Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 10वीं एव 12वीं का एग्जाम पैटर्न और नया सिलेबस जारी

Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022,Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022,Bser 10th Board Exam Pattern 2022,Bser 12th Exam Pattern 2022,Bser 10th Complete Syllabus 2022,Bser 12th Complete Syllabus Pdf,Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022,Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022,Bser 10th Board Exam Pattern 2022,Bser 12th Exam Pattern 2022, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा का एग्जाम पैटर्न और कंपलीट सिलेबस जारी कर दिया गया है डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस नीचे दी गई है

Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022
Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022

Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022 – राजस्थान में बोर्ड कक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा एक बड़ी खबर आ रही है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में राजस्थान में बोर्ड कक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एग्जाम पैटर्न और नया कंपलीट सिलेबस जारी कर दिया है जिसके आधार पर अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी इसलिए नीचे उपलब्ध करवाए गए कक्षा 9 से लेकर 12 तक के संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को डाउनलोड करके अपनी तैयारी कर सकते हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा छात्रों की अच्छी तैयारी के लिए एग्जाम पैटर्न और कंपलीट सिलेबस जारी किया जाता है जिस को ध्यान में रखते हुए छात्र बोर्ड कक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं इस वर्ष का बोर्ड कक्षा एवं कक्षा 9 व 11 का भी कंप्लीट एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया गया है हमने यहां आपको कक्षा 9 से लेकर 12 तक का संपूर्ण एग्जाम पैटर्न और विस्तृत सिलेबस उपलब्ध करवा दिया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

Bser 10th Exam Pattern 2022

  • 1. सत्रांक एवं सत्रीय कार्य के अंक विद्यालयों द्वारा बोर्ड को विषयवार प्रेषित किये जायेंगे।
  • 2. सत्रांक लिखित परीक्षा के पूर्णाक के 20% होगें अर्थात पूर्णाक 100 में से 20 अंक सत्रांक के होंगे, जिसका विभाजन इस प्रकार होगा नियमित अभ्यर्थियों के लिये विद्यालय द्वारा ली गई अर्द्धवार्षिक एवं तीन सामयिक परीक्षाओं के प्राप्तांकों के लिए 10 अंक, 5 अंक प्रोजेक्ट कार्य, 2 अंक व्यवहार तथा विभाजन इस प्रकार होगा3 अंक उपस्थिति के होंगे, जिसका
  • (i) उपस्थिति पर अंक निम्नानुसार दिये जा सकेंगे:
  • 75% से 80% तक उपस्थिति होने पर 1 अंक
  • 81% से 85% तक उपस्थिति होने पर 2 अंक
  • 86% से 100% तक उपस्थिति होने पर 3 अंक
  • (ii) 2 अंक कक्षा में सहभागिता, व्यवहार एवं अनुशासन पर देय होंगे।
  • (iii) सत्रांक के प्राप्तांक भिन्न में होने पर अगले पूर्णाक में परिवर्तित करें।
