Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2022,इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2022

Indira gandhi shehri credit card yojana 2022,indira gandhi shehri credit card yojana,indira gandhi shehri credit card scheme,indira gandhi shehri credit card yojana rajasthan,इन्द्रा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है,इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में अप्लाई कैसे करे,इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ कैसे ले,igsccy,इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें,indira gandhi shehri credit card yojana kya ha,indira gandhi shehri credit card yojana complete janakri,

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2021
Indira gandhi shehri credit card yojana 2022

Indira gandhi shehri credit card yojana 2021-दोस्तो हम आपको हमेशा नयी-नयी स्किम की जानकारी देते है जिससे कि आप किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रहे,इसीलिए आज हम जानकारी देने जा रहे है शहरी क्ष्रेत्र में स्वरोजगार को प्रोत्साहन के लिए चलाई गयी नयी योजना इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Indira gandhi shehri credit card yojana 2021) के बारे में,इसलिए आज इस जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आप भी 50,000 ₹ तक का बिना ब्याज का ऋण प्राप्त कर सके

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 क्या है

What is Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2021

कोरोना वायरस के कारण शहरी क्षेत्रों में आमजन अपना रोजगार गंवा बैठा हैं और वर्तमान में बेरोजगारी बहुत भयंकर तरीके से फैल गयी हैं इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को 50,000 ₹ तक का ऋण बिना ब्याज के प्रदान करने का निर्णय लिया है जिसमे किसी गारंटर की भी आवश्यकता नही हैं और आसान सी प्रोसेस से यह लोन मिलेगा जिसको लेने के तीन महीने तक एक भी किश्त जमा नही करवानी होगी और उसके बाद 12 महीनों में किश्तों में इस लोन को चुकाना होगा तो आइये जानते हैं कैसे आप भी इस योजना का (Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2021) लाभ लेकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं या फिर पहले से स्थापित रोजगार को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2022
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2022

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Required documents for Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2022

  • आधार कार्ड
  • जनआधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • राजस्थान में वर्तमान निवास से सम्बंधित प्रमाण पत्र (नवीनतम बिजली बिल,राशन कार्ड,वोटर आईडी में से कोई एक दस्तावेज)
  • राजस्थान में स्थायी निवास से सम्बंधित प्रमाण पत्र (मूल निवास प्रमाण पत्र,10 वर्ष से पुरानी वोटर आईडी,पुराना बिजली बिल में से कोई एक आईडी)
  • अगर आप दुकानदार है तो विक्रेता हेतु प्रमाण पत्र के रूप में आपको वेडिंग आईडी कार्ड,नगर निकाय द्वारा जारी सिफारिश पत्र
  • अगर आप बेरोजगार है तो बेरोजगार कार्यालय में पंजीकरण होने का पंजीयन संख्या
  • अगर आप श्रमिक है तो आपको एक शपथ पत्र देना होगा जिसमें जानकारी देनी होगी उन दो जनों की जिनके घर,कारखाना,कार्यालय में से किसी भी जगह कितने दिन काम किया,जिसके काम किया उसका नाम,मोबाइल नम्बर,एड्रेस आदि कम्प्लीट जानकारी
  • स्वयं की मासिक आय 15,000₹ व परिवार की मासिक आय 50,000₹ से कम होने का शपथ पत्र
  • स्वयं के व्यवसाय के प्रकार के बारे में शपथ पत्र
  • पहले से कोई ऋण नही चल रहा या कोई चल रहा है तो उसकी कम्प्लीट जानकारी का शपथ पत्र

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करे

How to apply in Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2022

  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2022) का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा
  • आप स्वयं अपनी SSO ID पर लॉगिन होकर भी आवेदन कर सकते है
  • इसके अलावा आप नजदीकी ई-मित्र से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • ई-मित्र पर आप ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज ले जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है
  • ध्यान रहे आप अपना आवेदन तभी करे जब आप शहरी क्षेत्र के निवासी है ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह योजना मान्य नही है
  • इस तरह आप आसानी से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • आपके ऑनलाइन आवेदन की जांच के पश्चात बैंक के अधिकारी,नगरीय निकाय के अधिकारी व जिला बेरोजगार कार्यालय के अधिकारी अगर आप ऋण के लिए पात्र हैं तो आपके आवेदन को अप्रूव कर देंगे उसके पश्चात बैंक द्वारा फिजिकल वेरिफिकेशन आदि की प्रोसेस कम्प्लीट करके आपको लोन वितरित कर दिया जाएगा

दोस्तो यह थी इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2021) का लाभ लेने की कम्प्लीट प्रोसेस आप ऊपर दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर आसानी से 50,000 ₹ का ऋण प्राप्त कर सकते है

महत्वपूर्ण लिंक (Important links)

  • Complete guidline for igsccy – click
  • Required affidavit pdf igsccy – click
  • Online apply – click
  • Join our whatsapp group – click
  • Join our telegram channle – click

2 thoughts on “Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2022,इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2022”

Leave a Comment