Covid-19 vaccine registration online for 18+
Covid-19 vaccine registration online for 18+ नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट लेने की बाध्यता को हटाया था जिससे सभी लोग आश्विन्त हुए की उन्हें अब वैक्सीन लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक (Covid-19 vaccine online complete registration for 18+) करने का इंतजार नही करना पड़ेगा
दोस्तों केंद्र सरकार ने जब यह आदेश आमजन के लिए लागु किया कि वो अब बिना अपॉइंटमेंट के ही नजदीकी वैक्सीन सेंटर पर जाकर वही पर रजिस्ट्रेशन करके तुरन्त टीका लगवा सकेंगे उसके साथ एक आदेश यह भी दिया था की राज्य सरकारों को इसके लिए छूट रहेगी कि वो अपने राज्य में यह छूट देते है या नही तो इसका जवाब है नहीं,राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने स्पष्ट किया है की बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के राजस्थान में टिके नही लगाए जाएंगे केंद्र सरकार के नए आदेश को लागू करने से मना कर दिया है इसलिए आपको अभी टीकाकरण करवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना ही पड़ेगा
हालांकि राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है की अगर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करवाये हुए लोगो को वैक्सीन लगवाने के बाद अगर बची हुई वैक्सीन का डोज बर्बाद होता हो तो आप तुरंत ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगवा सकते हैं हालांकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा मुश्किल ही है की किसी सेंटर पर वैक्सीन के डोज बच जाये क्योंकि राजस्थान सरकार के द्वारा 12 करोड़ रुपये भारतीय बायोटेक कम्पनी को एडवांस देने के बावजूद भी अभी तक वैक्सीन की सप्लाई नही हुईं है जिसके कारण वैक्सीन की किल्लत राजस्थान में अभी तक बनी हुई है और आने वाले दिनों में यह किल्लत ऐसे ही बने रहने के आसार है इसलिये अगर आप वैक्सीन लगवाना चाहते है तो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना ही वर्तमान में सही तरीका है अगर आपऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बगैर ही वैक्सीन लगवाना चाहते है तो आपको कुछ दिन ओर इंतजार करना पड़ेगा अगर आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नही करवाना जानते तो नीचे सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है उसे पढ़कर आप अपना आसानी से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है
दोस्तों जैसा की आपको पता है कोविड – 19 की वैक्सीन 18 से 44 साल के भारतीयों के लगना 1 मई से शुरू हो गयी है जिसके लिये रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है और यह रजिस्ट्रेशन अधिकांश युवाओ ने किया भी है लेकिन अभी बहुत से लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन नही किया है और जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया है उनको भी वैक्सीन सेंटरों से वापिस भेजा जा रहा है क्युकी उन्होंने अपना कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन नहीं(Covid-19 vaccine online complete registration for 18+) किया है तो आइये हम आपको जानकारी देते है की आप कैसे अपना कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन करे कैसे अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें घर बैठे अपने मोबाइल से
दोस्तों कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन का मतलब है आप जब तक अपना शेड्यूल बुक (schedule book for covid vaccine) नही करते है तब तक आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट नही माना जायेगा और आप इंतजार करते रहोगे आपका वेक्सिनेशन के लिए नम्बर नही आ पायेगा तो हम आपको बताने वाले है कैसे करे अपना शेड्यूल बुक (schedule book for covid vaccine),कोनसा समय रहेगा उपयुक्त जब आप आसानी से बुक कर पाओगे अपना शेड्यूल आदि सम्पूर्ण जानकारी तो एक बार इस जानकारी को पुरा जरूर पढ़ें
किस समय कोशिश करने पर हो सकेगा आसानी से शेड्यूल बुक –
- जैसा कि आपको पता है शेड्यूल बुक नही होने में सबसे बड़ी परेशानी आपके नजदीकी सेंटर पर वैक्सीन का उपलब्ध न होना है
- हालांकि कुछ समय के लिए रोजाना शेड्यूल बुक होते है लेकिन आपको जानकारी न होने के कारण आपका रजिस्ट्रेशन रह जाता है और सीमित मात्रा में ही डोज आने के कारण कुछ ही समय मे बुक होने वापस बन्द हो जाते है
- इसलिए आपकी जानकारी के लिए बता दे की शेड्यूल बुक करने के लिए सबसे उपयुक्त समय है सांय 7 बजे से लेकर रात 2 बजे तक हम आपको नीचे इसका कारण भी बताने वाले है
