berojgari bhata -atal bimit vyakti kalayan yojana

atal bimit vyvkati kalayan yojana
atal bima yojana 
unemloyment allowance 2020
unemloyment allowance2020 kese milega 
berojgari bhata kese milega 
kya hai esi ki nayi yojna 
50 percent berojgari bhata for esi
esi ki nayi yojna kya hai labour ke liye 
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भता २०२० 
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भता योजना क्या है 
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भता 
अटल बीमित कल्याण योजना क्या है 
अटल बीमित कल्याण योजना के लिये आवेदन कहा करे 
कोरोना में नोकरी चली गयी है क्या करे
berojgari bhata

दोस्तों कोरोना महामारी ने देश-दुनिया में बहुत तबाही मचाई है इस महामारी ने कोरना बीमारी से जितनी जाने ली है उससे ज्यादा मोते इस के कारण दुनिया में हुए लोकडाउन में नोकरियों के चले जाने के कारण हुई है वह व्यक्ति जो अपनी रोजी-रोटी के लिये दैनिक कमाई पर आश्रित थे वो भूख के कारण भी जान गँवा चुके है ,प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले बहुत से लोगो की कम्पनियाँ बंद हो गयी है और इसके कारण भारत में लगभग 80 लाख लोगो ने अपनी नोकरिया गवाई है और खराब आर्थिक स्थति के कारण बहुत से लोगो ने तो आत्महत्या तक कर ली है इसी कारण मोदी सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगो के लिये अटल बीमित कल्याण योजना को लागु कर बेरोजगारी भता देने का निर्णय लिया है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आज आपको देने वाले है

अपने गांव की बेरोजगारी भते की लिस्ट चेक करने के लिये यहा क्लीक करे

क्या है अटल बीमित कल्याण योजना –

यह योजना केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में 1जुलाई 2018 को दो साल के लिये पायलट प्रोजेक्ट के रुप में ESI (कर्मचारी राज्य बिमा निगम) द्वारा लागु की गयी थी जिसे वर्तमान संकट को देखते हुए 1 साल के लिये बढा दिया यह योजना 30 जून 2020 को खत्म होने वाली थी जिसकी वैधता बढकर 30 जून 2021 तक कर दी गयी है अब आप 30 जुलाई 2021 तक अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का फायदा ले सकते है

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की पात्रता

  • इस योजना में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले वह कर्मचारी जो ESI में रजिस्टर्ड है अथार्त अगर आपकी तनख्वाह में से ESI का पैसा कटता है तो आप इस योजना के लिये निचे दी शर्तों के साथ पात्र है
  • आपकी मासिक सेलेरी 21 हज्जार या इससे कम होनी चाइये
  • आपकी नोकरी 24 मार्च 2020 से लेकर 31 दिसम्बर 2020 के बीच गयी हो
  • आपका 31 अप्रेल 2018 से लेकर 31 मार्च 2020 तक के समय में आप का ESI कटना चाइये अथार्त इस समय अंतराल के दोरान आप ESI में रजिस्टर्ड होने चाइये और 1 अक्टूम्बर 2019 से 31 मार्च 2020 तक के समय अंतराल में आपका 78 दिन का कामकाज अवश्य किया हुआ होना चाइये अथार्त इस समय अंतराल के दोरान कम से कम आपने अपनी नोकरी 78 दिनों तक की हो

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लाभ

अटल बीमित कल्याण योजना में अगर आप उपर दी गयी शर्ते पुरी करते हो और आपकी नोकरी चली गयी है तो ESI (कर्मचारी राज्य बिमा निगम ) आपको तीन महीने का बेरोजगारी भता देगी अथार्त तीन महीने तक आपको आपकी जो सेलेरी नोकरी जाने से पूर्व आप जिस कम्पनी में काम करते थे वहाँ मिलती थी उसका 50 प्रतिशत हिस्सा बेरोजगारी भते के रूप में ESI देगी lआपको ये बेरोजगारी भता आपके अकाउंट में ही मिलेगा जिसके लिये आप निचे दिए तरीके से आवेदन कर सकते है

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना में आवेदन केसे करे

अटल बीमित कल्याण योजना का लाभ लेने के लिये आपको ESI के पास रजिस्टर्ड करवाना जरूरी है तो आइये जानते है केसे करे आप इस योजना के लिये अपने आपको रजिस्टर्ड

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का फॉर्म डाउनलोड करना है

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना फॉर्म

  • उपर दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात आपको फॉर्म में पुरी गाइड लाइन दी हुयी है उसी अनुसार अपना फॉर्म भरे
  • लिंक में दिया गये फॉर्म में आपको केवल दो ही पन्ने भरने है प्रष्ठ संख्या 7 व 8 जिसमे प्रष्ठ संख्या 7 पर एक शपथ-पत्र दिया हुआ है जिसे आपको 20 रूपये के नॉन ज्यूडीशियल स्टाम्प पर प्रिंट करवाना है और प्रष्ठ संख्या 8 के फॉर्म को अपनी लास्ट कम्पनी जहां से आपकी नोकरी गयी है उसके द्वारा सत्यापित करवाना है
  • आपको ये दोनों पन्ने,अपना आधार कार्ड,अपना ESI कार्ड,बैंक डायरी की फोटो कोपी और अगर बैंक डायरी नही है तो केंसल चेक लगाकर अपने नजदीकी ESI (कर्मचारी राज्य बिमा निगम) के कार्यालय में जमा करवाना है आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा
  • यह दावा आप नोकरी जाने के 30 दिन बाद कर सकते है जो पहले 90 दिन था लेकिन वर्तमान स्थति को देखते हुए समय को कम किया गया है
  • यह रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात आपके आवेदन की सत्यता की जाँच कर तीन महीने तक लगातार आपके खाते में आपकी सेलेरी का आधा हिस्सा बेरोजगारी भते के रूप में स्वत: ही भेज दिया जायेगा
  • यह रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले आप यह सुनिश्चित जरूर करे की आपका आधार कार्ड व बैंक डायरी की डिटेल आपके ESI कार्ड से जुडी हुई है जिसकी जानकारी आप ESI की वेबसाइट पर अपनी LOGIN ID से लोगिन करके या फिर अपनी पूर्व कम्पनी से ले सकते है या नजदीकी ESI ऑफिस से भी आप यह जानकारी ले सकते है

दोस्तों इस तरह आपने अगर कोरोना महामारी में अपनी नोकरी गवाई है तो अपना रजिस्ट्रेशन 3 महीने के बेरोजगारी भते के लिये कर सकते है ताकि इस संकट के समय में अपना परीवार का खर्च आसानी से चला सके और आपसे निवेदन है की इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर जरूर करे ताकि इस संकट की घड़ी में सभी को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का फायदा मिल सके

आप अगर इसी तरह की और भी जनउपयोगी जानकारी,सरकारी योजनओं ,सरकारी कागजो व क़ानूनी जानकारियों के अपडेट सबसे पहले प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक से हमारे व्हाट्सप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको अपडेट सबसे पहले मिलता रहे

CLICK JOIN TO WHATSAAP GROUP

Leave a Comment