दोस्तों हमारे देश के विकाश में किसानो का योगदान प्राचीन काल से ही रहा है और भारत एक क्रषि प्रधान देश के नाम से ही विश्व में अपनी पहचान रखता है लेकिन बदलती परिस्थितियों में किसान खेती छोड़ने को मजबूर हो रहे है क्युकी प्राक्रतिक आपदाओं व उपज का सही भाव नही मिलने से किसान पहले से ही परेशान था और अब गिरते भू-जल स्तर ने तो उसे बिल्कुल ही असहाय कर दिया है
किसानो के सामने वर्तमान समय में सबसे बड़ा संकट सिंचाई का ही है और उसके लिए सरकारे लगातार काम कर रही है और उसी कड़ी में राजस्थान सरकार किसानो को अपने खेत में डिग्गी (तलाब ) (FARM POND) बनवाने के लिए अनुदान देती है जिसके बारे में बहुत से किसानो को अभी तक जानकारी नही है और कुछ को है तो भी आवेदन का सही तरीका मालूम नही होने के कारण वो इसका लाभ नही ले पा रहे है
योजना विशेष :-
इस योजना(FARM POND SUBSIDY YOJANA) में वैसे तो आप साल भर में कभी भी आवेदन कर सकते है लेकिन इस योजना का फायदा पहले आओ पहले पावो स्कीम के अंतर्गत किसानों को मिलता है और आवेदन प्रारम्भ की तिथि 1 अप्रेल है तो आप 1 अप्रेल को ही ऑनलाइन आवेदन करे जिससे आपको निश्चिंत ही फायदा मिल सके क्युकी इस योजना (FARM POND SUBSIDY YOJANA) में प्रत्येक जिले में एक निश्चित सीमा तक के किसानों को ही अनुदान मिलता है अब अगर आप फॉर्म भरने में देरी करते है तो आपका आवेदन अप्रूवल नहीं हो पाता है इसलिये आप जितना जल्दी हो सके आवेदन करे आपको निश्चिंत ही फायदा मिल सकेगा इस वर्ष आप 15 अप्रेल तक आवेदन कर सकते है
आज हम आपको इस योजना (FARM POND SUBSIDY YOJANA) की पुरी जानकारी देने जा रहे है जिसे पढकर आप निश्चित ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे –
आवश्यक शर्ते –
- डिग्गी अनुदान(FARM POND SUBSIDY YOJANA) के लिए सबसे पहली शर्त आप राजस्थान के मूल निवासी हो .
- आपके पास कम से कम एक हेक्टर क्रषि योग्य भूमि हो .
- कम से कम 4.00 लाख लीटर क्षमता की डिग्गी (FARM POND) का निर्माण करना होता है तभी अनुदान मिलता है .
- डिग्गी की खुदाई कम से कम 3 मीटर होना आवश्यक है
कितना अनुदान मिलता है –
- आपको डिग्गी (FARM POND) बनवाने के लिए अधिकतम 63000 रूपये तक का ही अनुदान मिल सकता है .
- 63000 रूपये अधिकतम अनुदान 20मीटर X 20मीटर X 3मीटर आकार के पोंड की खुदाई पर ही मिलेगा
- इससे कम खुदाई हालाँकि गहराई 3 मीटर होना आवश्यक है के लिये अनुदान लागत के अनुसार मिलेगा
- लागत का अनुमान अगर आप पक्की डिग्गी(FARM POND) सीमेंट , बजरी , रोड़ी से बनवाते है तो 350 रु / घन मीटर भराव क्षमता के हिसाब से और अगर कच्ची प्लास्टिक के तिरपाल से बनवाते है तो आपको 100 रू/घन मीटर के हिसाब से मिलता है .
आवेदन कहा से करे –
- राज्य सरकार के अधिक्रत ई – मित्र के माध्यम से
- हार्ड कॉपी को अपने नजदीकी क्रषि विभाग के ऑफिस में सभी दस्तावेज संलग्न कर जरूर जमा करवाये
आवश्यक दस्तावेज –
@-जमाबन्दी नकल (ई – मित्र से प्राप्त करके पटवारी से सत्यापित करवाना होगा )
@-भूमि का नक्शा (ई – मित्र से प्राप्त करके पटवारी से सत्यापित करवाना होगा )
@-भूमि – उपयोगी प्रमाण पत्र ( पटवारी से )
@-भामाशाह या जन आधार कार्ड (दोनों में से एक )
@-बैंक डायरी की कॉपी (भामाशाह से जुडी हुई या पहले जुड़वाँ ले )
@-आधार कार्ड
@-पासपोर्ट साइज फोटो 1
@-पूर्ण भरा हुआ आवेदन फॉर्म (ई-मित्र से प्राप्त कर ले अन्यथा निचे उपलब्ध है उसकी प्रिंट निकलवा ले )
आवेदन केसे करे –
उपर दिए गए सभी दस्तावेज तेयार करके आप नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से इस योजना का आवेदन करके उससे आवेदन का प्रिंट प्राप्त करके आपकी ग्राम पंचायत में कार्यरत क्रषि ग्रामसेवक के पास जमा करवा दे (ऑनलाइन आवेदन के समय आपके पास केवल पटवारी का प्रमाणित नक्शा और जमाबन्दी नकल एव जन-आधार कार्ड व बैंक डायरी की कॉपी हो तो भी आप आवेदन कर सकते है )आपके आवेदन की जाँच के पश्चात स्वीक्रति मिलने पर आपके फॉर्म में भरे गए नम्बर पर मेसेज द्वारा सुचना मिल जायेगी या आप अपने क्रषि ग्रामसेवक से भी फॉर्म का स्टेट्स जान सकते है .
कम्प्लीट फॉर्म –
अगर आपको फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी आती है या आपको इस योजना के बारे में और कोई जानकारी चाइये तो आप नीचे कमेन्ट जरूर करे हमारी टीम द्वारा आपकी निश्चिंत ही सहायता की जायेगी
आप इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे सभी किसानो को इसका लाभ मिल सके और नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके आप हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल हो सकते है जहां रोज आपको इसी तरह के सरकारी योजनओं व कागजो के बारे में नये-नये अपडेट मिलते रहते है
Form submit nahi ho rha h, likha hua aata h ki already submitted on October 2019
आपने पहले से आवेदन कर रखा हैं विभाग ने उस आवेदन को अपनी प्राथमिकता में ले लिया है अगर आप दुबारा फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपके नाम अगर कोई दूसरे खसरा नम्बर में जमीन आ रही हैं तो उसको सलेक्ट करके भर सकते हैं
Sir hmare ko new from brna h
फार्म भरने के कितने दिन बाद इस योजना का लाभ मिलता है।
अगर आपका आवेदन अप्रूव हो जाता हैं तो फिर आप जितना जल्दी पोंड बनवाकर कागज जमा करवाते हैं विभाग के ऑफिस में उतना जल्दी ही मिल जाता हैं
हमारा नंबर आने पर कितने दिन तक खुदवा सकते ह इस की भी समय सीमा ह क्या
जितना जल्द आप खुदवाते है आपका उतना ही जल्दी पेमेंट आ जायेगा अगर आप लेट करेंगे तो फिर बजट की समस्या आ जाती है वैसे कोई नियत समय सीमा नही है लेकिन 1 वर्ष के अंतराल तक नही खुदवाने पर विभाग दुसरो के नाम अलॉट कर देता है अगले साल में
Pake cemented farm pond ka form kese bhare