Government Ban 16 New App in India -दोस्तों वैसे तो आप अपने मोबाइल की सुरक्षा के लिए अनेक प्रकार के कवर,स्क्रीन गार्ड आदि लगाते होंगे लेकिन इसके अंदर के सुरक्षा के बारे में आप शायद ही ख्याल करते होंगे लेकिन जितनी आपको इसके बाहर से सुरक्षा की आवश्यकता है उससे कहीं अधिक इसके अंदर से सुरक्षा की आवश्यकता है, जी हां दोस्तों वर्तमान समय में मोबाइल आपके दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन चुका है और इसमें आप अपना हर छोटा सा छोटा काम और निजी जिंदगी की डाटा सेव करते रहते हैं लेकिन अगर यह डाटा सुरक्षित नहीं रखा गया तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं और इसी सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने अभी अभी 16 नए मोबाइल एप्लीकेशन को बैन किया है जिसकी जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं
दोस्तों सरकार द्वारा समय-समय पर अनेक ऐसे एप्लीकेशन को बैन किया जाता है जिनके माध्यम से डाटा चोरी का खतरा हो या किसी भी प्रकार के फ्रॉड होने की आशंका हो इसलिए अभी-अभी सरकार द्वारा 16 नहीं एप्लीकेशन को बैन किया गया है आज हम उन्हे की लिस्ट आपके सामने उपलब्ध करवाने जा रहे हैं अगर आपके मोबाइल में इनमें से कोई भी एप्लीकेशन है तो अभी तुरंत इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल से हटा दें वरना आपक काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
सरकार ने क्यों किया इन अप्लिकेशन को बैन
दोस्तों सरकार द्वारा उन्हीं एप्लीकेशन को बैन किया जाता है जो सरकारी नियमानुसार कार्य नहीं करते हैं और पर्सनल डाटा चोरी करते हैं यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल से आपके कांटेक्ट में सेव नंबरों की लिस्ट,आपके फोटो आपके वीडियो या आपके बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी चोरी करके आपको परेशान कर सकते हैं इसलिए इन्ही फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर एप्लीकेशन को बैन किया जाता है इन एप्लीकेशन में अधिकतर को चाइना में ही बनाया जाता है और वही से इन्हे हैंडल किया जाता है सरकार द्वारा जारी नई लिस्ट हमने नीचे उपलब्ध करवाई है
Government Ban 16 New App in India
दोस्तों सरकार द्वारा बैन किए गए 16 एप्लीकेशन वैसे तो प्ले स्टोर पर बैन कर दिए गए हैं लेकिन अगर आपके पास किसी भी माध्यम से यह एप्लीकेशन डाउनलोड हुए हो या पहले से डाउनलोड हो रखे हो तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दे लिस्ट नीचे दी गई है
- Hope Camera Picture Record
- Fare Game hub और बॉक्स
- Cool Emoji Sticker
- Same Launcher और लाइव वॉलपेपर
- Amezing Wallpaper
- Universal Pdf Scanner
- Simple Note Scanner
- Cool Keyboard
- Private Messanger
- Premium SMS
- Blood Pressure Chacker
- Color Message
- Paint Art
- Delicate Messanger
- Vlog Star Video Editor
- Instant Heart Rate Anytime
- Creative 3d Launcher
- Gif Emogy Keyboard
- Wow Beauty Camera