Free Me Podhe,सरकारी नर्सरी में मिलेंगे फ्री में फल और फूलों के पौधे तुरंत करें ऑर्डर

दोस्तों वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के साथ ही आप सभी अपने घरों या खेतों में पौधे लगाने की सोच रहे होंगे लेकिन जब आप बाजार में जाकर पौधों की रेट पूछते हैं तो आपका मन बदल जाता है क्योंकि प्राइवेट नर्सरी में पौधों के लिए दो सो से ₹300 तक मांगे जा रहे हैं जिससे आम किसान पौधे नहीं लगा पाता है इसी को लेकर सरकार ने अब सरकारी नर्सरीओ में निशुल्क पौधा वितरण करने का निर्णय लिया है

Free Me Podhe

जी हां दोस्तों आपने सही सुना है सरकारी नर्सरी और से आप मात्र एक रुपए या ₹2 की रेट में प्राप्त कर सकते हैं और आप अपनी मनपसंद के पौधे सरकारी नर्सरी ओं से खरीद सकते हैं यहां तक कि आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी बुकिंग भी करवा सकते हैं और चेक भी कर सकते हैं कि कौन सा पौधा आपको नजदीकी नर्सरी में उपलब्ध होगा इसके अलावा आप अपनी इच्छा अनुसार जितने चाहे पौधे इन नर्सरी से खरीद सकते हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Free Me Podhe कहां मिलेंगे

दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग जिलों में सरकारी नर्सरी खोली गई है जिनसे आप मात्र ₹2 में पौधा खरीद सकते हैं यहां पर आपको सभी प्रकार के फल फूल और छायादार वृक्ष के पौधे मात्र ₹2 में मिलेंगे हमने आज आपको यहां अपने नजदीकी सरकारी नर्सरी का पता कैसे लगाएं हैं जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा आप ऑनलाइन ऑर्डर बुकिंग कैसे करवाएं यह जानकारी भी नीचे दी गई है

सरकारी नर्सरी में पौधों की रेट

दोस्तों जब कोई व्यक्ति सरकारी नर्सरी से एक से लेकर दस तक पौधे खरीदना है तो उसे ₹2 ही भुगतान करना होगा इसके अलावा आप अगर 11 से लेकर 50 तक पौधे खरीदते हैं तो आपको ₹5 प्रति पौधे का भुगतान करना होगा और अगर आप 51 से लेकर 200 तक पौधे खरीदत हैं तो आपको ₹10 प्रति पौधे का भुगतान करना होगा इस तरह से आपको सरकारी नर्सरी में पौधे खरीदने के लिए भुगतान पौधों की संख्या के हिसाब से करना होगा

नजदीकी सरकारी नर्सरी का पता कैसे लगाएं

वन विभाग ने ऑनलाइन नर्सरी के लिए एक पोर्टल लॉंच किया है. पोर्टल का नाम अर्णयक रखा गया है. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद बाय प्लांट्स (Buy Plants) के नए लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको यूजर टाइप सलेक्ट करना होगा. जैसे यदि आप खुद के लिए पौधे खरीदना चाह रहे हैं तो सिटीजन पर क्लिक करें और अगर आप किसी सरकारी विभाग की ओर से पौधे खरीदना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर दें

इसके बाद यूजर को जिला, नर्सरी और प्लांट सलेक्ट करना होगा. यहां क्लिक करने के बाद आपको नर्सरी, उसका इंचार्ज और मोबाइल नंबर दिखेंगे. साथ ही सलेक्ट किए हुए पौधे का स्टॉक भी दिखेगा. इसके बगल में आप जितने पौधे खरीदना चाहते हैं उसकी संख्या डाल दें. इसके बाद कार्ट में जाना होगा और अपना आर्डर फाइनल करना होगा उसके पश्चात आप नर्सरी में जाकर 7 दिवस के भीतर अपना आर्डर प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप 7 दिन तक पौधे नहीं खरीद कर लाते हैं तो आपका ऑर्डर कैंसिल कर दिया जाएगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

सरकारी नर्सरी से फ्री में पौधे ऑर्डर करें क्लीक करें

3 thoughts on “Free Me Podhe,सरकारी नर्सरी में मिलेंगे फ्री में फल और फूलों के पौधे तुरंत करें ऑर्डर”

Leave a Comment