Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022,Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Age Limit,Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Application Fees,Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Apply Last Date,Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Education Qualification, राजस्थान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई हैं

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022
Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 – राजस्थान की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अध्यापक और वार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इच्छुक महिला शिक्षक नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 – कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है यह भर्ती राजस्थान सरकार के पूर्व में कार्यरत शिक्षकों के लिए जारी की गई है, प्रतिनियुक्ति के आधार पर पूर्व में कार्यरत महिला शिक्षक इस भर्ती में भाग ले सकते हैं साक्षात्कार के माध्यम से यह भर्ती आयोजित होगी इच्छुक शिक्षक भर्ती में अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन करें

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Age Limit

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 – राजस्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में निकाली गई भर्ती के लिए आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है अधिकतम 55 वर्ष की आयु तक की महिला शिक्षक इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

POST NAMEAGE LIMITAge Relaxation
वार्डन,अध्यापकMax Age 55 Yrsसरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है जिसकी अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Application Fees

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Application Fees – राजस्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है इस भर्ती मैं आवेदन निशुल्क रखा गया है

Candidate CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWS candidates00 ₹.
SC/ ST/ PwD candidates00 ₹.

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Education Qualification

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 – राजस्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में केवल राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत महिला शिक्षक की आवेदन कर सकती है विस्तृत पात्रता की जानकारी नीचे दी गई है

  • राज्य सरकार के शिक्षा विभाग प्रारंभिक / माध्यमिक एवं पंचायत राज विभाग में कार्यरत किसी भी जिले की शिक्षिकायें (प्रतिबंधित जिलों / टीएसपी क्षेत्र को शामिल करते हुए) केजीबीवी / मेवात के स्कूल मय छात्रावास / केवल छात्रावासों में पदों की पात्रता एवं योग्यता के अनुसार आवेदन करने के लिए पात्र होगी।
  • 2. परिवीक्षाकाल में कार्यरत शिक्षिकाएं भी आवेदन के लिए पात्र होंगी।
  • 3.साक्षात्कार में चयनित शिक्षिका को 04 वर्ष की अवधि के लिए केजीबीवी में निम्नानुसार पदस्थापित जायेगा तथा चार वर्ष की अवधि उपरान्त एक वर्ष सेवा में विस्तार किया जा सकेगा -(i) केजीबीवी टाईप – 3 एवं 4 के कक्षा 9 से 12 के छात्रावासों के लिए चयनित शिक्षिकाओं को स्थानान्तरण में शिथिलन प्रदान करतें हुये छात्रावास के निकटतम नोडल अथवा फीडर विद्यालय में पदस्थापन किया जायेगा।(ii) केजीबीवी टाईप-1 एवं 3 के कक्षा 6 से 8 के केवल छात्रावास एवं विद्यालय मय छात्रावास लिए चयनित शिक्षिकाओं को केजीबीवी में ही प्रतिनियुक्त किया जायेगा।
  • 4. केजीबीवी टाईप-3 एवं 4 के कक्षा 9 से 12 के छात्रावासों हेतु वार्डन / सहायक वार्डन के लिए चयनित शिक्षिका को विद्यालय समय में पदस्थापित विद्यालय में शिक्षण कार्य करवाना होगा। विद्यालय समय उपरान्त इन शिक्षिकाओं को छात्रावास में आवासीय सेवायें देनी होंगी।
  • 5. सभी टाईप के केजीबीवी एवं मेवात बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित / प्रतिनियुक्त शिक्षिकाओं / कार्मिकों को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में छात्रावास संचालन के दायित्व का निर्वहन करना होगा एवं समस्त शिक्षिकाओं को केजीबीवी/ एमबीएवी में आवासीय सेवाएं देनी होंगी।
  • 6. स्थानान्तरण में शिथिलन एवं इस पदस्थापन / प्रतिनियुक्ति की नीति में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का अधिकार राज्य सरकार के पास निहित होगा।
  • 7. केजीबीवी टाईप-1, टाईप-3, टाईप-4 एवं मेवात बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित / प्रतिनियुक्त राजकीय शिक्षिकाओं को छात्रावास में आवासीय सेवा के दौरान नियमित वेतन / भत्ते / मकान किराया भत्ता सहित अन्य सुविधाएं नियमानुसार जारी रहेंगी। लेकिन परिवीक्षाधीन शिक्षिकाओं को नियमानुसार नियत वेतन ही देय होगा।केजीबीवी टाईप – 3 एवं 4 के कक्षा 9 से 12 के छात्रावासों हेतु वार्डन / सहायक वार्डन / के लिए चयनित शिक्षिका को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा छात्रावास में आवासीयता के आधार पर नियमित वेतन के अतिरिक्त, पृथक से प्रतिमाह निश्चित निर्धारित मानदेय देय होगा।
  • 8. केजीबीवी टाईप-1, टाईप-3 एवं टाईप–4 एवं मेवात बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त शिक्षिका द्वारा 04 वर्ष अथवा सेवा विस्तार सहित 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत संतोषजनक आवासीय सेवा का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर पदस्थापित शिक्षिका को इच्छित जिला आंवटित किया जायेगा।
  • 9. राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा इच्छित जिले में पदस्थापन के लिए निदेशक माध्यमिक / प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर हेतु कार्यमुक्त किया जायेगा।
  • 10. इस नीति के अधीन सभी केजीबीवी एवं मेवात बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित / प्रतिनियुक्त शिक्षिका द्वारा 04 वर्ष की अवधि पूरी होने से पूर्व / किसी विशेष परिस्थिति में शिक्षिका द्वारा विद्यालय मय छात्रावास / केवल छात्रावास के कार्यभार से मुक्त होने के आवेदन करने पर अथवा वार्डन / सहायक वार्डन की सेवाएं असंतोषप्रद पाये जाने पर एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की स्थिति में शिक्षिका को पुनः उसी मूल जिले में पदस्थापन दिया जायेगा जहां पर वह केजीबीवी में पदस्थापन से पूर्व नियुक्त थी। इसके लिये राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा निदेशक मा. शि / प्रा. शि बीकानेर को लिखा जायेगा अथवा सम्बन्धित संयुक्त निदेशक अथवा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी / जिला शिक्षा अधिकारी, प्रा. / माध्य. (मुख्यालय), संबंधित जिला कार्यालय हेतु कार्यमुक्त कर पदस्थापन करने के लिए निर्देशित किया जायेगा ।
Post NameEducationQualification
वार्डन,शिक्षक राजस्थान सरकार के अंतर्गत पूर्व में कार्यरत सरकारी स्कूलों में महिला अध्यापक

