Income tax Pan Aadhar Link Last Date,30 जून से पहले कर ले पैन कार्ड को आधार से लिंक,ये है सही प्रोसेस

Income tax Pan Aadhar Link Last Date – दोस्तों अगर आपने अपना पैन कार्ड बनवा रखा है और उसे आधार कार्ड से नहीं लिंक करवाया है तो 30 जून 2023 अंतिम तिथि रखी गई है उसके पश्चात आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है जिसके कारण आपको बैंक में लेनदेन करने में काफी परेशानी हो जाएगी तो आइए दोस्तों जानते हैं पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं संपूर्ण जानकारी

Income tax Pan Aadhar Link Last Date

दोस्तों पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए सरकार ने 31 मार्च 2023 की समय सीमा रखी थी और फिर सरकार ने उसे बढ़ाकर 30 जून 2023 तक कर दिया गया था लेकिन अभी भी अधिकतर लोगों ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया और अब पैन कार्ड धारकों के लिए मात्र 2 दिन शेष है जिसमें उन्हें जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Income tax Pan Aadhar Link Rule 2023

दोस्तों 31 मार्च 2023 को जब पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की समय सीमा को 30 जून किया गया था तब हजार रुपए का शुल्क भी लागू किया था और अब 1000 रुपए में आप 30 जून तक ही अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवा सकेंगे उसके बाद में आपको काफी परेशानी हो सकती है जी हां दोस्तों सरकार उसके बाद आपके पैन कार्ड को निरस्त कर सकती है अन्यथा ₹10000 तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है इसलिए आप जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर ले अगर आपको यह नहीं पता कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं तो नीचे दी गई प्रोसेस के माध्यम से चेक कर ले

Pan Card aadhar card link Status

दोस्तों पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह चेक करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं चेक करें क्लीक करें

  • उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करने के पश्चात आपको अपना पेन नम्बर और आधार नम्बर भरना है
  • और नीचे दिए गए VIEW LINK AADHAR STATUS के ओप्शन पर क्लीक करना है
  • यहाँ क्लीक करते ही आपका आधार कार्ड पेन कार्ड में लिंक है या नहीं उसका स्टेट्स आ जायेगा

Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kese Kare

दोस्तों पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रोसेस बहुत ही आसान है इस प्रोसेस के माध्यम से आप आसानी से अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर पाएंगे जिसके लिए 30 जून तक आपको ₹1000 का शुल्क देना होगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Pan Card Link With Card Direct link

1 आप इस लिंक पर क्लीक करे जो आपको income tax department की साईट पर ले जायेगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

2.यहा पर सबसे पहले आपसे आपका पेन नम्बर पुछा जायेगा जो आपको अपने PAN कार्ड में लिखा हुआ मिलेगा वह इसमें लिख देना है

3.उसके निचे आपको अपने आधार कार्ड का 12 अंकीय आधार नम्बर भर देना है और Validate पर क्लीक करना होगा

अब अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड का डाटा मैच होता है तो आपको ₹1000 का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा

4.उसके बाद आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम है वो भर देना है जेसा आधार कार्ड में है वेसा ही अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में

5.उसके बाद के ऑप्सन में आपसे पुछा गया है की आपके आधार कार्ड में date of birth ,जन्म की तारीख केसे लिखी हुयी है ,क्या केवल वर्ष ही लिखा हुआ है या फिर पूरी महीना ,दिनांक सहित लिखी हुई है अगर केवल वर्ष लिखी हुई है तो इसके आगे के चेक बोक्स में टिक कर दे अन्यथा खाली छोड़ दे

6.उसके बाद आपसे पेन में आधार जोड़ने की परमिशन मांगी गयी है जिसमे लिखा हुआ आ रहा है

I agree to validate my aadhaar details with uidai और एक चेक बॉक्स है उसमे आपको टिक कर देना है

7.उसके बाद आपको एक केप्चा कोड दिया हुआ है और उसके निचे बॉक्स है उसमे इस कोड को हुबहू लिखना है

8.otp के ऑप्सन में आपको कुछ नही करना है और निचे दिए गए link aadhaar पर क्लीक कर देना है

9. यह करने के बाद आपकी request income tax department में चली जाती है और 24 से 48 घंटे में आपका पेन कार्ड आधार से लिंक हो जाता है ,जिसे आप income tax department की वेबसाइट पर जाकर उपर बताई गये तरीके से चेक कर सकते है