dhara app,rajdhara,apana khata,jamabandi nakal, rajasthan dhara app,dharA app,dhara app download,dhara app download kese kare,dhara app kya hai,dhara app me jamabandi nakal kese dekhe,rajasthan dhara app,dhara girdwari

Dhara app- दोस्तों किसानों के लिये अपने क्रषि कार्यों के अलावा जो एक महत्वपूर्ण काम होता है वो है अपनी क्रषि भूमि के कागजो की जानकारी रखना और जरूरत पड़ने पर उन्हें ऑनलाइन निकलवाना और इसी लिये राजस्थान सरकार ने किसानों की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए एक एप्लीकेशन बनवाई है धरा एप्लीकेशन (dhara app) जिसके माध्यम से किसान घर बैठे अपनी क्रषि भूमि के सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे जमाबन्दी नकल,नक्शा,गिरदावरी रिपोर्ट आदि निकाल सकते है बिना किसी शुल्क के
दोस्तों किसानों के लिये सभी सरकारे अनेक प्रकार की सुविधाएँ करती है लेकिन जागरूकता के अभाव में किसान उनका लाभ नही ले पाते है इसी लिये हम आज लेकर आये है किसानों के लिये काम आने वाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लीकेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जिसके माध्यम से किसान घर बैठे अपनी जमीन के सभी आवश्यक दस्तावेज निकाल सकते है और इस एप्लीकेशन (dhara app) को डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी निचे उपलब्ध करवाया गए है
हमारे व्हाट्सएप समूह में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें
धरा एप्प (dharaa app) क्या है –
धरा एप्लीकेशन (dhara app) राजस्थान के किसानों के लिये बनाया गए वह प्लेटफोर्म है जिसके माध्यम से किसान घर बैठे अपनी जमीन का नक्शा,जमाबन्दी नकल,गिरदावरी रिपोर्ट व जमीन के नामान्तरण की जानकरी प्राप्त कर सकता है और इन दस्तावेज़ को केवल न्यायालय उपयोग को छोडकर अन्य सभी कामो में काम में ले सकता है
धरा एप्लीकेशन (dharaa app) के फायदे –
- धरा एप्प (dhara app)के माध्यम से घर बैठे जमाबन्दी की नवीनतम नकल प्राप्त कर सकते है
- धरा एप्प (dhara app) के माध्यम से अपने खेत की गिरदावरी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है
- धरा एप्प (dhara app)के माध्यम से अपनी क्रषि भूमि या सम्पूर्ण गाँव का सरकारी नक्शा प्राप्त कर सकते है
- धरा एप्प (dhara app) के माध्यम से अपनी क्रषि भूमि का अगर हाल ही में नामान्तरण खुलवाया है तो उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है
धरा एप्लीकेशन (dharaa app) डाउनलोड केसे करे –
आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके धरा एप्लिकेशन (dharaa app) सीधे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है
धरा एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके भी आप अपने मोबाइल में धरा अप्लीकेशन dharaa application सीधे डाउनलोड कर सकते है और डाउनलोड के पश्चात इसे इनस्टॉल कर ले
इसके अलावा धरा एप्प डाउनलोड करने के लिये आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर (play store) में जाना होगा और उसमे टाइप करना है (dharaa app) और यह टाइप करते ही आपके सामने सबसे उपर ओप्शन आ जायेगा dharaa-apna khata rajasthan, इस एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है
हमारे व्हाट्सएप समूह में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें
धरा एप्लीकेशन dharaa application उपयोग में केसे ले –
- सबसे पहले उपर दिए गए लिंक से धरा एप्प डाउनलोड करने के पश्चात उसे इनस्टॉल कर ले
- इनस्टॉल के पश्चात आपको उसमे अलग -अलग ओप्शन दिख जायेंगे
- उदारहण के तोर पर अगर आपको अपने खेत की जमाबन्दी निकालनी है तो जमाबन्दी के ओप्शन पर क्लीक कर दे
- उसके पश्चात आप सबसे पहले अपना जिला सलेक्ट कर ले और जिला सलेक्ट करने के पश्चात अपनी तहसील व उसके पश्चात अपना गांव सलेक्ट कर ले
- यह सभी सलेक्ट करने के पश्चात आगे बढे पर क्लीक कर दे
- अब अगर आपको अपने खेत जे खाता नम्बर या खसरा नम्बर याद है तो उपर्युक्त ओप्शन का चयन कर ले अन्यथा नाम से देखे ओप्शन सलेक्ट कर ले और कोष्टक में परीवार में जिसके नाम से क्रषि भूमि है उसका नाम टाइप करके खोजे पर क्लीक कर दे
- उसके पश्चात जो नाम आते है उनमे अपने पिता के नाम का मिलान करके सलेक्ट कर दे यह करते ही आपके नाम से इस ग्राम पंचायत में जितने भी खाते है उनके नम्बर आ जायेंगे जिनमे से जो आपका खाता है उसको सलेक्ट करके डाउनलोड करे पर क्लीक करे जहां आप से पुछा जायेगा सामान्य कॉपी या सत्यापित प्रतिलिपि जिसमे से सामान्य कॉपी पर सलेक्ट कर दे
- यह करते ही आपके पास फाइल डाउनलोड करे का ओप्शन आ जायेगा जिसमें download पर क्लीक कर दे आपके खेत की जमाबन्दी नकल आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगी जिसे आप उपर नोटिफिकेशन बार में डाउनलोड फाइल या अपने फोन के जिस ब्राउजर में इसे खोल रखा है उसके डाउनलोड सेक्शन में जाकर देख सकते है अन्यथा अपने फोन के फाइल मेनेजर में document के ओप्शन में जाकर भी देख सकते है
- इस तरह से आप आसानी से इस एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने जमीन के जरूरी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते है
- कभी – कभार यह एप्लीकेशन सर्वर प्रोब्लम के कारण धीमी हो जाती है और आपके फोन में नही खुल पाती है तो कुछ समय पश्चात दुबारा से खोलकर कोशिश करे या फिर सुबह जल्दी या रात्रि के समय कोशिश करे
दोस्तों इस तरह आप आसानी से अपने खेत के जरूरी दस्तावेज अब कही भी और कभी भी अपने मोबाइल से वो भी बिल्कुल फ्री में निकाल सकते है केवल एक एप्लीकेशन के माध्यम से और इस तरह की और भी रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे whatsapp समूह में निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके शामिल हो सकते है जिससे आपको किसानों के काम आने वाली ज्ञानवर्धक जानकारीयां व सरकारी योजनओं की अपडेट सबसे तेज मिलती रहे