
Army selection center allahabad group c bharti – सरकारी रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय थल सेना में आर्मी सिलेक्शन सेंटर इलाहाबाद में ग्रुप सी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है इस भर्ती के लिए युवा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑफलाइन फॉर्म नीचे इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है
इलाहाबाद आर्मी सेंटर ग्रुप से भर्ती के लिए योग्यता आयु सीमा आवेदन फॉर्म एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन संबंधित कंप्लीट जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सभी जानकारी ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ ले
Army Selection Center Allahabad Group C Bharti Age Limit
आर्मी सिलेक्शन सेंटर इलाहाबाद ग्रुप सी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट भी प्रदान की गई है जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें
Army Selection Center Allahabad Group C Bharti Application Fees
आर्मी सिलेक्शन सेंटर इलाहाबाद ग्रुप C भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है अभ्यर्थियों को केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा
Army Selection Center Allahabad Group C Bharti Qualification Details
आर्मी सिलेक्शन सेंटर इलाहाबाद ग्रुप C भर्ती में अलग-अलग प्रकार के पद रखे गए हैं जिनके लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे इस तालिका में दी गई है अपनी योग्यता के अनुसार पद का चयन करके ही आप आवेदन करें
POST NAME | TOTAL POST | QUALIFICATION |
Stenographer Grade-II | 4 | 12th Pass + Steno + Typing |
Room Orderly | 5 | 10th Pass/ ITI |
Mess Waiter | 1 | 10th Pass |
Messenger | 1 | 10th Pass |
Watchman | 4 | 10th Pass |
Gardener | 1 | 10th Pass |
Housekeeper | 3 | 10th Pass |
Army Selection Center Allahabad Group C Bharti Important Dates
आर्मी सिलेक्शन सेंटर इलाहाबाद ग्रुप C भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 16 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 6 मई 2022 तक भरे जाएंगे परीक्षा एवं एडमिट कार्ड संबंधित कंप्लीट जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से समय – समय पर अभ्यार्थियों को दी जाएगी
Army Selection Center Allahabad Group C Bharti Selection Process
आर्मी सिलेक्शन सेंटर इलाहाबाद ग्रुप सी भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यार्थियों का ट्रेड या स्किल टेस्ट लिया जाएगा उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी और मेडिकल जांच के बाद फाइनल मेरिट जारी की जाएगी
How to Apply Army Selection Center Allahabad Group C Bharti
आर्मी सिलेक्शन सेंटर इलाहाबाद ग्रुप C भर्ती के लिए सबसे पहले आवेदकों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पद का चयन करना है उसके पश्चात नीचे उपलब्ध करवाएं गए ऑफलाइन फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करनी है उसे साफ सफेद पन्ने पर प्रिंट करवा कर ध्यान पूर्वक मांगी गई सभी जानकारियां भरनी है, उसके पश्चात अपने सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें एक सफेद लिफाफे पर अपना स्वयं का एड्रेस लिख कर उस पर ₹25 की डाक टिकट चिपकाना हैं और अंतिम तिथि से पहल आवेदन फॉर्म, सभी आवश्यक दस्तावेज और स्वयं का पता लिखा लिफाफा एक डाक लिफाफे में डाल कर नीचे उपलब्ध करवाए गए पते पर भेजनी है
Send the application form to the address “Selection Center East, Allahabad, Cariappa Rd, Canton, Civil Lines, Prayagraj, Uttar Pradesh- 211001“
Army Selection Center Allahabad Group C Bharti Important Links
OFFLINE FORM AND NOTIFICATION | CLICK |
Indian Army Official Website | CLICK |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK |
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL | CLICK |