  • (iv) संत्राकों से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों को आगामी शैक्षिक सत्र में आयोजित बोर्ड की मुख्य परीक्षा तक विद्यालय द्वारा सुरक्षित रखा जायेगा, जिनका निरीक्षण बोर्ड एवं विभागीय अधिकृत अधिकारियों द्वारा कभी भी किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण सत्रावधि में सत्रांकों के आवंटन एवं अभिलेखों के संधारण की जांच की जा सकती है।
  • (v) स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए अंकतालिका में विषयवार प्राप्तांक के 20% अंक पूर्णाक में परिवर्तित कर सत्रांक के रुप में दर्शाए जाएंगे।
  • 3. स्वयंपाठी अभ्यर्थी समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा (S.U.P.W.), कला शिक्षा, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा – II विषयों से मुक्त रहेंगे।
  • 4. सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा-II तथा शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा में अर्द्धवार्षिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के आधार पर पूर्णाक 100 में से विद्यालयबोर्ड को प्राप्तांक प्रेषित करेंगे। इन अंकों का उल्लेख बोर्ड द्वारा प्रदत अंकता तालिकाओं में कर दिया जायेगा | इस विषय में प्राप्तांक श्रेणी निर्धारण में नहीं जोड़े जायेंगे ।
  • 5. सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा – II हेतु राज्य सरकार / माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर द्वारा जारी नवीनतम निर्देशों का अवलोकन करें एवं तदनुसार कार्यवाही करें।
  • 6. ‘राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति विषय की परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी और प्राप्तांकों को बोर्ड कार्यालय में भिजवाया जाएगा। इस हेतु न्यूनतम उत्तीर्णाक 33 प्रतिशत निर्धारित है। ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने विद्याल य स्तर पर आयोजित परीक्षा में 33 प्रतिशत न्यूनतम उत्तीर्णाक प्राप्त नहीं किये हो, तो उन्हें विद्यालय स्तर पर पुनः अव सर देय होगा।
  • 7. समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा तथा कला शिक्षा का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा। इस विषय के प्राप्तांकों को ग्रेड में परिवर्तित कर बोर्ड को प्रेषित करेंगे। विद्यालयों द्वारा प्रेषित ग्रेड को अंकतालिका में दर्शाया जायेगा । 8 मूक बधिर छात्रों को तृतीय भाषा की छूट रहेगी । यह छूट नियमित एवं स्वयंपाठी के लिए लागू रहेगी।
  • नोट:- कक्षा – 10 व्यावसायिक शिक्षा – अतिरिक्त वैकल्पिक विषय की परीक्षा योजना केवल चयनित विद्यालयों में लागू है। (i) सैद्धान्तिक परीक्षा (सत्रांक सहित ) तथा प्रायोगिक परीक्षा में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • (ii) यदि व्यावसायिक शिक्षा विषय के प्राप्तांक सामाजिक विज्ञान विषय के प्राप्तांक से अधिक है और परीक्षार्थी ने इन दोनों विषयों में न्यूनतम उत्तीर्णाक या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं तो ऐसी स्थिति में सामाजिक विज्ञान के स्थान पर व्यावसायिक शिक्षा को 6 विषयों में शामिल करते हुए परिणाम जारी किया जाएगा।
  • (iii) व्यावसायिक ट्रेड विषयों का पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकें एवं अद्यतन निर्देश / नियम राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा जारी किये जाते हैं।

