Bhel Apprentice Recuritment 2022 – सरकारी रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अपरेंटिस के 184 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जून 2022 से 21 जून 2022 तक भरे जा सकेंगे
Bhel Apprentice Recuritment 2022 – भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु योग्यता एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन संबंधित सभी जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है जिन्हें ध्यानपूर्वक पढ़कर अभ्यार्थी अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
बी.एच.ई.एल. हरिद्वार में अलग – अलग (Trades) में आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ट्रेड अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। वे अभ्यर्थी जो आई.टी.आई. करने के पश्चात पहले ही अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं या जिनके पास एक वर्ष या इससे अधिक नौकरी का अनुभव है या किसी पाठ्यक्रम हेतु कोई नियमित कोर्स कर रहे हैं, आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।
Bhel Apprentice Recuritment 2022 Age Limit
Bhel Apprentice Recuritment 2022 Age Limit – भारतीय इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा मैं आरक्षित वर्ग को छूट में प्रदान की गई है अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी
Bhel Apprentice Recuritment 2022 Application Fees
भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा
Bhel Apprentice Recuritment 2022 Education Qualification
हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं एन.सी.बी.टी. द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से वर्ष 2019, 2020, 2021 या 2022 में आई.टी.आई. नियमित अभ्यर्थी के रूप में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स (मैके.) ट्रेड में एस. सी.वी.टी. द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से में वर्ष 2019, 2020, 2021 या 2022 में आई.टी.आई. नियमित अभ्यर्थी के रूप में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
How To Apply Bhel Apprentice Recuritment 2022
- आवेदन के लिए पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण करना होगा । अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करते समय सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें। अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करने के उपरान्त अप्रेंटिसशिप प्रोफाइल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) द्वारा ‘Apprenticeship Opportunities’ में जाकर निर्धारित बिन्दुओं को भरते हुए ‘BHEL HEAVY ELECTRICALS Ltd (HEEP & CFFP) संस्थान search कर अपने ट्रेड में उपलब्ध सीटों हेतु apply करें।
- अप्रेंटिसशिप पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण के दौरान निर्धारित दस्तावेजों का विवरण भरते हुए आवश्यकतानुसार इसे अपलोड करना अनिवार्य है। साथ ही पंजीकरण करते समय अंकित आधार संख्या सही होना चाहिए। इस आधार कार्ड में उनका नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि इत्यादि विवरण पूर्णतया सही हो (नाम में spelling mistake नहीं होना चाहिए) तथा पोर्टल द्वारा Aadhar Verification के स्थान पर यह अवश्य लिखा हो कि “Your Aadhaar is verified Successfully !!”। किसी प्रकार की त्रुटि की दशा में अपने आधार कार्ड या प्रोफाइल सम्बंधी त्रुटि को यथाशीघ्र ठीक करा लें । अप्रेंटिसशिप प्रोफाइल में किसी प्रकार की त्रुटि होने की दशा में, जिससे आपकी ऑनलाइन ज्वाइनिंग प्रभावित होगी, आपका आवेदन अयोग्य माना जाएगा
- अप्रेंटिसशिप पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण करने के बाद अभ्यर्थियों को बी.एच.ई.एल. हरिद्वार कैरियर वेबसाइट https://hwr.bhel.com/recruitment के अंतर्गत “Engagement of Trade Apprenticeship for 2022, BHEL Haridwar” लिंक में उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र (Apply Online) भरना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपना पूर्ण विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, जाति, हाईस्कूल एवं आई.टी.आई. अंक इत्यादि बिल्कुल सहीं भरें। यदि कोई अभ्यर्थी भरने में कोई गलती करते हैं तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की ही होगी।
- वेबसाइट https://hwr.bhel.com/recruitment पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र को पूर्णतया भरे बिना, फोटो या उपरोक्त दर्शाये गये दस्तावेजों को अपलोड किए बिना या पावती पत्र (Acknowledgement Slip) आवश्यक दस्तावेजों के साथ नहीं जमा करने पर आवेदन अस्वीकार्य होंगे। इस सम्बंध में बिना भरे अथवा अधूरे आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे । इसलिए अपना आवेदन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंट आउट नीचे उपलब्ध करवाए गए पते पर अवश्य भेजें
- कार्यपालक (मा. स), कक्ष संख्या – 29, मानव संसाधन,भर्ती अनुभाग, मुख्य प्रशासनिक भवन , बीएचएल, हिप रानीपुर,हरिद्वार उतराखंड,249403
Bhel Apprentice Recuritment 2022 Sellection Process
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यदि किसी ट्रेड में योग्य अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों की संख्या से कम या बराबर होती है तो सभी योग्य अभ्यर्थियों को सीधे तौर पर नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक समान होने की दशा में आईटीआई में अधिक प्रतिशत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को पहली वरीयता और उसके बाद उम्र में वरिष्ठ अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
Bhel Apprentice Recuritment 2022 Important Links
APPLY LAST DATE | 21 June 2022 |
OFFLINE FORM | CLICK |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK |
OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK |
JOIN OUR TELEGRAM CHANLE | CLICK |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK |