Holi Kab Hai,2023 Me Holi Kab Hai,Holi Shubh muhurt,Holi Ka Shubh Muhurt,Holi 2023 Ka Shubh Muhurt,Holi Kitni Tarikh Ko Hai,Holi Kab Hai,Holika Dahan Kab Kare,Holi 2023 Me Kab Hai,Holi Ka Shubh Muhurt,Holi Kab Hai,Holi Kyu Manai Jati hai,Holi Kab Hai,Holi 2023,Holi Kab Manai Jayegi,Holi Dahan Kb Hoga, होली कब है यह सवाल वर्ष 2023 में आमजन की जुबान पर हो रखा है पहली बार किसी फिल्मी डायलॉग को इस तरह हकीकत होते हुए आपने देखा होगा, जिस तरह देश के सबसे चर्चित फिल्म मैं गब्बर द्वारा पूछा जाता है कि होली कब है वही सवाल अब आमजन की जुबान पर हो रखा है क्योंकि इस बार होली को लेकर काफी कंफ्यूजन आमजन में हो गया है और इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आज हमने आपको यह जानकारी उपलब्ध करवाई है ताकि आपका सबसे बड़े सवाल का जवाब हम आसानी से दे सके आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि होली कब है
Holi Kab Hai – दोस्तों हमारे देश में हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सबसे बड़े त्योहारों में से होली एक है यह तुम्हारे संपूर्ण भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाने वाला त्यौहार है और इस त्यौहार को संपूर्ण भारत में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है कहीं लठमार होली तो कहीं गैर नृत्य करके होली के त्यौहार को आमजन द्वारा काफी चाव से मनाया जाता है लेकिन इतना बड़ा त्यौहार होने के बावजूद इस बार एक बड़ा सवाल लेकर आ गया है कि इस त्यौहार को कब बनाया जाएगा तो आज हम आपकी इसी कन्फजन को दूर करने के लिए ज्योतिष के विद्वानों से सही जानकारी लेकर आपको उपलब्ध करवा रहे हैं तो आइए दोस्तों जानते हैं वर्ष 2023 में होली कब है (Holi Kab Hai)
यह भी पढ़े क्लीक
होली कब है, होली कब मनाई जाएगी, वर्ष 2023 में होली कब मनाई जाएगी, होली का शुभ मुहूर्त,Holi Kab Hai,2023 Me Holi Kab Hai,Holi Shubh muhurt,Holi Ka Shubh Muhurt,Holi 2023 Ka Shubh Muhurt,Holi Kitni Tarikh Ko Hai,Holi Kitni Tarikh Ko Manai Jayegi,Holi Kab Hai,Holika Dahan Kab Kare,Holi 2023 Me Kab Hai,Holi Ka Shubh Muhurt,Holi Kab Hai,Holi Kyu Manai Jati hai,Holi Kab Hai,Holi 2023,Holi Kab Manai Jayegi,Holi Dahan Kb Hoga
Holi Kab Hai (होली कब है)
Holi Kab Hai – दोस्तों होली कब है (Holi Kab Hai) इस सवाल का जवाब जाने से पहले आप यह जान ले कि यह सवाल इस बार क्यों हो रहा है तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं होली का त्यौहार पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है लेकिन इस बार पूर्णिमा तिथि अंग्रेजी कैलेंडर में 6 और 7 मार्च दोनों तारीख में आ रही है दो पूर्णिमा तिथि होने के कारण यह सवाल उठ गया है कि इस बार होली कब मनाई जाएगी तो दोस्तों अब आपको यह जानकारी तो हो गई कि यह सवाल क्यों उठ रहा है अब आप इसका सही जवाब भी जान लीजिए
होली कब है इस सवाल का सबसे सही जवाब होगा कि इस बार होली 6 और 7 मार्च के बीच में आने वाली रात को ही होगी क्योंकि अधिकतर राज्यों में होली उदया तिथि के साथ मनाई जाती है और उदया तिथि पूर्णिमा की 6 तारीख को ही है लेकिन 6 तारीख शाम 4:18 से भद्राकाल प्रारंभ हो रहा है इसलिए सूर्यास्त के समय होलिका दहन नहीं हो पाएगा तो होलिका दहन 7 तारीख को सुबह के समय या सामान्य भाषा में कहें तो 6 तारीख की रात में भद्रा काल समाप्त होने के बाद होगा तो दोस्तों इस प्रकार होली का दहन का तारीख 7 मार्च 2023 ही माना जाएगा और 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी अब आपको हम होलिका दहन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त नीचे बताने जा रहे हैं और आपके कुछ सवालों के जवाब भी देने जा रहे हैं
Holi Ki Pooja Kab Kare
