Get Personl Loan By Best 5 Process,Get Personl Loan By Best 5 Process In India,Personl Loan Process,Best 5 Process For Online Loan Apply,Best 5 App For Online Loan,Online Loan Best 5 Application In Play Store,Get Personl Loan By Best 5 Process,Best Personl Loan Process,Best 5 Way Of Personl Loan, Best Five Perosnl Loan Process, नमस्कार दोस्तों आज हम आपको पर्सनल लोन लेने के सबसे 5 आसान तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं
Get Personl Loan By Best 5 Process – दोस्तों हमारे देश में वर्तमान समय में त्योहारी सीजन चल रहा है और सभी बैंक लोन लेने के लिए एक से एक बढ़कर एक ऑफर देने जा रहे हैं और इन ऑफर के चक्कर में आमजन ब्याज के चंगुल में ऐसे फस जाते हैं कि उन्हें लोन चुकाने में बहुत ही ज्यादा कठिनाई होती है इसलिए आज हम आपको पांच सबसे आसान तरीकों से लोन लेने और सबसे कम ब्याज दरों पर लोन लेने के तरीके बताने जा रहे हैं
Get Personl Loan By Best 5 Process – नमस्कार दोस्तों हमारे देश में लोन लेने के लिए जितनी आसान प्रोसेस बताई जाती है उतनी होती नहीं है लोन लेने के कई तरह के झंझट होते हैं जिन से तंग आकर आमजन सेठ साहूकारों से लोन ले लेते हैं इसलिए हम आपको लोन लेने के सबसे आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप आसानी से किसी भी प्रकार का लोन ले सकते हैं आज हम आपको पर्सनल लोन लेने के 5 सबसे आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक पढ़ कर अगर आप लोन लेने के इच्छुक हैं तो उन्हें फॉलो करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं
5 Best Perosonl Loan
5 Best Perosonl Loan – दोस्तों लोन लेने से पहले आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि किस प्रकार का लोन आपको आसानी से मिलता है और किस प्रकार के लोन में सबसे कम ब्याज दर लगता है इसलिए आज आपको हम स्टेप बाय स्टेप पर्सनल लोन लेने के तरीके और प्रकार के बारे में बताने जा रहे हैं
- बीमा पॉलिसी पर लोन
- गोल्ड लोन
- मकान पर लोन
- एफडी पर लोन
- शेयर पर लोन
Insurance Policy Loan (बीमा पॉलिसी पर लोन)
Insurance Policy Loan (बीमा पॉलिसी पर लोन) – लोन लेने के अलग-अलग तरीके होते हैं उनमें सबसे आसान तरीकों में से होता है आपकी अपनी बीमा पॉलिसी पर लोन लेने का तरीका, बीमा पॉलिसी आपको भविष्य की सुरक्षा ही नहीं देती। बल्कि आपके वर्तमान को संवारने में भी काम आ सकती है। आप जरूरत पड़ने पर इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन का फायदा ले सकते हैं। इस पर आपको सरेंडर वैल्यू का 85-90 फीसदी तक का लोन आसानी से मिल सकता है। और अलग-अलग कंपनियों द्वारा इसमें अलग-अलग प्रकार के लोन दिए जाते हैं इसमें 9 से 10% तक ब्याज दर रखी जाती है और मात्र 1 दिन में ही बहुत सी कंपनियां बीमा पॉलिसी पर लोन प्रदान कर देती है जिसके लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन करने का विकल्प होता है, भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी पॉलिसी पर आप सबसे आसान तरीके से मात्र 1 दिन की प्रोसेस नहीं लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने जीवन बीमा निगम एजेंट से संपर्क करना होगा अन्यथा आप सीधे एलआईसी ऑफिस में जाकर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं, आपकी जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन लेने के पश्चाता भी आप अपनी पॉलिसी को शुरू रख सकते हैं उसके प्लान में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा और आपको लोन की किस्त अलग से भरनी होगी
Gold Loan, सोने पर लोन
