दोस्तों नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में अनेक एतिहासिक फेसले ले रही है और फरवरी 2020 के बजट घोषणा पत्र के अनुसार भर्ती व्यवस्था में सुधार करने के लिये अब तक का सबसे बड़ा एतिहासिक सुधार करते हुए NRA (NATIONAL RECRUITMENT AGENCY) का गठन किया है और अब इस नये बोर्ड के द्वारा पुरे देश में सभी प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये एक टेस्ट CET (COMMON ELIGIBILITY TEST) करवाने का बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय युवाओ के लिये लिया गया है जो प्रतियोगी परिक्षाओ की तेयारी करने वालो के लिये एक बहुत शानदार निर्णय है तो आइये जानते है क्या है CET?
पिछले कुछ दिनों में ही मोदी सरकार ने मानव विकास संसाधन मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया व देश की शिक्षा निति में भी बहुत बड़ा बदलाव किया गया है और उसी बदलाव की तरह देश में भर्ती व्यवस्था के लिये भी ये एक नया बदलाव किया है जिसमे युवाओ को काफी फायदा होगा तो आइये जानते है उन नये बदलावों के बारे में और क्या है CET?
PM बेरोजगारी भते की हकीकत जानने के लिये क्लीक करे
CET (COMMON ELIGIBILITY TEST ) क्यों लागु किया –
- हमारे देश के युवाओ की यह एक काफी पुरानी मांग थी
- इसके गठन से पहले युवाओ को अलग-अलग विभागों में नोकरी पाने के लिये अलग-अलग परीक्षा देनी पड़ती थी
- अलग-अलग विभागों की नोकरियों के लिये युवाओ को परीक्षा देने के लिये दूर-दूर की यात्राये करणी पड़ती थी जिसमे उनका काफी पैसा व समय बर्बाद होता था
- सभी भर्तियों के लिये अलग-अलग फॉर्म भरने होते थे जिसमे काफी पैसा बर्बाद युवाओ का हो रहा था
- सभी भर्तियों का अलग-अलग पेटर्न था जो अब योग्यता के अनुसार एकसमान होगा जिससे भर्तियों की तैयारी करने में आसानी होगी
CET क्या है व यह कैसे काम करेगा –
CET का पुरा नाम है COMMON ELIGIBILITY TEST है जो टेस्ट सभी भर्ती एजेंसियों को एक करके बनायी गयी NRA – NATIONAL RECRUITMENT AGENCY (राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ) करवाएगी इस एजेंसी द्वारा अनेक सुधार भर्ती प्रकिर्या में किये गए है जिसके लिये 1570 करोड़ का बजट प्रस्तावित मोदी सरकार ने किया है ,इस एजेंसी को आप निचे दिए गए बिन्दुओ के आधार पर समझ सकते है
- देश में होने वाली सभी विभागों की भर्तियों को CET के आधार पर भरा जायेगा
- CET में एक बार पास होने पर आपका स्कोर 3 साल तक मान्य होगा
- एक साल में CET का दो बार आयोजन किया जायेगा
- दोनों टेस्टो में से जिस टेस्ट में आप अधिकतम स्कोर करते है वही स्कोर आपके सरकारी नोकरी में चयन के लिये मान्य होगा
- CET की परीक्षा के लिये तीन अलग-अलग योग्यता रखी गयी है जिसमे से आपकी जो अधिकतम योग्यता है उसी के अनुसार अपना CET परीक्षा साल में दो बार दे सकेंगे 1.स्नातक के आधार पर 2.बारहवी के आधार पर 3.दसवी के आधार पर
- उम्र की सीमा के बार में अभी कोई स्पष्ट निर्देश नही दिए गए है लेकिन जल्द ही सम्पूर्ण गाइड लाइन सभी विभागों से समन्यवय कर जारी की जायेगी
- शुरुआती तोर में इसमें बैंक,रेलवे,SSC आदि प्रमुख एजेंसियों की भर्तियों को सम्मिलित किया गया है
- जल्द ही इसमें देश की सभी भर्तियों को जोड़ दिया जायेगा
- यह एक प्री एग्जाम की तरह होगा जिसका बाद में उस भर्ती से सम्बंधित विभाग चाहे तो मुख्य एग्जाम ले सकता है अन्यथा इसी के स्कोर के आधार पर भी भर्ती कर सकता है
- इस टेस्ट में प्रयास करने के लिये कोई लिमिट नही रखी गयी है आप चाहे जितनी बार एग्जाम दे सकते है
- CET के लिये एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद बार-बार अलग से रजिस्ट्रेशन नही करना होगा
- यह अभी राज्य सरकारों द्वारा करवाई जाने वाली भर्तियों के लिये मान्य नही होगा उसके लिये राज्य स्वतंत्र है की वो CET के आधार पर भर्ती करे या अपनी अलग भर्ती एजेंसी से ही भर्ती करे
- वर्तमान में चल रही रेलवे,SSC व बेंको की भर्तियाँ जिनके फॉर्म भरे जा चुके है वो पुराने पेटर्न के आधार पर ही की जायेगी उनमे किसी भी तरह का बदलाव नही होगा वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी
- लेकिन भविष्य में होने वाली रेलवे,SSC व बेंको की भर्तिया CET के द्वारा ही की जायेगी
- इसकी अध्यक्षता भारत सरकार के सचिव रेंक के अधिकारी करेंगे
CET-COMMON ELIGIBILITY TEST के फायदे-
- यह लागु होने के बाद युवाओ को अलग-अलग भर्तियों के लिये अलग -अलग फॉर्म नही भरने होंगे
- बहुत बार दो तरह की एग्जाम एक साथ आ जाती है जिससे एक एग्जाम छूट जाती है जो CET लागु होने के बाद नही होगा
- अलग-अलग फॉर्म भरने में खर्च होने पैसे व समय की बचत होगी
- भर्तियों के एग्जाम देने के लिये दूर-दूर की यात्राये नही करणी पड़ती है लेकिन CET का सेंटर नजदीक ही आ जायेगा जिससे भी युवाओ को पैसे व समय की बचत होगी
- एक योग्यता वाली भर्तियों के लिये एक ही एग्जाम होगा जिससे युवाओ को अलग-अलग स्तर की तेयारी नही करनी पड़ेगी व पुरा ध्यान एक ही एग्जाम पर दे सकेंगे
- साल में निकलने वाले 1.5 लाख सरकारी पदों के लिये करीबन ढाई करोड़ युवा फॉर्म भरते है उनकी बहुत सी परेशानिया दूर हो जायेगी