Bser 12th Exam Pattern 2022

  • सत्रांक एवं सत्रीय कार्य के अंक विद्यालय द्वारा बोर्ड को विषयवार प्रेषित किए जाएंगे।
  • 1.ऐसे विषय जिनमें सैद्धान्तिक परीक्षा का आयोजन होता है और प्रायोगिक कार्य नहीं किया जाता उन विषयों में सत्रांक लिखित परीक्षा के पूर्णांक के 20% होंगे जिसके अन्तर्गत नियमित अभ्यर्थियों के लिये विद्यालय द्वारा ली गई अर्द्धवार्षिक एवं तीन सामयिक परीक्षाओं के प्राप्तांको के 10% अंक होंगे, 5% प्रोजेक्ट कार्य, 5 % उपस्थिति एवं व्यवहार के होंगे। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये सत्रांक हेतु विषयवार प्राप्तांक को पूर्णांकों के अनुपात में जोड़ा जायेगा।
  • (i) 3% अंक विद्यार्थियों की उपस्थिति पर नियमानुसार दिये जा सकेंगे 75% से 80% तक उपस्थित होने पर 1% 81% से 85% तक उपस्थित होने पर 2% 86% से 100% तक उपस्थित होने पर 3% (ii) 2% अंक कक्षा में सहभागिता, व्यवहार एवं अनुशासन पर देय होंगे। (iii) सत्रांक के प्राप्तांक भिन्न में होने पर अगले पूर्णाक में परिवर्तित करें। (iv) संत्राकों से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों को आगामी शैक्षिक सत्र में द्वारा सुरक्षित रखा जायेगा, जिनका निरीक्षण बोर्ड एवं विभागीय अधिकृत अधिकारियों बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण सत्रावधि में सत्रांकों के आवंटन एवं अभिलेखों के संधारण की आयोजित बोर्ड की मुख्य परीक्षा तक विद्यालय द्वारा कभी भी किया जा सकता है। जांच की जा सकती है।
  • (v) विषयवार सम्भावित प्रोजेक्ट की सूची विवरणिका के अन्त में दी गई है।
  • 3. संगीत एवं चित्रकला के अतिरिक्त ऐसे विषय जिनमें सैद्धान्तिक परीक्षा के साथ प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है, उन विषयों में सत्रांक लिखित परीक्षा के पूर्णांक 20% होंगे जिसके अन्तर्गत नियमित अभ्यर्थियों के लिये विद्यालय द्वारा ली गई अर्द्धवार्षिक एवं तीन सामयिक परीक्षाओं के प्राप्तांको के 10% अंक होंगे। शेष अंक प्रोजेक्ट कार्य उपस्थिति एवं व्यवहार में निम्नानुसार विभाजित होंगे। सैद्धान्तिक परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा मे पृथक पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
  • 3 अंक विद्यार्थियों की उपस्थिति पर नियमानुसार दिये जा सकेंगे
  • 75% से 80% तक उपस्थित होने पर 1% अंक
  • 81% से 85% तक उपस्थित होने पर 2% अंक
  • 86% से 100% तक उपस्थित होने पर 3% अंक
  • (i) 3 अंक प्रोजेक्ट कार्य हेतु निर्धारित होंगे। 1 अंक कक्षा में सहभागिता, व्यवहार एवं अनुशासन पर देय होंगे।
  • सत्रांक के प्राप्तांक भिन्न में होने पर अगले पूर्णाक में परिवर्तित करें।
  • 4.संगीत और चित्रकला विषयों में सत्रांक विभाजन निम्नानुसार होगा लिखित परीक्षा के पूर्णांक के 20% होंगे जिसके अन्तर्गत नियमित अभ्यर्थियों के लिये विद्यालय द्वारा ली गई अर्द्धवार्षिक एवं तीन सामयिक परीक्षाओं के प्राप्तांको के 10% अंक होंगे। शेष अंक उपस्थिति एवं व्यवहार में निम्नानुसार देय होंगे
  • 1.5 अंक विद्यार्थियों की उपस्थिति पर नियमानुसार दिये जा सकेंगे :
  • 75% से 80% तक उपस्थिति होने पर 0.5 अंक
  • 81% से 85% तक उपस्थिति होने पर 1.0 अंक
  • 86% से 100% तक उपस्थिति होने पर 1.5 अंक
  • 1.5 अंक कक्षा में सहभागिता, व्यवहार एवं अनुशा पर देय होंगे।
  • उक्त दोनों विषयों में क्रियात्मक कार्य पर्याप्त मात्रा में होने के कारण प्रोजेक्ट के अंक निर्धारण नहीं किया गया है। 5. संत्राकों से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों को आगामी शैक्षिक सत्र में आयोजित बोर्ड की मुख्य परीक्षा तक विद्यालय द्वारा सुरक्षित रखा जायेगा, जिनका निरीक्षण बोर्ड एवं विभागीय अधिकृत अधिकारियों द्वारा कभी भी किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण सत्रावधि में सत्रांकों के आवंटन एवं अभिलेखों के संधारण की जांच की जा सकती है।

Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022 Download Process

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  • लेटेस्ट न्यूज सेंक्शन में जाएं
  • एग्जाम पैटर्न और सिलेबस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • कक्षा 9 से 12 तक का सभी कक्षाओं का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा अपनी कक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले
  • इसके अलावा हमने यहां आपको डाउनलोड सेक्शन में अलग-अलग कक्षाओं के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड करने हेतु लिंक उपलब्ध करवा दिया है जिस पर क्लिक करके भी आप अपनी कक्षा का एग्जाम पैटर्न और कंपलीट सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं

Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022 Download Links

Bser Exam Pattern Date15 Sep 2022
Class 9th Exam Pattern & SyllabusClick here
Class 10th Exam Pattern & SyllabusClick here
Class 11th Exam Pattern & SyllabusClick here
Class 12th Exam Pattern & SyllabusClick here
Join Our Telegram ChannelClick here

Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022 कब जारी होगा ?

Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022 जारी कर दिया गया है

Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022 कैसे डाउनलोड करें ?

Bser 10th And 12th Exam Pattern 2022 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है

Leave a Comment