Gold Loan, सोने पर लोन – भारत में लोन लेने के लिए सबसे आसान तरीकों में से हैं गोल्ड लोन इसमें मात्र 5 मिनट में आपको लोन प्रदान कर दिया जाता है कर्ज लेने का यह तरीका इस समय काफी प्रचलित है। बैंक से लेकर मुथूट और मण्णपुरम जैसी कंपनियां वैसे गोल्ड लोन प्रदान कर रही हैं। लेकिन फिर भी लोग घर का सोना निकालने से हिचकिचाते हैं हालांकि बहुत से लोग अपने गोल्ड को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर का चार्ज देते हैं उससे अच्छा आप गोल्ड लोन लेकर भी अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। लेकिन फिर भी आप अपने घर में रखे सोने पर भी बैंक से लोन ले सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इस तरीके से लोन फटाफट मिलता है, वहीं ब्याज की दरें भी पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड से कम होती है। रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक अधिकतम 75 फीसदी वैल्यू तक का लोन आप पा सकते हैं। ऐसे लोन की अवधि अमूमन 12 महीने होती है, लेकिन इसे अधिक समय के लिए भी लिया जा सकता है, गोल्ड लोन के लिए प्राइवेट कंपनियों में ब्याज दर अधिक होती है इसलिए हम आपको सरकारी बैंक जैसे पीएनबी, एसबीआई आदि से गोल्ड लोन लेने का विकल्प चुनने का सुझाव देते हैं ताकि आपको कम ब्याज दरों पर अच्छा लोन मिल सके
House Loan, मकान पर लोन
House Loan, मकान पर लोन – आप यदि घर के मालिक हैं तो आपको अचानक पैसों की जरूरत के वक्त घबराने की जरूरत कतई नहीं है। आपका घर आपके लिए पैसों का इंतजाम कर देगा। जी नहीं, हम घर बेचने की बात नहीं कर रहे हैं। आप अपने कागजात गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं। बता दें कि घर के कागजात के बदले आपको अपने घर की वैल्यू का 60-70 फीसदी तक लोन मिल सकता है। आप अपने बैंक से बात कर के यह लोन 2 साल से लेकर 20 साल तक की अवधि तक के लिए ले सकते हैं। अलग अलग बैंक मकान के बदले लोन पर 11 से 15 प्रतिशत का ब्याज चार्ज करते हैं, अपने मकान पर लोन लेने के लिए आपके पास अपने मकान का रजिस्टर पट्टा होना आवश्यक है हालांकि कुछ प्राइवेट कंपनियां रजिस्ट्री पर भी हाउस लोन प्रदान करती है
Fd Loan, फिक्स डिपॉजिट पर लोन
Fd Loan, फिक्स डिपॉजिट पर लोन – देश में अभी भी बहुत से लोग एफडी में निवेश करते हैं। भविष्य की जरूरतों के लिए करवाई गई यह एफडी आपके मौजूदा जरूरत के लिए भी काम आ सकती है। हम यहां आपको एफडी तुड़वाने के लिए नहीं कह रहे हैं। क्योंकि इससे आपको न तो ब्याज मिलता है, वहीं चार्जेज़ भी देने पड़ते हैं। ऐसे में आपके पास एफडी पर लोन लेने का विकल्प है। बैंक अक्सर एफडी के 90 फीसदी तक लोन देते हैं, हालांकि आपको इस पर ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। लेकिन इससे आपकी एफडी टूटने से बच जाएगी।
शेयर बाजार पर लोन
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और आपको अचानक पैसों की जरूरत आन पड़ी है तो आपको अपने शेयर नुकसान में बेचने की जरूरत नहीं है। आप इन शेयरों के बदले बैंक से कर्ज ले सकते हैं। आपको शेयर पर उसकी वैल्यू के 50 फीसदी के बराबर तक का लोन मिल सकता है। बैंक शेयरों के बदले भी कर्ज देते हैं, इस पर अमूमन 11 से 22 फीसदी की दर से ब्याज लेते हैं। यहां लोन की अवधि पर निर्णय पूरी तरह से बैंक पर निर्भर करता है।
पढ़ाई के साथ कमाई प्रतियोगिता के आज के सवाल
चकरी नृत्य किस जाति की युवतियों द्वारा किया जाता हैं ? | जवाब देने के लिए यहां क्लिक करें |
करौली प्रजामंडल की स्थापना 1938 में किसके द्वारा की गई थी ? | जवाब देने के लिए यहां क्लिक करें |
जैसलमेर दुर्ग में तीसरा शाका कब हुआ और उस समय वहां का शासक कौन था ? | जवाब देने के लिए यहां क्लिक करें |
राजस्थान के पहले मुख्य सचिव कौन थे ? | जवाब देने के लिए यहां क्लिक करें |
269 में छोटी से छोटी संख्या क्या जोड़ी जाए की योगफल पूर्ण वर्ग बन जाए ? | जवाब देने के लिए यहां क्लिक करें |
Surjeet Kumar 99610@gmail.com