों काम सुनिश्चित करने के बाद अपनी आप निश्चिंत रहे आपको इस योजना (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) का लाभ आसानी से मिल जायेगा
  • नोट- खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवार ऊपर बताये गए दोनों काम 30 अप्रेल के बाद भी कर सकते है वर्तमान परिस्थितियों में आप घर पर रहे स्वस्थ रहे क्योंकि आपका रजिस्ट्रेशन स्वत: ही हो गया है और यह दोनों काम आपके लिए अनिवार्य नही है केवल आपके परिवार के सभी सदस्यों को कवर मिल जाये इसलिए बताये गए है जो आप बाद में भी जब भी ई-मित्रा पर जाए करवा सकते है
sarkari kagaj whatssp group
join whatsapp
m aadhar app download
m aadhar app download kese kare
SARKARI KAGAJ WHATSAPP GROP
click

2.सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार

  • सामाजिक एव आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार अगर NFSA यानि की जिन्हें फ्री सरकारी राशन मिलता है उसमे भी सम्मिलित है तो उन्हें केवल उपर बताए गए दो काम ही करने है वो योजना (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) में पात्र माने जायेंगे
  • SEEC जनगणना के लाभार्थियों को प्रीमियम जमा नहीं करवाना होगा उनके प्रीमियम की राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा ओर उनका भी रजिस्ट्रेशन स्वतः ही हो चुका है लेकिन उनको नीचे बताया गया एक काम अपने नजदीकी ई-मित्र से करवाना होगा
  • अगर जो परिवार SEEC 2011 में तो पात्र है लेकिन अगर उन्हें फ्री राशन नहीं मिलता तो उन्हें अपने जन-आधार कार्ड में SEEC नम्बर सीडिंग करवाने होंगे जो आप नजदीकी ई-मित्र से करवा सकते है
  • अगर आपके पास अपना SEEC नम्बर नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके अपना SEEC नम्बर प्राप्त कर सकते है

SEEC नम्बर निकालने के लिये यहाँ क्लीक करे

  • आप अपना SEEC नम्बर निकाल कर ई-मित्र से अपने जन-आधार में सीडिंग करवाकर ओर अपनी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पॉलिसी प्रिंट करवाकर इस योजना (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) का फायदा ले सकते है
sarkari kagaj whatssp group
join whatsapp
m aadhar app download
m aadhar app download kese kare
SARKARI KAGAJ WHATSAPP GROP
CLICK

How to register online in Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana rajasthan

3.संविदा कार्मिक परिवार :-

  • संविदा कार्मिक परिवारों को भी बिना प्रीमियम जमा करवाये इस योजना (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) में फायदा मिलेगा
  • उन्हें इसका लाभ लेने के लिये सबसे पहले अपने जन-आधार में व्यवसाय के ओप्शन में सीडिंग करवानी होगी की वो संविदा कार्मिक है
  • इसके बाद उन्हें पोर्टल पर ईमित्र के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेश करवाना होगा ओर अपनी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी प्रिंट करवानी होगी
  • अन्यथा उनके सम्बन्धित विभाग द्वारा भी उनकी सीडिंग व रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जायेगा अत: आप अपने विभाग से भी इसके लिये सम्पर्क कर सकते है
  • हालाँकि अगर आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की श्रेणी में है तो आपको केवल खाद्य सुरक्षा श्रेणी में बताए गए दो कार्य ही करने है आप पात्र माने जायेंगे क्युकी बहुत से ऐसे परिवार है जो तीन या चार श्रेणी में आते है तो उनको केवल एक ही कार्य करवाना है जिसमे खाद्य सुरक्षा श्रेणी वाला सबसे आसान रहेगा

4.लघु एवं सीमांत क्रषक परिवार :

