CHEK YOUR COVID-19 HELF DISTRIBUTE BY RAJSTHAN GOVT

SARKARIKAGAJ-COVID-19 GOVT HELF

दोस्तों इस समय हर कोई सरकारी मदद की आश लिए बैठा है क्युकी परिस्थीती ही कुछ ऐसी हो गयी एक वायरस ने सबको घरों में केद कर दिया है और सारे काम – धंधे ठप पड़े है और जब तक वेक्सीन नही बनता काम – धंधे शुरू होने की कोई आश भी नही दिख रही इसी निराशा के माहोल में सरकारी मदद की घोषणा एक नई आशा की किरण दिखलाती है ,हालाँकि इस मदद से जीवन भर तो गुजारा नही कर सकते लेकिन इस संकट के समय को जरूर पार कर सकते है !

केन्द्र व राज्य सरकारों ने अनेक मदद के पैकेज इस संकट की घड़ी के लिए जारी किये है बहुत सी योजनाओ के माध्यम से नकद पैसा लोगो के खातो में डाला है लेकिन कुछ लोगो द्वारा यह अफवाह फेलाई जा रही है की इस राशि को खाते से नही निकाला तो यह वापस चली जायेगी तो में सबसे पहले आपको यह निश्चिंत कर देना चाहता हू की जो राशि आपके खाते में आ गयी है उसे आप कभी भी निकाल सकते हो उसके लिए बेंको के चक्कर काटने की अभी जरूरत नही है !

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

इस वायरस को रोकने के लिए जहां केन्द्र सरकार ने भीड़ को रोकने के लिए सम्पूर्ण देश को लोक -डाउन कर रखा है वही इस सरकारी मदद के लिए बेंको में लगी लम्बी कतारे इस वायरस के कम्युनिटी संक्रमण के खतरे को बढा रही है

सरकारों व समाज की इसी चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लिए ये अहम जानकारी लेकर आये है जिससे आपको घर बैठे पता चल जायेगा की राजस्थान सरकार द्वारा भेजी गयी 2500 रूपये की सहायता राशि आपके खाते में आएगी या नही या अभी तक आयी या नही इस जानकारी के द्वारा आप घर बैठे पुरे गांव की लिस्ट देख सकेंगे !

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दू की यह सहायता राशि उन परिवारों को दो किस्तों में मिल रही है जो अनतोदय ,BPL,APL या खाद्य सुरक्षा की श्रेणी में आते है लेकिन उनके घर में किसी भी सदस्य को विधवा ,वर्धावस्था या कोई अन्य सामाजिक पेंशन नही मिलती हो

इस तरह चेक करे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

@ – सबसे पहले आपको निचे जो लिंक दिया गया है उसको खोलना है

कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I (1000 रुपये की किस्त )
COVID-19 Ex-gratia Payment-I (Instalment of Rs 1000)

@-लिंक को खोलते ही सबसे पहले आपको अपना जिला चयन करना है और उसके बाद आप अगर ग्रामीण एरिया में रहते है तो ग्रामीण सलेक्ट कर और अगर शहरी क्षेत्र में रहते है तो शहरी सलेक्ट कर ले

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

@-मान लिया आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो ग्रामीण सलेक्ट करने के बाद आपको अपनी पंचायत समिति सलेक्ट करनी है और ग्राम पंचायत सलेक्ट करनी है

@-पंचायत सलेक्ट करने के बाद आपकी पंचायत के गाँवो के नाम आ जायेंगे जिनमे आपके गांव के आगे लास्ट में लिखे अधिक जानकारी पर क्लीक करे

@-उस पर क्लीक करते ही आपको अपने गांव की पुरी लिस्ट दिखा देगी उसमे अपने परिवार की जनआधार कार्ड की मुखिया का नाम देख ले अगर उसमे नाम नही दिखा रहा तो आपको यह राशि नही मिलने वाली बेंक के चक्कर न काटकर घर पर रहे जिससे सुरक्षित रह सके और अगर इस लिस्ट में आपके परिवार का नाम आ रहा है तो उसके लास्ट में SUCESS लिखा हुआ आ जायेगा जिन्हें आप बेंक से जब भी आपको जरूरत हो 1 हज्जार रूपये निकाल सकते हो और अगर SUCESS नही लिखा हुआ आ रहा है तो ये राशि एक – दो दिन में आपके खाते में आने वाली है जिसे आप एक – दो दिन बाद वापस इसी प्रोसेस से चेक कर सकते हो

@इसी तरह से आप इस स्कीम की दूसरी किश्त को भी पहली किश्त आने के बाद चेक कर सकते हो LINK 2-

कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-II (1500 रुपये की किस्त)
COVID-19 Ex-gratia Payment-II (Instalment of Rs 1500)

संकट की इस घड़ी में आप सभी से एक निवेदन है की इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचानें में मदद करे ताकि लोगो की बेंको में बेवजह की भीड़ न हो और हमारा देश इस वायरस से सुरक्षित रह सके

@– भविष्य में आपको अगर कोई भी राजस्थान व भारत सरकार की योजना या किसी कागज बनवाने की जानकारी चाइये तो आप हमारी वेबसाइट SARKARIKAGAJ.COM पर आकर चेक कर सकते है हम आपको इस वेबसाइट पर सभी सरकारी कागजो व योजनाओ के घर बैठे या E-MITRA के माध्यम से आवेदन किस प्रकार से कर कर सकते है वो भी कम खर्च व कम समय का तरीका बताते है जिससे आपको सरकारी लाभ लेने में कोई परेशानी नही होगी !

हम आशा करते है की आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को कम से कम 10 लोगो तक जरूर शेयर करेंगे !

Leave a Comment