
HOW TO CHECK YOUR AADHAR LINK IN BANK ACCOUNT- दोस्तों रोटी,कपड़ा और मकान के बाद जो आज के जीवन में सबसे जरूरी चीज है वो है आधार कार्ड जिसके बगैर हम दैनिक जीवन में कुछ भी कार्य नही कर पाते है और आम आदमी के सबसे ज्यादा टेंशन रहती है की आधार बैंक में जुड़ा हुआ है या नहीं (AADHAR CARD LINK IN BANK ACCOUNT) ? आधार गैस सिलेंडर से जुड़ा है या नहीं इसी तरह राशन कार्ड,पेन कार्ड,वोटर आईडी, पानी के कनेक्शन,बिजली के कनेक्शन आदि से भी आधार लिंक है या नहीं
आज आपकी आधार कार्ड को लेकर सबसे बड़ी टेंशन हम दूर करने वाले है आज हम आपको बताने वाले है की आप घर बैठे कैसे चेक करे की आपका आधार कार्ड बैंक में जुड़ा हुआ है या नही(AADHAR CARDLINK IN BANK ACCOUNT) केवल एक क्लीक में अपने मोबाइल में घर बैठे
कैसे चेक करे आपका आधार कार्ड बैंक में जुड़ा हुआ है या नहीं :
HOW TO CHECK YOUR AADHAR CARD LINK IN BANK ACCOUNT -आपका आधार कार्ड बैंक में जुड़ा हुआ है या नही चेक करने के लिये सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे (नोट-यह लिंक आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट WWW.UIDAI.COM के MY AADHAR SERVICE के ओप्शन में CHECK AADHAR /BANK LINKING के नाम से भी उपलब्ध है )
आपका आधार कार्ड बैंक से जुड़ा हुआ है या नहीं चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
- उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे
- जहाँ सबसे पहले आपको अपना आधार नम्बर भरना होगा और नीचे दिए गए केप्चा कोड को भरकर SEND OTP के ओप्शन पर क्लीक करना होगा
- यहाँ क्लीक करते ही आधार कार्ड में जुड़े हुए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी चला जायेगा जिसे ENTER OTP के ओप्शन में भरकर सबमिट के ओप्शन पर क्लीक कर दे
- आपके आधार कार्ड का डेटा आ जायेगा जिसमे आप चेक कर सकेंगे आपका आधार कार्ड किस-किस बैंक से जुड़ा है,कब से जुड़ा हुआ है या जुड़ा हुआ है ही नहीं सम्पूर्ण जानकारी आपके सामने होगी
- अगर आपका आधार लिंक नहीं है तो आप अपने बैंक में जाकर आधार जुड़वाँ भी सकते है क्युकी आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट में जुड़ा हुआ होना आवश्यक है
Hetram