दोस्तों विज्ञान के युग में इंसान के जीने का हर तरीका बदल गया है यहाँ तक की अब इंसान के चोरी करने का तरीका भी डिजिटल हो गया है आज के डिजिटल युग में चोर भी डिजिटल हो गए है जिन्हें विज्ञान की भाषा में चोर नही हेकर कहते है और ये आजकल के डिजिटल चोर अपने चोरी करने के तरीकों से आमजन व पुलिस को चकमा देने में इतने माहिर है की इन्हें चाह कर भी न तो पुलिस पकड़ पाती है और न ही इनके द्वारा की जाने वाली वारदातों को रोक सकती है
क्युकी इनके द्वारा की जाने वाली वारदातें ऑनलाइन होती है जिनमे से अधिकतर आपके मोबाइल से और पुलिस के पास अभी ऑनलाइन गश्त आपके मोबाइल में करने की कोई सुविधा नही है और इसी कारण इस तरह की वारदाते रुक नही पाती है इन्हें रोकने का जरिया केवल और केवल आम जनता यानि की आपके हाथ में ही है आपकी सजगता ही इस तरह की वारदातों को रोक सकती है आमजन जब तक ऑनलाइन फ्रोड के प्रति जागरूक नही होगा इस तरह की वारदाते नही रुक पायेगी क्युकी ऑनलाइन फ्रोड करने वाले रोज नये-नये ट्रिक लगाकर ऑनलाइन फ्रोड की वारदातों को अंजाम देते जा रहे है
हमारी वेबसाइट WWW,SARKARIKAGAJ,COM इसी उदेश्य से बनाई गयी है ताकि लोगो को ऑनलाइन फ्रोड से बचाया जा सके उन्हें ऑनलाइन ठगों द्वारा अपनाये जाने वाले नये-नये तरीकों से बचने के लिये जागरूक किया जा सके और सरकारी कागज व योजनओं की सही जानकारी आमजन तक पहुचाई जा सके जिसके रोज नये अपडेट आप हमारे व्हाट्सप समूह से जुडकर प्राप्त कर सकते है आइये आज हम आपको बताते है किस तरह बिना ओटीपी के ऑनलाइन ठग केसे उड़ा रहे है बैंक खाते से पैसे
हमारे व्हाटसएप समूह से जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
क्या है ऑनलाइन ठगी का नया तरीका
ये साइबर अपराधी आपको फोन करके अपने जाल में फंसाते हैं. एक घटना के मुताबिक, दिल्ली में रहने वाले सुरेश के पास फोन आया कि उनके पेटीएम अकाउंट का केवाईसी वेरिफिकेशन नहीं हुआ. फोन करने वाले शख्स ने बताया कि अगर केवाईसी वेरिफिकेशन नहीं किया, तो आपका पेटीएम अकाउंट 24 घंटे में बंद कर दिया जाएगा.
जानिए क्या है प्रधानमंत्री बेरोजगारी भते की सच्चाई क्लीक
सुरेश ने फोन करने वाले शख्स को पेटीएम का कर्मचारी समझते हुए घर आकर वेरिफिकेशन करने के लिए कहा. लेकिन कोरोना का बहाना बना कर फोन करने वाले शख्स ने आने से मना कर दिया. कॉलर ने कहा कि कोरोना की वजह से वो फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए नहीं आ सकता. आपको ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराना होगा.
फोन करने वाले शख्स ने सुरेश को अपने मोबाइल पर ‘क्विक सपोर्ट’ एप डाउनलोड करने के लिए कहा. इसके बाद सुरेश से आईडी पूछकर कॉलर ने उनके फोन को बड़े ही स्मार्ट तरीके से हैक कर लिया. अब कॉल करने वाले शख्स ने सुरेश को किसी दूसरे अकाउंट से पेटीएम में एक रुपया डालने के लिए कहा.
सुरेश ने अपने आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से एक रुपया अपने पेटीएम अकाउंट में भेज दिया. इस दौरान उस शख्स ने क्विक सपोर्ट से फोन को हैक कर लिया और सुरेश के क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर देख लिया. कॉल करने वाले शख्स ने कुछ समय के लिए सुरेश को बातों में फंसाए रखा और उनके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से 9,999 रुपये के दो ट्रांजैक्शन कर 19,998 रुपये निकाल लिए. बाद में सुरेश ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई.
साइबर अपराध से ऐसे बचें?
साइबर एक्सपर्ट की मानें तो टीम व्यूवर या क्विक सपोर्ट जैसी ऐप से कोई दूर बैठा व्यक्ति भी आपके फोन या कंप्यूटर पर पूरा अधिकार कर लेता है. इससे कोई भी एक्सिस करके आपके सिस्टम को ठीक कर सकता है. आजकल साइबर अपराधी इनका दुरूपयोग दूसरों के सिस्टम से जानकारी चुराने के लिए कर रहे हैं.
ऐप को डाउनलोड करते समय भी चेतावनी दी जाती है कि इसके आईडी की जानकारी वे केवल उसे ही दें, जिस पर भरोसा हो.
2 -एप की आईडी किसी को बताने से आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है.
3 -एप को बिना वजह डाउनलोड न करें
4 -सिस्टम में कुछ खराबी आने पर उन्हीं से ठीक कराएं जिन्हें आप व्यक्तिगत तौर पर जानते हों.
5 -कोई अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बोले तो ऐसा बिल्कुल न करें. 6.कोई भी बैंक या टेलीकोम कम्पनी ऑनलाइन वेरीफिकेशन के लिये अपने ग्राहकों को फोन नही करता है इसलिये इस तरह के फोन आने पर कोई निजी जानकारी साझा न करे और हो सके तो पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाये
सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –
जेसा की हम रोज अखबारों में ओनलाइन ठगी के शिकार लोगो की कहानी पढ़ रहे की राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के फर्जी लिंक WHATSAAP व FACEBOOK पर भेजकर आपके जीवन की गाढ़ी कमाई को ठगों द्वारा कुछ ही सेकण्डो में उड़ाया जा रहा है और उसके बाद आप उनका कुछ नही कर पाते है इसलिए ऐसे ठगों से सावधानी ही उपाय है और विश्वसनीय WEBSITE के माध्यम से ही सरकारी योजनाओ की जानकारी लेना फायदेमंद रहता है
आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके आमजन को जागरूक करने के हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे ताकि उन्हें भी जागरूक किया जा सके और ठगी से बचाया जा सके
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके और इस तरह के ऑनलाइन फ्रोड से आपको सतर्क किया जा सके