covid-19 help package 2021 list check online- दोस्तो कोरोना महामारी आने के बाद हर कोई आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा है क्युकी कोरोना महामारी में बहुत से लोग अपना रोजगार खो चुके है और अब उनके पास केवल सरकार से मदद पाने के अलावा और कही से भी आशा नही है और इसे देखते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान के करीब 35 लाख परिवारों के खाते में 1000 रूपये की आर्थिक मदद (covid-19 helf package 2021 in rajasthan) सरकार द्वारा भेजी गयी है जिसके बारे में आज हम आपको पुरी जानकारी देने वाले है की यह राशि किन-किन परिवारों को मिलेगी और अपने गांव की लिस्ट कैसे चेक करे की किन-किन परिवारों को 1000 रूपये की आर्थिक मदद मिलेगी
दोस्तों पिछले साल भी राज्य सरकार ने कोरोना महामारी में 3500 रूपये की सहायता राशि (covid-19 help package) तीन किश्तों में गरीब परिवारों के बैंक खातों में डाली थी और अभी कोरोना महामारी खत्म नही हुई है तो इस साल भी सरकार ने कल रात मन्त्रिण्डल की बैठक के बाद 1000 रूपये की एक किश्त जन आधार से जुड़े गरीब परिवारों के मुखिया के बैंक खातों में डालने का निर्णय लिया है और आने वाले समय में और भी इस तरह की मदद राशि (covid-19 help package 2021) गरीबों के खाते में सरकार डाल सकती है तो आइये जानते है इस बार किन लोगो के खाते में यह सहायता राशि (covid-19 help package 2021) राजस्थान सरकार द्वारा डाली जाएगी
covid-19 help package 2021 list check online
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की सम्पूर्ण जानकारी एक क्लीक में
किसे मिलेगी एक हज्जार रूपये की सरकारी मदद –
- यह मदद राज्य के गरीब परिवारों को मिलेगी
- गरीब परिवार से तात्पर्य है खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवार
- खाद्य सुरक्षा में चयनित परीवार में अगर किसी सदस्य कि किसी भी तरह कि वर्धाव्स्था पेंशन,विधवा या विकलांग पेंशन आती है तो उसको यह मदद (covid-19 help package 2021) नही मिलेंगी
- आप अगर इन सभी योग्यताओं को पुरा करते है तो इसी माह जून 2021 में ही आपके खाते में एक हज्जार रुपये आ जाएंगे
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की सम्पूर्ण जानकारी एक क्लीक में
1000 रूपये कि मदद पाने के लिए क्या करे –
- यह राशि अगर आप उपर दी गयी योग्यता के अनुसार पात्र है तो स्वत: ही आपके खाते में आ जायेगी
- इसके लिए किसी भी तरह का फॉर्म नही माँगा जायेगा
- अगर नीचे दी गयी लिस्ट में आपके परिवार का नाम है तो यह राशि स्वत: ही आपके परिवार के मुखिया के बैंक खाते में आ जायेगी
- यह राशि जन-आधार कार्ड में जुड़े मुखिया के बैंक खाते मे ही आएगी
- इस राशि (covid-19 help package 2021) को आप कभी भी अपने खाते से निकाल सकते है
- हम आपको नीचे आपके गांव की लिस्ट चेक करने का तरीका बताने वाले है उसमे एक बार अपना नाम जरूर चेक कर ले अगर इस लिस्ट में आपका नाम है और आपके जनआधार से जुड़े बैंक खाते में एक हज्जार रूपये की सहायता राशि (covid-19 help package) अभी तक नही आयी है तो एक बार नजदीकी ई-मित्र पर जाकर परिवार के मुखिया का जन-आधार में सही बैंक खाता जुड़वाए हो सकता है आपका बैंक खाता नम्बर गलत दिया गया हो
- अगर आपका बैंक खाता नम्बर भी सही है और फिर भी आपके बैंक खाते में पैसे (covid-19 help package 2021) नही आये तो आप अपने बैंक में जाकर चेक करे की आपका बैंक खाता चालु है या नहीं अगर बैंक खाता बंद पड़ा है तो उसे चालु जरूर करवाये ताकि आगे मिलने वाली किश्ते (covid-19 help package 2021) आपको बिना रुकावट मिलती रहे
अपने गांव की लिस्ट कैसे चेक करे :- सबसे पहले आपको निचे जो लिंक दिया गया है उसको खोलना है
@-लिंक को खोलते ही सबसे पहले आपको अपना जिला चयन करना है और उसके बाद आप अगर ग्रामीण एरिया में रहते है तो ग्रामीण सलेक्ट कर ले और अगर शहरी क्षेत्र में रहते है तो शहरी सलेक्ट कर ले
- मान लिया आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो ग्रामीण सलेक्ट करने के बाद आपको अपनी पंचायत समिति सलेक्ट करनी है और ग्राम पंचायत सलेक्ट करनी है
- पंचायत सलेक्ट करने के बाद आपकी पंचायत के गाँवो के नाम आ जायेंगे जिनमे आपके गांव के आगे लास्ट में लिखे अधिक जानकारी पर क्लीक करे
- अधिक जानकारी पर क्लीक करते ही आपको अपने गांव की पुरी लिस्ट दिखा देगी उसमे अपने परिवार की जनआधार कार्ड की मुखिया का नाम देख ले अगर उसमे नाम नही दिखा रहा तो आपको यह राशि नही मिलने वाली बेंक के चक्कर न काटकर घर पर रहे जिससे सुरक्षित रह सके और अगर इस लिस्ट में आपके परिवार का नाम आ रहा है तो उसके लास्ट में SUCESS लिखा हुआ आ जायेगा तो आपके खाते में एक हज्जार रूपये की सहायता राशि(covid-19 help package 2021) आ चुकी है
- हलांकि इस लिस्ट में धनराशी (AMOUNT) 2500 रूपये लिखा हुआ आ रहा है जो पिछली साल मिली हुयी किश्त की राशि है और अभी नयी किश्त की राशि इस लिस्ट में अपडेट नही हुई है लेकिन जिन परिवारों को पिछली बार यह 2500+1000 रूपये की किश्त मिली थी इस बार भी उन्ही परिवारों को यह मदद (covid-19 help package 2021) मिलने वाली है तो आप कन्फ्यूज न हो की पोर्टल पर तो 2500 रूपये दिखा रहे है लेकिन खाते में 1000 ही क्यू आये है
प्राइवेट अस्पतालों में फ्री ईलाज करवाये पैसे देगी सरकार जानिए क्या है पुरी योजना क्लीक
आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके उन्हें भी सरकारी कागजो व योजनओं की जानकारी देने के हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके
Waseem khatri
Farmar