Govt College Admission Rule 2023,सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के डॉक्यूमेंट की लिस्ट चेक कर ले

Govt College Admission Rule 2023 – राजस्थान में 12वीं पास कर चुके छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है राजस्थान में 12वीं पास कर चुके छात्र अब जो कॉलेज में प्रवेश करना चाहते हैं और सरकारी कॉलेज के माध्यम से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उनके लिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन हेतु फॉर्म स्टार्ट हो चुके हैं और अब 12 जुलाई तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, हमने आपको सरकारी कॉलेजों में एडमिशन की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है

Govt College Admission Rule 2023

दोस्तों सरकारी कॉलेजों में प्रवेश बारहवीं कक्षा के परसेंटेज के आधार पर होता है और जिन छात्रों के अच्छे परसेंटेज होते हैं उन्हें ही सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिल पाता है और उसके लिए सबसे पहले छात्रों को आवेदन करना होता है आवेदन 28 जून 2023 से प्रारंभ हो चुके हैं आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवाई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Govt College Admission Rule 2023

दोस्तों को सरकारी कॉलेज में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और मेरिट लिस्ट में आपका नाम आता है तो आपको फीस जमा करवानी होगी जो ऑनलाइन माध्यम से ही होगी और तत्पश्चात आपको आवेदन फोरम और सभी आवश्यक दस्तावेज अपने कॉलेज में जमा करवाने होंगे तो आइए जानते हैं कौन से दस्तावेज आपको जमा करवाने हैं और किस प्रकार से आप आवेदन करें

Govt College Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों अगर आप सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आप अपने निम्न दस्तावेज जल्दी से तैयार कर ले

  • (अ) निम्नांकित प्रमाणपत्र आपको अनिवार्यत: प्रस्तुत करने है
  • टी.सी. (स्थानान्तरण प्रमाण पत्र) (मूल कॉपी)
  • अर्हकारी परीक्षा (12 वीं /समकक्ष कक्षा) की मूल अंक तालिका 2. सी.सी. (मूल चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • 10 वीं परीक्षा की अंक तालिका / प्रमाणपत्र (जन्मतिथि प्रमाणन हेतु)
  • (ब) निम्नांकित प्रमाण पत्रों में से जो आप पर लागू होते हों, प्रस्तुत करने हैं-
  • आरक्षण का लाभ लेने के लिए मूल जाति प्रमाणपत्र (एस.सी./एस.टी./
  • सहरिया/ ओ.बी.सी./एस.बी.सी. (नॉन क्रीमी लेयर))।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र ( केवल राजस्थान राज्य के बाहर स्थानों से
  • अहर्कारी परीक्षा उत्तीर्ण राजस्थान के निवासी के लिए लागू )
  • निःशक्तजन (दिव्यांग) (PH) होने का प्रमाण पत्र11. कश्मीरी विस्थापित प्रमाण पत्र
  • अभिभावक के राज्य / कॉलेज शिक्षा/ मृत राज्य कर्मचारी होने
  • का प्रमाण पत्र
  • अन्य प्रमाण पत्र जो आप पर लागू हों | 6. बोनस लाभ का विकल्प भरा हो तो उसका मूल प्रमाण पत्र
  • अंतराल प्रमाण पत्र (यदि आप पुरुष हैं तथा XII कक्षा उत्तीर्ण करने के
  • पश्चात एक या दो का अंतराल रहा हो )
  • अभिभावक के रक्षा कार्मिक होने का प्रमाण पत्र (यदि आपने आवेदन
  • के समय इस विकल्प को चुना है तो लागू)
  • आय सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • बी. पी. एल. प्रमाण पत्र

Govt College Admissions process 2023

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को hte.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
  • प्रवेश हेतु एडमिशन पर क्लिक करना होगा जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन में अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन पर क्लिक करें
  • इसके बाद एसएसओ लॉगइन पेज खुलेगा जिस पर एसएसओ आईडी पासवर्ड इन कैप्चा कोड डालने के बाद लॉगिन करें
  • एसएसओ आईडी पर सिटिजन एप पर क्लिक करें
  • इस पर बने आइकन में से DCE App पर क्लिक करें
  • इस वेब पेज के दाहिने और ऑनलाइन ऐडमिशन इन यूजी कोर्स के बिंदु संख्या तीन पर क्लिक करें
  • इस वेब पेज पर जिस महाविद्यालय में आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह जिले का नाम चुने
  • इसके बाद महाविद्यालय
  • अब आपको अपने सामान्य जानकारी 10वीं और 12वीं के अंक वह मार्कशीट के नंबर दर्ज करने हैं सात के अंतर रोल नंबर माता का नाम पिता का नाम अन्य जानकारी भरनी होगी
  • एड्रेस और अपने विषयों का चुनाव करना है
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है

Govt College Admission Apply Link 2023

Rajasthan Govt College Admission 2023 Online Form Start28/06/2023
Rajasthan Govt College Admission 2023 End12/07/2023
Rajasthan Govt College Admission 2023 Notificationयहां चेक करें
ऑफिशियल वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/