Holi Ki Pooja Kab Kare – दोस्तों होलिका दहन से पहले सबसे जरूरी चीज होलिका पूजन कब करें यह भी आप जान ले तो दोस्तों होलिका पूजन पूर्णिमा तिथि की सूर्यास्त के समय करने का विधान हमारे शास्त्रों में लिखा गया है और पूर्णिमा तिथि 7 मार्च शाम को नहीं रहेगी उससे पहले ही समाप्त हो जाएगी इसलिए 6 मार्च शाम को गोधूलि बेला में 6:24 से 6:48 तक होली की पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त रहेगा,दोस्तो होली दहन का शुभ मुहूर्त नीचे दिया गया है
Holi Dahan Ka Shubh Muhurt
Holi Dahan Ka Shubh muhurt – दोस्तों होलिका दहन का शुभ मुहूर्त अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रह सकता है लेकिन हम बात करें राजस्थान की तो इस बार राजस्थान में होली 6 और 7 मार्च के बीच की रात्रि में 12.40 से 2 बजे तक करना सबसे शुभ रहेगा, क्योंकि 7 मार्च की शाम को पूर्णिमा तिथि 6:10 तक ही रहेगी और होलिका दहन सूर्यास्त के बाद ही किया जाता है और 7 तारीख को सूर्यास्त के समय पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी इसलिए होलिका दहन का सबसे शुभ मुहूर्त 6 तारीख रात्रि 12:40 से 2:00 बजे तक रहेगा
शास्त्रों के अनुसार फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को प्रदोष काल में भद्रा रहे तो इसके बाद होलिका दहन करना चाहिए । भद्रा आधी रात के बाद तक रहे। तो भद्रा के पुच्छ काल में होलिका दहन करने का शास्त्रीय विधान है। इसके लिए 6 और 7 मार्च के बीच की रात साढ़े 12 से 1.30 तक होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। (प्रो. विनय पांडेय, पूर्व ज्योतिष विभागाध्यक्ष, बीएचयू, बनारस)
भद्रा के पुच्छ में किए गए कामों से जीत मिलती है। साथ ही होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में ही किया जाना चाहिए। 6 और 7 मार्च की दरमियानी रात में पूर्णिमा और भद्रा का पुच्छ काल दोनों ही रहेंगे। इसलिए इसी तारीख को होली दहन करना शुभ रहेगा।(प्रो. रामनारायण द्विवेदी, महामंत्री, काशी विद्वत परिषद)
Holi Ka Rang Kab Khela Jayega
Holi Ka Rang Kab Khela Jayega,Rang Wali Holi Kab Hai – दोस्तों सबसे बड़े सवाल की जानकारी आपको मिलने के पश्चात एक और बड़ा सवाल आपके सामने होगा कि रंग वाली होली कब खेली जाएगी तो दोस्तों हम आपको बताने जा रहे हैं कि रंग वाली होली इस बार 8 मार्च को ही खेली जाएगी क्योंकि होलिका दहन के 24 घंटे पश्चात तक रंग वाली होली खेलने का विधान हमारे शास्त्रों में लिखा गया है इसलिए रंग वाली होली इस बार 8 तारीख को ही खेली जाएगी, हालांकि राजस्थान में 6 तारीख रात्रि को ही होलिका दहन किया जा रहा है तो 7 तारीख को ही रंग वाली होली खेली जाएगी
Holi Poojan Ki Vidhi
HOLI Poojan Ki Vidhi – होलिका दहन से पहले होली पूजन का विशेष विधान है। इस दिन सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद होलिका पूजन वाले स्थान में जाए और पूर्व या उत्तर दिशा में मुख करके बैठ जाएं। इसके बाद पूजन में गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमाएं बनाएं। इसके साथ ही रोली, अक्षत, फूल, कच्चा सूत, हल्दी, मूंग, मीठे बताशे, गुलाल, रंग, सात प्रकार के अनाज, गेंहू की बालियां, होली पर बनने वाले पकवान, कच्चा सूत, एक लोटा जल मिष्ठान आदि के साथ होलिका का पूजन किया जाता है। इसके साथ ही भगवान नरसिंह की पूजा भी करनी चाहिए। होलिका पूजा के बाद होली की परिक्रमा करनी चाहिए और होली में जौ या गेहूं की बाली, चना, मूंग, चावल, नारियल, गन्ना, बताशे आदि चीज़ें डालनी चाहिए।
होली कब है, होली कब मनाई जाएगी, वर्ष 2023 में होली कब मनाई जाएगी, होली का शुभ मुहूर्त,Holi Kab Hai,2023 Me Holi Kab Hai,Holi Shubh muhurt,Holi Ka Shubh Muhurt,Holi 2023 Ka Shubh Muhurt,Holi Kitni Tarikh Ko Hai,Holi Kitni Tarikh Ko Manai Jayegi,Holi Kab Hai,Holika Dahan Kab Kare,Holi 2023 Me Kab Hai,Holi Ka Shubh Muhurt,Holi Kab Hai,Holi Kyu Manai Jati hai,Holi Kab Hai,Holi 2023,Holi Kab Manai Jayegi,Holi Dahan Kb Hoga