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Sellection Process

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Sellection Process – राजस्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आवेदन करने वाली पूर्व में कार्यरत महिला शिक्षकों को इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा इंटरव्यू का आयोजन 6 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर 2022 तक होगा

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Apply Process

  • सबसे पहले ऊपर दी की सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सुनिश्चित करें कि आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं
  • भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे भी ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें
  • केजीबीवी में प्रतिनियुक्ति हेतु केवल ऑन-लाईन (Online) आवेदन ही मान्य होगें।
  • . ऑनलाईन आवेदन दिनांक 21.11.2022 से 28.11.2022 तक शाला दर्पण पॉर्टल के स्टॉफ विन्डो के माध्यम से स्वयं की लॉगिन आई.डी. से केजीबीवी / मेवात बालिका आवासीय विद्यालयों के पदों हेतु आवेदन किया जा सकेगा। इसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जायेगा)ऑनलाइन साक्षात्कार के लिंक व समय की सूचना ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाइल नम्बर / शाला दर्पण स्टाफ विण्डो पर प्रेषित की जायेगी।अथवा आवेदनकर्ता राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाईट https://rajsmsa.nic.in/ https://rajshaladarpan.nic.in/ पर केजीबीवी के ऑन-लाईन साक्षात्कार हेतु दर्शाये गये ब्लॉकवार रिक्त पदों हेतु आवेदन करें।
  • . आवेदनकर्ता अधिकतम दो जिलो तथा उसमें संचालित तीन ब्लॉक हेतु आवेदन कर सकते है, इसके लिए उन्हें केवल एक बार ही साक्षात्कार देना होगा।
  • जिले में “कहीं भी” (Anywhere) का विकल्प चयन करने के पश्चात अन्य ब्लॉक का चयन नहीं किया जा सकेगा।
  • आवेदनकर्ता से संबंधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र 10 (P-10) से ली जायेगी अतः आवेदनकर्ता आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र 10 (P-10) का अद्यतन (Update) संस्था प्रधान से करवा लेवें।
  • आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन को गलत अथवा त्रुटिपूर्ण भरे जाने की स्थिति में आवेदन को निरस्त (Delete) विकल्प का चयन कर आवेदन करने की अन्तिम तिथि अथवा समय से पूर्व पुनः आवेदन करसकती है।
  • फाइनल सबमिट करके प्रिंट प्राप्त कर ले

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 Important Links

Online Apply Start21/11/2022
Online Apply Last Date 28/11/2022
Online Apply LinkClick here
OFFICIAL WEBSITEClick here
OFFICIAL NOTIFICATION Click here
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें Click here
सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप समूह को जॉइन करेंClick here

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 मैं आवेदन कैसे करें ?

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 मैं आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 मैं आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

Rajasthan Kgbv Teacher Recuritment 2022 मैं आवेदन की अंतिम तिथि 28/11/ 2022 रखी गई है

Leave a Comment