mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan details

mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan registration
mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan registration kese kare
mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan registration online details
mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan online registration
mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan registration

नमस्कार दोस्तों हम आज लेकर आये है आपके लिये वर्तमान समय में राजस्थान में सबसे चर्चित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana rajasthan) के बारे में जानकारी जी हा दोस्तों 1 अप्रेल से राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana rajasthan) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गए है लेकिन जितनी बड़ी योजना है आमजन में इसके लिये उतना उत्साह नजर नहीं आ रहा क्युकी लोग अभी तक समझ ही नहीं पा रहे की उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिये क्या करना होगा और ये योजना क्या है

Click

तो आइये आज आपके मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana rajasthan) सम्बन्धित सभी सवालों के जवाब देते है हम आपको एक्सपर्ट की मदद से और आपको समझाते है क्या है ये योजना

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • Q.1मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana rajasthan) क्या है ?
  • ANSWER- हमारे देश में केन्द्र सरकार ने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाने के लिये एक योजना लॉन्च की थी आयुष्मान भारत योजना, राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana rajasthan) उसी योजना का नाम व कुछ नियम बदलकर लागु की गयी है जिसके अंतर्गत आमजन को 5 लाख रूपये तक का प्राइवेट अस्पतालों में ईलाज फ्री मिलेगा जिसमे सामन्य बीमारी के लिये 50000 और गम्भीर बीमारी के लिये 450000 रूपये
Click

  • Q.2 क्या मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana rajasthan) का लाभ सभी आमजन को मिलेगा ?
  • ANSWER- हां राजस्थान के सभी मूल निवासियों को इस योजना का लाभ मिलेगा सिवाय सरकारी कर्मचारीयो को छोड़कर क्युकी उन्हें पहले से सरकार मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध करवा रही है
  • Q.3 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana rajasthan) का लाभ कैसे मिलेगा ?
  • ANSWER- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana rajasthan) का लाभ लेने के लिये आपको ई-मित्र या विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिये इस योजना की चार श्रेणीयों के लिये रजिस्ट्रेशन फ्री है जबकि एक श्रेणी के लोगो के लिये 850 रूपये प्रीमियम शुल्क रखा गया है
CLICK

  • Q.4 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana rajasthan) में फ्री रजिस्ट्रेशन किन-किन लोगो का होगा ?
  • ANSWER- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana) में निम्न श्रेणी के लोगो का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री होगा उन्हें 850 रूपये का प्रीमियम नहीं देना होगा
  1. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (nfsa) योजना के लाभार्थी या सरल भाषा में कहे तो जिन्हें राशन मिलता है वो परिवार
  2. सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011(seec 2011) के पात्र परिवार
  3. संविदा कार्मिक (जो राज्य या केन्द्र सरकार के कर्मचारी तो नहीं है लेकिन सरकार के साथ अनुबंध पर काम करते है (जैसे-पंचायत सहायक,आंगनबाडी कार्मिक,पंचायत सुरक्षा गार्ड,अनुबंधित नर्सिंग कम्पाउंडर व अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक)
  4. लघु एवं सीमांत क्रषक (2 हेक्टर से कम क्रषि भूमि वाले किसान)
CLICK

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • Q.5 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana) में 850 रूपये का प्रीमियम किसे देना होगा ?
  • ANSWER- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana) में उपर बताई गयी चारो श्रेणीयों में कोई व्यक्ति पात्र नहीं है और न ही वो सरकारी कर्मचारी है तो वो ई-मित्र या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 850 रूपये का प्रीमियम भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर इस योजना का फायदा ले सकता है
  • Q.6 तो क्या उपर बताई गयी फ्री वाली चार श्रेणियों के लोगो को रजिस्ट्रेशन नही करवाना है ?
  • ANSWER- जी नहीं उन्हें रजिस्ट्रेशन तो करवाना होगा लेकिन उन्हें प्रीमियम नहीं भरना होगा जिसमे खाद्य सुरक्षा और SEEC-2011 के पात्र लोगो को ई-मित्र से अपनी पॉलिसी का प्रिंट लेना होगा और लघु एवं सीमांत क्रषक की श्रेणी में कोई आता है और उसने अगर पहले PM-KISAN योजना में आवेदन नहीं किया है तो उसे अपनी जमाबन्दी की कॉपी लगाकर ई-मित्र पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और जिसने पहले से PM-KISAN योजना में आवेदन किया है उन्हें ई-मित्र से केवल अपनी पॉलिसी प्रिंट करवानी होगी
This image has an empty alt attribute; its file name is images-1-31-4.png
CLICK

