दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा अब आम आदमी के लिए ₹5000 प्रतिमा पेंशन के लिए स्कीम लाई गई है जिसे अटल पेंशन योजना का नाम दिया गया है इस योजना की संपूर्ण जानकारी आज हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं इस योजना में आपको अधिकतम ₹5000 की पेंशन 60 वर्ष की आयु के पश्चात मिलेगी तो आईए जानते हैं अटल पेंशन योजना की संपूर्ण जानकारी
दोस्तों भविष्य की चिंता सभी को रहती है और इसी के लिए कोई न कोई उपाय आम आदमी जरूर करता है और इसी को देखते हुए सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर 9 में 2015 को अटल पेंशन योजना लॉन्च की इस योजना में आप अपना निवेश करके आसानी से ₹5000 प्रतिमा की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं तो आईए जानते हैं इस योजना की कंप्लीट जानकारी
अटल पेंशन योजना 2023
- इस योजना के तहत 60 साल का होने के बाद 1 हज्जार से लेकर 5 हज्जार तक की पेंशन मिलती है
- इस योजना में 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति ही लाभ ले सकते है
- इस योजना में कम से कम 20 वर्ष तक अपना योगदान देना होता है
- इस योजना में आपको स्वयं को पहले अपने स्वयं की तरफ से अंशदान जमा करवाना होता है जो किश्तों में आपके द्वारा दिया जा सकता है
- इस योजना में आप किश्त अपनी सुविधा अनुसार मासिक,त्रेमासिक,छ माह से दे सकते है
आवश्यक दस्तावेज
- अटल पेंशन योजना के लिये सबसे जरूरी है वो है आपका बैंक अकाउंट जी हा आपके पास एक सेविंग अकाउंट होना जरूरी है
- आधार कार्ड
- एक्टिव मोबाइल नम्बर
अटल पेंशन योजना में अपना फॉर्म केसे भरे
- अटल पेंशन योजना (ATAL PENSION YOJANA) के लिये आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना जरूरी है
- आपको अपने बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना(ATAL PENSION YOJANA) का फॉर्म भरना होता है जहां आपकी उम्र के हिसाब से तय होता है की आपको कितना पैसा जमा करवाना होगा और आपको कितना पैसा जमा करवाने पर कितनी पेंशन मिलेगी
- आप जितना अधिक पैसा जमा करवाएंगे आपको उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी
- इस योजना में अधिकतम आपको 5000 रूपये तक की ही पेंशन मिलेगी
- एक बार अपने बैंक अकाउंट में आप स्कीम को एक्टिव कर लेंगे तो हर महीने अपने आप ही आपके खाते से पेंशन के लिये जितनी राशि आप एक्टिव करवाएंगे वो अंशदान कट जायेगा
- अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आप नया बैंक अकाउंट खुलाकर उसमे भी अटल पेंशन योजना(ATAL PENSION YOJANA) का फॉर्म भर सकते है
- अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो बहुत से बैंक ऑनलाइन भी अटल पेंशन योजना(ATAL PENSION YOJANA) में फॉर्म भरने की सुविधा देते है जो आपको अपने बैंक की ओफिसयल वेबसाइट या एप्प में मिल जायेगी
अटल पेंशन योजना में आपको कितना अंशदान देना होता है
- अटल पेंशन योजना (ATAL PENSION YOJANA) में योगदान आपकी उम्र के हिसाब से तय होता है
- आपको कम से कम 20 साल तक योगदान देना होता है इसलिये इस योजना में आप 40 वर्ष से कम उम्र व 18 वर्ष के बाद ही आवेदन कर सकते है
- आपकी जितनी कम उम्र होगी आपको उतना ही कम राशि का योगदान अटल पेंशन योजना (ATAL PENSION YOJANA) में देना होगा
- इस योजना में 1 से 5 हज्जार तक पेंशन मिलती है इसलिये आप जितना अधिक अमाउंट की किश्त अभी जमा करवाओगे आपको उतनी ही अधिक पेंशन 60 वर्ष की उम्र के पश्चात मिलेगी
- आप इस योजना(ATAL PENSION YOJANA) में करवाये जाने वाले अंशदान की राशि के बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से समझ सकते है