Digital Jan aadhar Download करें अपने घर के सभी सदस्यों का,बिल्कुल फ्री में मोबाइल से

Digital Jan aadhar Download,Jan aadhar card Download Kese Kare,Janaadhar Card Download,Janaadhar Download Kese Kare,Jan aadhar Download Link,Jan aadhar Download Kese Kare, Rajasthan Jan aadhar Download Kese Kare – दोस्तों राजस्थान में अधिकतर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान में जन आधार कार्ड सभी परिवार के सदस्य को एक ही बनाया जाता है जब और सभी सदस्यों को अपनी अलग-अलग कार्यों के लिए जन आधार कार्ड की आवश्यकता रहती है इसलिए आज हम आपको डिजिटल जन आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप सभी सदस्य अपने मोबाइल में ही डिजिटल जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

Digital Jan aadhar Download करें अपने घर के सभी सदस्यों का

दोस्तों राजस्थान में छात्रवृत्ति लेने पेंशन लेने या फिर अन्य कोई सरकारी लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है अधिकतर सरकारी स्कूलों का फायदा जन आधार कार्ड के माध्यम से ही मिलता है इसीलिए आज हमने आपको डिजिटल जन आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई है जिससे आप अब घर बैठे सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग जन आधार कार्ड डिजिटल रूप में डाउनलोड करके रख सकते हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

डिजिटल जन आधार कार्ड क्या है

दोस्तों राजस्थान में सरकार द्वारा सभी परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए एक अलग से कार्ड जारी कर रखा है जो राशन कार्ड की तरह ही होता है लेकिन राशन कार्ड केवल खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने के काम आता है और जन आधार कार्ड के माध्यम से आप का संपूर्ण डाटा सरकार के पास रहता है और इसी ट के माध्यम से सरकार आपको अनेक योजनाओं का लाभ प्रदान कर पाती हैं हालांकि सरकार ने सभी परिवारों को पीवीसी जन आधार कार्ड दे रखा है लेकिन पीवीसी जन आधार कार्ड को सभी सदस्य अपने पास नहीं रख सकते हैं इसलिए सरकार ने डिजिटल जन आधार कार्ड लांच किया है जिसके माध्यम से आप मोबाइल में ही अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड करके रख सकते हैं और कहीं भी आवश्यकता होने पर उसे काम में ले सकते हैं

Digital Janaadhar कार्ड डाउनलोड कैसे करें

राजस्थान सरकार डिजिटल जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा

राजस्थान डिजिटल जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

1. ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आप क्लिक करके एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले और एप्प को डाउनलोड करने के बाद उसे ऑपन करे जिसमे आपको 4 ओप्शन मिलेंगे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • GET JAN-AADHAR ID
  • GET JAN-AADHAR DBT DETAILS
  • GET JAN- AADHAR STATUS
  • GET E-CARD

2.इसमें आपको पहले ओप्शन GET – JAN AADHAR ID पर क्लीक करना है जहाँ आपको तीन ओप्शन मिलेंगे

  • JAN-AADHAR ACKNOWLEDGEMENT ID
  • AADHAR ID
  • FAMILY ID

3.इनमे से आपके पास आपका आधार कार्ड अवश्य मिल जायेगा तो AADHAR -ID के ओप्शन में अपने आधार कार्ड का 12 अंकीय नम्बर लिखना होगा और निचे लिखे GET FAMILY MEMBER LIST पर क्लीक करना है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • .इस पर क्लीक करते ही आपको अपने FAMILY MEMBER की लिस्ट दिखाई देगी और उसके आगे XXXXXX4581 इस तरह से आपका मोबाइल नम्बर लिखा हुआ दिखेगा
  • किसी एक सदस्य के नाम के सामने मोबाइल नम्बर पर क्लीक करते ही उस नम्बर पर एक OTP आएगा और वो OTP आपको भरकर VERIFY पर क्लीक करना है आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपकी जन – आधार ID आ जायेगी जिसे लिख ले और वापस पीछे आकर GET E-CARD के ओप्शन पर क्लीक कर दे

4.इस पर क्लीक करते ही आपको दो ओप्शन दिखेंगे

  • JAN-AADHAR ACKNOWLEDGEMENT ID
  • JAN – AADHAR ID

5.आपको जन – आधार ID (JANAADHAR -ID) के ओप्शन में जो नम्बर आपने वहा प्राप्त किये थे वो लिखकर GET FAMILY DETAIL के ओप्शन पर क्लीक करना है

6.और आपको जहा आपके नम्बर लिखे हुए वहां पर क्लीक करना है यह करते ही आपके उसी मोबाइल नम्बर पर एक नया OTP आएगा उसको लिखकर VERIFY पर क्लीक कर देना है और 10-20 सेकेण्ड का इंतजार करना है

आपका जन-आधार कार्ड (JANAADHAR CARD) आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आ जायेगा और आपको प्रिंट चाइये तो किसी E-MITRA की दुकान से उसका प्रिंट निकलवा ले !

Leave a Comment