1000 Rupess Credit in Your Bank Account News – राजस्थान सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी आ रही है राजस्थान सरकार ने 1000 रुपए 50 लाख लोगों के खातों में डाले हैं कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा डायरेक्ट एक बटन दबाकर 1000 रुपए 5000000 लोगों के बैंक खातों में डाले गए हैं जिसकी जानकारी हमारे द्वारा यहां उपलब्ध करवाई गई हैं आप भी चेक कर सकते हैं कि आपके हजार रुपए खाते में आइए या नहीं और कौन सी स्कीम में यहां पैसा भेजा गया है यह जानकारी भी नीचे उपलब्ध करवाई गई है
दोस्तों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार अनेक की योजनाओं के पैसे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर रहे हैं और इसका फायदा आमजन को मिल रहा है इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 जुलाई 2023 को 50 लाख लोगों के खातों में ₹1000 ट्रांसफर किए हैं तो आइए जानते हैं किस योजना के अंतर्गत ही हैं पैसा ट्रांसफर किया गया है और किन लोगों के खातों में यह पैसा आया है संपूर्ण लिस्ट भी आप नीचे दी गई प्रोसेस से चेक कर सकते हैं
1000 Rupess Credit in Your Bank Account News
दोस्तों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 10 जुलाई 2023 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 5000000 लोगों के खातों में ₹1000 की राशि ट्रांसफर की है जी हां दोस्तों राजस्थान में पहले 500 और साडे ₹700 ही पेंशन मिलती थी जिसे अब बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया है और 5000000 पेंशन धारियों को यह राष्ट्रीय ट्रांसफर की गई है जिन लाभार्थियों ने महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था उन्हें यह राशि मिली है और जिनका अभी रजिस्ट्रेशन बाकी है उनके खाते में अभी यह राशि नहीं आई है इसलिए आप नीचे दी गई प्रोसेस से चेक कर सकते हैं कि आपके Bank Account में यह पेंशन की राशि आई या नहीं
1000 Rupess Credit in Your Bank Account Check Kese Kare
दोस्तों नीचे दी गई प्रोसेस के माध्यम से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि ₹1000 की पेंशन आपके खाते में आई या नहीं
दोस्तों आप के खाते में ₹1000 पेंशन आई या नहीं यह चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना होगा
पेंशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक – क्लीक करें
- यहाँ आपको रिपोर्ट का ओप्शन मिलेगा जिस पर क्लीक करते ही आपके सामने 5 ओप्शन आ जायेंगे जिसमे PENSIONER ONLINE STATUS के ओप्शन पर क्लीक करना है
- यह करते ही आपसे एप्लीकेशन नम्बर (For example -RJ-A-12345678) माँगा जायेगा जो आपने जब ई-मित्र या अन्य किसी माध्यम से सबसे पहले पेंशन का आवेदन किया था उसमे लिखा हुआ आएगा वो लिखना है
- अगर आपके पास एप्लीकेशन नम्बर सुरक्षित नही है तो आपकी पेंशन जब चालु हुई थी तब विभाग के द्वारा आपको एक सेंक्शन लेटर दिया था उसमे आपकी पेंशन के पी पी ओ (PPO) नम्बर (For example-RJ-S-12345678) लिखे हुए होंगे आप वो भी इसमें लिख सकते है
- यह लिखने के बाद आपको निचे एक कोड दिख रहे होंगे वो बॉक्स में भरकर SHOW STATUS पर क्लीक करना होगा
- यह करते ही आपके पेंशन के आवेदन की पुरी जानकारी आ जायेगी
- अगर आपने पेंशन के लिये नया आवेदन किया है तो पेंशन सेंक्शन हुई या नही,आपके खाते में पेंशन आयी या नही,आपका आवेदन रिजेक्ट तो नही हुआ आदि सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ से मिल जायेगी
- इसके अलावा आपको पहले से पेंशन मिल रही है तो आप इस जानकारी में चेक कर सकते है की आपके खाते में अंतिम पेंशन कब आयी और आप इसमें यह भी चेक कर सकते है की आपको अब अपनी पेंशन का वेरिफिकेशन कब करवाना है और आपके पेंशन आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ से मिल जायेगी
- अगर आपकी पिछले महीने की पेंशन नही आयी हो तो आप अपना पेंशन का वेरिफिकेशन करवा लें जिसके लिए आपको सम्पूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है उसे पढ़कर आप अपनी पेंशन वेरिफिकेशन करवाकर अपनी पेंशन दुबारा चालू करवा सकते है