170000 Teacher की निकली भर्ती,सभी राज्यों के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी बिहार से आ रही है बिहार में 170000 अध्यापकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो बेरोजगार युवा अध्यापक बनने का सपना देख रहे हैं वह इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती में भारत के किसी भी राज्य का निवासी आवेदन कर सकता है और अभी बहुत ही कम आवेदन इस भर्ती में भरे गए हैं इसलिए अगर आप ही सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इस मौके को हाथ से न जाने दें

बिहार में निकली 170000 अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं ऑनलाइन आवेदन 15 जून 2023 से प्रारंभ हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 रखी गई है , बिहार में निकली अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 अगस्त 2023 को किया जाएगा,आवेदन की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है इच्छुक एवं बेरोजगार युवा नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर जल्द से जल्द अपना आवेदन सुनिश्चित करें

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

170000 Teacher भर्ती ओवरव्यू

बिहार में निकली अध्यापकों की भर्ती में सबसे अधिक पद 79943 कक्षा एक से पांच तक के प्राइमरी अध्यापकों के लिए रखे गए हैं इसके अलावा 32916 पद कक्षा 9 से 10 तक के लिए रखे गए हैं और 57602 पद कक्षा 11 से 12 के अध्यापकों हेतु रखे गए हैं भर्ती में भारत के किसी भी राज्य का अभ्यार्थी भाग ले सकता है इसलिए अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना आवेदन सुनिश्चित करें

170000 Teacher भर्ती महत्वपूर्ण जानकारी

बिहार में निकली 170000 अध्यापकों की भर्ती के लिए सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क ₹950 देना होगा जबकि अनुसूचित जाति जनजाति और दिव्यांग अभ्यार्थियों एवं महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है

बिहार में अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु 21 से 37 वर्ष आयु सीमा रखी गई है आरक्षित वर्ग को छूट भी दी गई है

170000 Teacher भर्ती शैक्षणिक योग्यता

Post NameVacancyQualification
Primary Teacher (Class 1-5)7994312th Pass + D.Ed/ B.Ed/ B.El.Ed + CTET/ BTET Paper-1 Pass
Secondary Teacher (Class 9-10)32916Graduate + B.Ed./ B.El.Ed. + STET Paper-1 Pass
Post Graduate Teacher (Class 11-12)57602PG + B.Ed./ B.El.ED + STET Paper-2 Pass

170000 Teacher भर्ती वेतन

बिहार में निकली अध्यापकों की भर्ती के लिए अलग-अलग कक्षाओं के अध्यापकों हेतु अलग-अलग वेतन निर्धारित किया गया हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • कक्षा 1 से 5 – 35700 रुपए
  • कक्षा 6 से 8 – 40,080 रुपए
  • कक्षा 9 से 10 – 44460 रुपए
  • कक्षा 11 से 12 – 45920 रुपए

170000 Teacher भर्ती आवेदन लिंक

Bihar Teacher Bharti Last Date12 जुलाई 2023
Bihar Teacher Notification 2023 PDFClick Here
Bihar Teacher Recruitment 2023 Apply OnlineClick Here
BPSC Official WebsiteClick Here

Leave a Comment