- सभी वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन पँहुचने का समय शाम 6 बजे से लेकर रात्रि के 12 बजे तक का है और जब वैक्सीन आपके नजदीकी वैक्सीन सेंटर पर पहुंच जाती है तो पोर्टल को खोल दिया जाता है लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों में काफी उत्साह होने के कारण जितनी डॉज आती है वो कुछ ही मिनटों में बुक हो जाती है और आप पुरे दिन कोशिश करने के बावजूद भी रजिस्ट्रेशन नही कर पाते है
- इसलिए आप शाम 7 बजे से रात्रि 2 बजे के समय मे कोशिश करते रहे निश्चित ही आप अपना शेड्यूल बुक (schedule book for covid vaccine) कर पाएंगे
- अगर आपको अपना शेड्यूल बुक नही करना आता तो नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर आप आसानी से अपना शेड्यूल बुक कर सकते है
कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन कैसे करे: How to book your schedule of covid vaccine-सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे
लिंक पर क्लीक करते ही आप वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के ऑफिशियल पोर्टल पर चले जाओगे
- ऑफसीयल पोर्टल पर आपसे सबसे पहले आपका मोबाइल नम्बर मांगा जाएगा जिसमे आप अपना वही मोबाइल नम्बर भरे जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय दिया था
- नम्बर भरकर send otp के ऑप्शन पर क्लीक करे
- आपके नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा वो भरकर वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लीक करे
- आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी जिसमें आपका नाम,जन्मतिथि आदि जानकारी जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय भरी थी वो दिखाई देगी इसके अलावा आपको नीचे एक ऑप्शन दिखेगा schedule उस पर आपको क्लीक करना होगा
- क्लीक करते ही लिखा हुआ आएगा Schedule now के ओप्शन पर क्लीक करना होगा
- आपके सामने दो ओप्शन खुलेंग SEARCH BY PIN और SEARCH BY DISTRICT आप अपनी सुविधा अनुसार सलेक्ट कर ले PIN वाले से आसानी होगी जिसमे आपके नजदीकी सभी वैक्सीन की जानकारी आ जायेगी एक PIN लगाते ही
- नीचे दिए गए खाली बोक्स में अपना पिन नम्बर भरे और सर्च के ओप्शन पर क्लीक कर दे
- क्लीक करते ही आपके सामने अपने नजदीकी वैक्सीन सेंटर की लिस्ट खुल जायेगी जिसमे अगर अगले सात दिन तक वैक्सीन केम्प होने वाला होगा तो उस दिनांक और वैक्सीन सेंटर की जानकारी आ जायेगी जिस पर क्लीक करके आप उस दिनांक की किसी भी पारी को सलेक्ट करके वैक्सीन के लिये अपना SCHEDULE बुक कर सकते है आपके SCHEDULE बुक होने की जानकारी आपके नम्बर पर मैसेज द्वारा आ जायेगी जिसे आप उस दिनांक को वैक्सीन सेंटर पर जाकर दिखा कर वैक्सीन लगवा सकेंगे
- अगर आपके नजदीकी किसी भी सेंटर पर 7 दिनों तक वैक्सीन का कार्यक्रम नहीं होने वाला होगा तो लिखा हुआ आ जायेगा No Vaccination Center is available for booking. यह आने पर आप कुछ दिन बाद दुबारा से कोशिश करे
- नोट-अभी बहुत से वैक्सीन केन्द्रों पर वैक्सीन सप्लाई नहीं हो पा रही है तो आपको कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन (schedule book for covid vaccine) करने में समस्या आ सकती है आपके नजदीकी सेंटर पर वैक्सीन उपलब्धता की आप उपर बताए गए तरीके से जाँच करते रहे ताकि आप जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा सके क्युकी जिन केन्द्रों पर अभी वैक्सीन दी जा रही है उन्हें भी बहुत ही कम मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है इसलिये आप इसे निरंतर जाँच करते रहे और जब भी आपको अपने नजदीकी केन्द्र पर वैक्सीन की डोज पोर्टल पर उपलब्ध दिखे अपना (schedule book for covid vaccine) फिक्स कर ले
कोविड वैक्सीन के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे क्लीक करे
दोस्तों इस तरह से आप कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन करके जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा सकते है और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आमजन अपना कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन करवा सके क्युकी गलत जानकारी के कारण आमजन पूर्व में किये गए रजिस्ट्रेशन को ही कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन समझ रहा है और वैक्सीन लगवाने के लिये मैसेज का इंतजार कर रहा है जबकि वह केवल रजिस्ट्रेशन था उस समय आपकी दिनांक और समय फ़ाइनल नहीं किये गए थे
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके हमारे ऑफिसियल व्हाट्सप समूह में शामिल हो सकते है जहा आपको रोज इसी तरह के जन-कल्याणकारी,सरकारी कागजो व योजनओं के अपडेट सबसे तेज व सबसे सही मिलते रहेंगे