  • लघु एवं सीमांत क्रषक वो है जिनके पास दो हेक्टेयर से कम् क्रषि भूमि है इनको भी प्रीमियम राशि नहीं देनी होगी इनके प्रीमियम का भुगतान भी राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा
  • हालाँकि इनको भी अपने जन-आधार कार्ड में भूमि की श्रेणी में लघु या सीमांत क्रषक का चयन ई-मित्र के माध्यम से करवाना होगा
  • उसके बाद आपको ई-मित्र या अपनी स्वयं की SSO ID बनाकर उससे रजिस्ट्रेश करके पॉलिसी प्राप्त करना होगा
  • हालाँकि अगर आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की श्रेणी में है तो आपको केवल खाद्य सुरक्षा श्रेणी में बताए गए दो कार्य ही करने है आप पात्र माने जायेंगे क्युकी बहुत से ऐसे परिवार है जो तीन या चार श्रेणी में आते है तो उनको केवल एक ही कार्य करवाना है जिसमे खाद्य सुरक्षा श्रेणी वाला सबसे आसान रहेगा
sarkari kagaj whatssp group
join whatsapp
m aadhar app download
m aadhar app download kese kare
SARKARI KAGAJ WHATSAPP GROP
CLICK

5.राज्य या केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को छोडकर वो आमजन जो उपर दी गयी चारो ही श्रेणियों में पात्र नहीं है :

  • ऐसे परिवार जो उपर दी गयी चारो ही श्रेणी में पात्र नहीं है और राज्य या केन्द्र सरकार के कर्मचारी भी नहीं है उन्हें भी इस योजना(mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) में सम्मिलित किया गया है लेकिन उन्हें इसके लिये 850 रूपये/वार्षिक मामूली प्रीमियम का भुगतान करना होगा
  • इस प्रीमियम का भुगतान या तो वो स्वयं कर सकते है अपनी SSO ID बनाकर अन्यथा नजदीकी किसी भी ई-मित्र पर जाकर वो इस प्रीमियम का भुगतान करके पॉलिसी प्राप्त कर सकते है
  • उन्हें इस योजना (mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan)का फायदा पॉलिसी दिखाने पर ही मिलेगा
  • उन्हें इस प्रीमियम राशि का भुगतान प्रतिवर्ष करके इसका नवनीकरण भी करवाना होगा
  • अपना प्रीमियम भरने व पॉलिसी बनवाने के लिये आप नजदीकी ई-मित्र पर जा सकते है या फिर आप नीचे बताये गए तरीके से स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है
  • पॉलिसी बनवाने के बाद उसका प्रिंट अवश्य ले

How to register online in Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana rajasthan

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
में घर बैठे रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना मे स्वयं के द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रक्रिया
👇👇
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी ई-मित्र अथवा स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से ऑनलाइन भी निम्न प्रक्रिया से आवेदन कर सकता है।योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये लाभार्थी को सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी।

इसे sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बनाया जा सकता है। या आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते है कि अपनी sso id कैसे बनाये -अपनी Sso id बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे

अपनी sso id बनाने के बाद आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है

योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये विभागीय वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिये यहाँ क्लिक करे

  • विभाग की वेबसाइट खुल जाने के बाद अपनी एसएसओ आईडी से log-in करना होगा।
  • यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid. आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनो में से एक विकल्प को चुन सकते है।
  • Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राषि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर सॉफ़्टवेयर में दर्ज कर सर्च करें।
  • परिवार के सभी सदस्यो के नाम आपको सॉफ़्टवेयर में दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को सॉफ़्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा। तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पॉलिसी डाॅक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे।
  • Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ़्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पॉलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
  • जिनका जनआधार नही बना हुआ है, उसे पहले अपना जनआधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन करना होगा।
  • ये एकदम निःशुल्क है। जनआधार कार्ड के लिए आवेदन करने के साथ ही जनआधार रसीद या नम्बर मिलता है जिसे दर्ज कर चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

30 अप्रेल तक योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले परिवारों को 1 मई 2021 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा जिसमे रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल पायेगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े अस्पतालों की लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

Click for hospital list of Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana rajasthan

दोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे और आप अगर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना(mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) के बारे में ओर भी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो या इस योजना से सम्बंधित आपके मन मे कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे

दोस्तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना(mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) का लाभ मिल सके

दोस्तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप समूह में जुड़ सकते है जहां आपको रोज इसी तरह के सरकारी योजनाओं व सरकारी कागजो के बारे बारे में नए-नए अपडेट मिलते रहेंगे

sarkari kagaj whatssp group
join whatsapp
m aadhar app download
m aadhar app download kese kare
SARKARI KAGAJ WHATSAPP GROP
CLICK

Leave a Comment