Gadar 2 Box Office Collections संपूर्ण देश भर में 11 अगस्त को रिलीज की गई फिल्म गदर 2 की चर्चा हर कोई कर रहा है और सिनेमाघर में अभी तक लोगों को टिकट नहीं मिल पा रही है देश भर में गदर 2 के लिए सिनेमाघर में गदर हो रखा है देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म ग़दर 2 अपने पहले सप्ताह में ही संपूर्ण भारत में धमाल मचाए हुए हैं और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रही है तो आप भी इस बात को लेकर उत्साहित होंगे की गदर 2 ने अब तक कितने रुपए कमाए (Gadar 2 Box Office Collections) हैं तो इसकी जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं
दोस्तों सनी देओल भारतीय सिनेमा के दर्शकों में अलग ही पहचान रखते हैं और लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे थे और काफी बड़े समय पश्चात अब एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर आए हैं , सनी देओल ने अपनी पहले की ही ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल गदर 2 सिनेमाघर में 11 अगस्त को लांच किया और तभी से सिनेमाघर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है और एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी गदर2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collections) लगातार बढ़ता ही जा रहा है इसीलिए आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं गदर फिल्म की अब तक की कमाई के बारे में
Gadar 2 फिल्म
दोस्तों गदर फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित है और पहले की फिल्म की तरह ही इस बार भी सनी देओल पाकिस्तान जाते हैं और एक बार फिर से जबरदस्त फाइटिंग और एक्टिंग से अपने दर्शकों का दिल जीत लेते हैं पिछली बार सनी देओल अपने बेटे और पत्नी को लेने पाकिस्तान जाते हैं जबकि इस बार उनका बेटा तारा बड़ा होकर इंडियन आर्मी में शामिल हो जाता है जो पाकिस्तान की जेल में कैद हो जाता है और उसे लेने एक बार फिर सनी देओल पाकिस्तान में जाते हैं और शानदार फाइटिंग एवं देशभक्ति डायलॉग से पूरी फिल्म में अपने दर्शकों को बांधे रखते हैं अगर आप भी शानदार फाइटिंग और सनी देओल के फैन है तो यह फिल्म जरूर देख कर आए
Gadar 2 Box Office Collections
Gadar 2 Box Office Collections – दोस्तों बात करें गदर फिल्म के कलेक्शन की तो इस बार फिल्म ने बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं यह इस वर्ष की एक सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने में दूसरे नंबर पर आ चुकी है 7 दिन में गदर फिल्म ने अब तक कुल 284.64 करोड रुपए देश भर से कम लिए हैं जबकि इस साल में शाहरुख खान की पठान फिल्म ने 310 करोड रुपए 7 दिन में काम लिए थे हालांकि शाहरुख खान की पठान फिल्म बाद में धीमी पड़ गई थी लेकिन गदर 2 का क्रेज देखकर यहां फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है और लगातार बढ़ते कलेक्शन को देखते हुए यहां फिल्म 700 से 800 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है
दोस्तों गदर फिल्म ने रिलीज के दिन ₹40 करोड़ रुपए कमाए , 12 अगस्त को 43.80करोड़, 13 अगस्त को 51.70 करोड़,14 अगस्त को 38.70 करोड़,15 अगस्त को 55.40 करोड़,16 अगस्त को 32 करोड़ और 17 अगस्त को 23.28 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस से कमाए हैं इस तरह कुल 284.64 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस से कमा चुकी हैं और आज शुक्रवार को यह 300 करोड के क्लब में शामिल हो जाएगी