  • Q.7 अगर कोई व्यक्ति खाद्य सुरक्षा में भी है और वो लघु एवं सीमांत क्रषक वाली श्रेणी में भी आता है तो क्या फिर उसे अपना अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ?
CLICK

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • ANSWER-जी नहीं अगर कोई व्यक्ति खाद्य सुरक्षा में है और फिर चाहे वो लघु या सीमांत किसान है या राज्य या केन्द्र सरकार का संविदा कर्मी उसे केवल अपना पॉलिसी प्रिंट ही करवाना है अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं होगी
  • Q.8 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana) में रजिस्ट्रेशन के लिये आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है ?
  • ANSWER- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana) में रजिस्ट्रेशन के लिये आपके पास जनआधार कार्ड या उसके नामांकन की रसीद होना आवश्यक है और अगर आप सीमांत या लघु क्रषक की श्रेणी में आते है तो आपके पास अपनी जमीन की जमाबन्दी नकल भी होना आवश्यक है वो ऑनलाइन अपलोड होगी
  • Q.9 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना(mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana) ₹500000 का बीमा क्या प्रत्येक सदस्य का होता है ?
  • Answer- जी नहीं ₹500000 का बीमा पूरे परिवार का होता हैं इसके अंतर्गत एक परिवार को ₹500000 तक की सहायता उपलब्ध कराई जाती है और उस परिवार में किसी भी सदस्य को या सभी सदस्यों को मिलाकर 5 लाख तक के इलाज की सुविधा मिलती है
CLICK

  • Q.10 मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना(mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana)में क्या सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री इलाज करवा सकते हैं
  • Answer- जी नहीं सरकार द्वारा अनुबंधित किए गए प्राइवेट हॉस्पिटल में ही आप फ्री इलाज करवा सकते हैं
  • Q.11 क्या आम जन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना(mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana) में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए?
  • Answer- जी आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना(mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana)में अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना चाहिए क्योंकि इस योजना के अंतर्गत आपको फ्री में ₹500000 तक के इलाज की सुविधा मिलती हैं और अगर आप फ्री वाली केटेगरी में नहीं आते हैं तब भी आपको मात्र 850 रुपये के मामूली से प्रीमियम पर अगर पुरे परिवार का 5 लाख का बीमा मिल रहा है तो आपको रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना चाइये क्योंकि अगर यही बीमा आप किसी इंश्योरेंस कंपनी से करवाएंगे तो आपको 5 हज्जार रुपये कम से कम प्रति सदस्य चुकाने पड़ेंगे और 850 रुपये सामान्यतः 1 साल में प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य पर खर्च हो ही जाते है और उतने रुपये में आपको यहाँ 5 लाख का कवर मिल रहा है
  • Q.12 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना(mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana)में इलाज का पैसा क्या नकद मिलेगा या बैंक खाते में आएगा?
  • Answer-(mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana)Answer- मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना एक कैशलेस योजना है जिसमें इलाज का पैसा सीधा प्राइवेट हॉस्पिटल के खाते में जाएगा
  • Q. 13क्या इसमें रजिस्ट्रेशन करवाते ही फ्री इलाज की सुविधा मिलने लग जाएगी?
  • Answer- जी नहीं यह योजना 1 मई 2021 से लागू होगी उसके बाद ही फ्री इलाज की सुविधा चालू होगी
  • Q.14 प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाने और फ्री इलाज करवाने के लिए इस योजना के अंतर्गत कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी
  • Answer(mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana)Answer- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड और जिस भी सदस्य का इलाज करवाना चाहते हैं उसका नाम जन आधार कार्ड में होना आवश्यक है एवं अपनी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी साथ में लेकर जानी होगी

Q.15 क्या खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवारों को भी अपनी पॉलिसी प्रिंट करवानी होगी और अगर हां तो कहां से?

Answer- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना(mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana)में पॉलिसी प्रिंट करवाना सभी के लिए अनिवार्य है खाद्य सुरक्षा व फ्री कैटेगरी के लोगों की अधिकांशतः सीडिंग पूरी हो चुकी है उनके जन आधार कार्ड में उपलब्ध डाटा के आधार पर उनकी पॉलिसी जनरेट कर दी गई है लेकिन उनकी पॉलिसी का प्रिंट उन्हें अपने नजदीकी ई मित्र के माध्यम से निकलवाना होगा जो परिवार का कोई भी सदस्य अपना जनाधार कार्ड ले जाकर निकलवा सकता है

दोस्तों यह थे मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना(mukhyamantri chiranjeevi swasthay bima yojana) को लेकर आमजन के सभी सवालों के जवाब लेकिन अब भी आपके मन में कोई अगर सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम एक्सपर्ट की मदद से आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे

Click

Leave a Comment